Monday, November 11, 2019

प्यार का सेटेलाइट Pyaar Ka Satellite Lyrics in Hindi

गाना: प्यार का सेटेलाइट
फिल्म: सॅटॅलाइट शंकर
गायक: रोचक कोहली फ़ीट अमित गुप्ता
गीतकार: कुमार
संगीतकार: रोचक कोहली


PYAAR KA SATELLITE LYRICS IN HINDI

हैपी सोहनेया क्यूँ सेड़ होनेया
तेरी स्माइल देख के यार असि ग्लाड होनेआ
लाइफ़ की गाड़ी का मैं यार ड्राइवर वे
छोड़ूँगा डेस्टिनेशन पे तू बैठ मुसाफ़िर वे
अपने हो या ग़ैर सभी को करता है इन्वाइट
मेरे प्यार का.. सेटेलाइट
प्यार का सेटेलाइट
प्यार का सेटेलाइट

सब खेले करेक्टर
सब में है एक ऐक्टर
चाँद पे कुर्सी डाल के
बैठ यार डायरेक्टर वे

सब खेले करेक्टर
सब में है एक ऐक्टर
चाँद पे कुर्सी डाल के
बैठ यार डायरेक्टर वे

उसके के ही इशारे
पे चलते हैं सारे
हिट प्लॉप करता है अपने
लाइफ का चैप्टर वे

नियत हो सच्ची तो
किस्मत से भी कर ले फाइट
मेरे प्यार का.. सेटेलाइट

कनेक्शन है जो दिल का
कहीं कहीं पे मिलता
एक लम्हे में १०० पल
की दे जाए खुशियाँ वे

कनेक्शन है जो दिल का
कहीं कहीं पे मिलता
एक लम्हे में १०० पल
की दे जाए खुशियाँ वे

सब को ही पता है
कोईरोये थे क्या करना है
पर समझे ना इमोशन
ये सेल्फिश दुनिया वे

रोंग भले हो कोई
कितना हर पल रहता राइट
मेरे प्यार का.. सेटेलाइट
मेरे प्यार का.. सेटेलाइट


No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...