Saturday, March 10, 2018

Yeh Mausam Ka Jaadu – Hum Aapke Hain Koun

Movie: Hum Aapke Hain Koun
Year: 1994
Director: Sooraj Barjatya
Music: Raam Laxman
Lyrics:
Singers: Lata Mangeshkar, S.P. Balasubramaniam

Chorus
ठंडी ठंडी पुरवैया में उडती है चुनरिया, हे
धडके मोरा जियरा मा, बाली है उमरिया

Bala
दिल पे, नहीं काबू, कैसा, ये जादू

Lata
ये मौसम का जादू है मितवा
ना अब दिल पे काबू है मितवा
नैना जिसमे खो गए
दीवाने से हो गए
नज़ारा वो हरसू है मितवा
हो ये मौसम का जादू है मितवा

Chorus
शेहरी बाबु के संग प्रेम गोरी गोरी, हे
ऐसे लगे जैसे चंदा की चकोरी

Lata
फूलों कलियों की बहारें
चंचल ये हवाओं की पुकारें
हा, फूलों कलियों की बहारें
चंचल ये हवाओं की पुकारें
Bala
हमको ये इशारों में कहें हम
थमके यहाँ घड़ियाँ गुजारें
Lata
पेहले कभी तो ना हमसे
बतियाते थे ऐसे फुलवा
Bala
ये मौसम का जादू है मितवा (Lata मितवा)
ना अब दिल पे काबू है मितवा
नैना जिसमे खो गए
दीवाने से हो गए
नज़ारा वो हरसू है मितवा
हो ये मौसम का जादू है मितवा

Chorus
सच्ची सच्ची बोलना भेद ना छुपाना, हे
कौन डगर से आये कौन दिशा है जाना

Bala
इनको हम ले के चले हैं


अपने संग अपनी नगरिया
इनको हम ले के चले हैं
अपने संग अपनी नगरिया
Lata
है रे संग अनजाने का
उस पर अनजान डगरिया
Bala
फिर कैसे तुम दूर इतने
संग आ गयी मेरे गोरिया
Lata
ये मौसम का जादू है मितवा (Bala मितवा)
ना अब दिल पे काबू है मितवा
नैना जिसमे खो गए
दीवाने से हो गए
नज़ारा वो हरसू है मितवा
हो ये मौसम का जादू है मितवा
Bala
मितवा

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...