Monday, November 4, 2019

सनेडो SANEDO Lyrics Hindi – Made In China Lyrics

गाना: सनेडो
फिल्म: मेड ईन चाइना
गायक: मिका सिंह, निखिता गांधी, बैनी दयाल
गीतकार: निरेन भट्ट, जिगर सरिया
संगीतकार: सचिन-जिगर

SANEDO LYRICS IN HINDI
हो चांदनी रात में
बात ही बात में
हाथ मेरे जो तेरे हाथ आए तो
पास आके जो सजना
मटका ले तू नयना
नटखट ख्वाहिशें होनी बने तो
दिल में रखे थे कब से सजा के
सच होंगे ओह बालम सपने मेरे वह
सनेडो सनेडो, सनेडो सनेडो
सनेडो सनेडो हाँ सारी रात सनेडो

बने जो, बने जो, बने जो, बने जो
बने जो, बने जो हाँ रानी मेरी बने जो
लाडला सनेडो, लाडला सनेडो
हे हे

के मेरे पिछले जनम का
पूण्य का फल तू हे ऐ ऐ
के मेरे पिछले जनम का
पुण्य का फल तू
अखु अहमदाबाद चल तुझे

अरे खादी न कपड़ा नू
बोरिंग सु शर्ट हु
तू शैतान माँ लग तुझे

दिल में रखे थे कब से सजा के
सच होंगे ओह बालम सपने मेरे वह
दिल में रखे थे कब से सजा के
सच होंगे ओह बालम सपने मेरे वह

सनेडो सनेडो, सनेडो सनेडो सनेडो
सनेडो सनेडो हाँ सारी रात सनेडो
बने जो, बने जो, बने जो, बने जो
बने जो, बने जो हाँ रानी मेरी बने जो
सनेडो सनेडो, सनेडो सनेडो
लाडला सनेडो, लाडला सनेडो

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...