Sunday, May 31, 2020

Me and U Hindi Lyrics – Gippy Grewal Lyrics मी एंड यू

Me and U Lyrics in Hindi, sung by Gippy Garewal. Me and U Punjabi song is written by Happy Raikoti and composed by Desi Crew.

Song Title: Me and U
Singer: Gippy Garewal
Lyrics: Happy Raikoti
Music: Desi Crew
Music Label: T-Series

Me and U Lyrics in Hindi

तुर्गीया जो छड़के यार नू
दिल विचों क़ड़ के यार नू
तुर्गीया जो छड़के यार नू
दिल विचों क़ड़ के यार नू
कड़ कड़ के नम्बर मेरा
लाउंदी ता ओवि होउ
लादगा नी चित जे मेरा
रोंदी ता ओवि होउ
लादगा नी चित जे मेरा
रोंदी ता ओवि होउ
लादगा नी चित जे मेरा

अकड़ दा मैं वी पक्का
बिनती ना हुंड़ी ओये
किन्ना चिर वाख रेह लूँगी
ओये छल्ले तो मूँदी ओये
किन्ना चिर वाख रेह लूँगी
ओये छल्ले तो मूँदी ओये
मिल लैए किसे तरीक़े
चोंदी ता ओवि होउ

लादगा नी चित जे मेरा
रोंदी ता ओवि होउ
लादगा नी चित जे मेरा
रोंदी ता ओवि होउ
लादगा नी चित जे मेरा

यारी साड़े दोहा दे ही
सीने घर कर गी ओये
हैपी रायकोट वाड़े दे
गीता दे वर्गी ओये
हैपी रायकोट वाड़े दे
गीता दे वर्गी ओये

फ़ोटो तेरी फ़ोन ते जिप्पी
लाउंदी ता ओवि होउ

लादगा नी चित जे मेरा
रोंदी ता ओवि होउ
लादगा नी चित जे मेरा
रोंदी ता ओवि होउ
लादगा नी चित जे मेरा

भावे हंस के भावे लड़ के
ओह कयी साल रही ऐ जट्ट दे
ओये सानू ता ओह नी भूल सके
जहदे इक वार मिले आ
ओह ता नाल रही आ जट्ट दे

 

नया भारत LYRICS IN HINDI Naya Bharat Lyrics Mayank Pawani

 Naya Bharat is A tribute to Frontline Workers in this Pandemic situation who have been serving the betterment of the Nation and for Survival of Mankind. The song is sung, composed and written by Mayank Pawani. The initiative is taken by Wasim Khatri.

"NAYA BHARAT" SONG INFO

Singer Mayank Pawani
Lyricist Mayank Pawani
Music Mayank Pawani
Director Sapsh0t
Music Label Wasim Khatri

NAYA BHARAT LYRICS IN HINDI FONT

नया भारत.. मेरा भारत!
मज़बूत ये.. उभरेगा
चार दिन का.. अंधेरा है
सवेरे सा.. ये चमकेगा

ख़ुदग़र्ज़ियाँ जो कुदरत से हमने की है
सज़ा इमारतें, हम क़ैदी है
आज़ादी की कीमत पता चली है
सोचो क्या क़िस्मत क़ैद जानवर की है

नया भारत, मेरा भारत
मन माहौल से साफ़ होगा
अपनाएँगे रतन देश के
दमदार और भी व्यापार होगा

सलाम है किसानो को
सफ़ेद वर्दी वालो को
पहुँचाए जो घर पे उजालों को
चौखट पे खड़े रखवालों को

नया भारत, मेरा भारत
सबसे ऊँचा तेरा मान होगा
नेता मेरा बेगरज़ है
तय देश मेरा आबाद होगा

NAYA BHARAT LYRICS IN ENGLISH FONT

Naya Bharat.. mera Bharat!
Mazboot ye.. ubharega
Chaar din ka.. andhera hai
Savere sa.. ye chamkega

Khudgarziyan jo kudrat se humne ki hai
Sazaa imaaratien, hum qaidi hai
Aazadi ki keemat pata chali hai
Socho kya kismat qaid jaanwar ki hai

Naya Bharat, mera Bharat
Mann mahol se saaf hoga
Apnaayenge ratan desh ke
Dumdaar aur bhi vyaapar hoga

Salaam hai kisaano ko
Safed wardi walo ko
Pahuchaaye jo ghar pe ujaalon ko
Chaukhat pe khade rakhwaalon ko

Naya Bharat, mera Bharat
Sabse ucha tera maan hoga
Neta mera begaraz hai
Tay desh mera aabaad hoga



Friday, May 29, 2020

मंगल मूरति मारुती नंदन mangal murati maruti nandan sakal amangal mool nikandan shree hanumat stuti

मंगल मूरति मारुती नंदन

सकल अमंगल मूल निकंदन

पवन तनय संतन हितकारी

हृदय विराजत अवध बिहारी

मात पिता गुरु गणपत शारद

शिवा समेत शभु सुक नारद

चरण बंदी बिनवौ सब काहू

देहु राम पद नेह निबाहू

बन्दहुँ राम लखन बैदेही

यह तुलसी के प्रमा सनेही

श्रेणी - हनुमान भजन

mangal moorati maarutee nandan
sakal amangal mool nikandan

pavan tanay santan hitakaaree
hrday viraajat avadh bihaaree

maat pita guru ganapat shaarad
shiva samet shabhu suk naarad

charan bandee binavau sab kaahoo
dehu raam pad neh nibaahoo

bandahun raam lakhan baidehee
yah tulasee ke prama sanehee

आमीन हिंदी लिरिक्स Aameen Lyrics in Hindi – Karan Sehmbi

Aameen lyrics in Hindi sung by Karan Sehmbi. This Punjabi song is written by Nirmaan and music comosed by Enzo, Nirmaan. Casting Karan Sehmbi, Heli Daruwala, Bhavya Sirohi (Child Artist).

Song Title: Aameen
Singer: Karan Sehmbi
Lyrics: Nirmaan
Music: Enzo, Nirmaan
Mix & Master: Aftab Khan
Music Label: Indie Music

आमीन हिंदी लिरिक्स Aameen Lyrics in Hindi

मेरे हिस्से की सारी बरकतें
और सारी नेमतें
उसके हिस्से में डाल दे
ए खुदा मुझे और कुछ ना दे
बस उसे मेरे हिस्से में डाल दे
आमीन..

आमीन.. आमीन..
आमीन.. आमीन..

जिवें चाहां मैं
चाहे कदे ओ मैनु
जिवें प्यार करां मैं
प्यार करे ओ मैनु

ओहने मरजानी ने हो जाना मेरी ओसे पल
जे ओहनु देखदे होये देख लवे ओ मैनु

अल्लाह आमीन कहा मैं
मंगी हर दुआ तों बाद
अल्लाह हाल बुरा ए आशिक़ दा
हो गये बर्बाद
ओहनु कर दे मेरी
कह रहा मैं तैनू

जिवें चाहां मैं
चाहे कदे ओ मैनु
जिवें प्यार करां मैं
प्यार करे ओ मैनु

जिवें चाहां मैं
चाहे कदे ओ मैनु
जिवें प्यार करां मैं
प्यार करे ओ मैनु

अमीन.. अमीन..
अमीन.. अमीन..

ओह मेरे तो नई मननि
ओहनु तू मनना ए
एस करके अल्लाह तैनू
अज मनौना ए
किन्ने रोजे बीत गये
मेरी ईद नहीं आई
मन जा अल्लाह
हूँड़ की मेथों हज करौना ए

अल्लाह आमीन कहा मैं
मंगी हर दुआ तों बाद
अल्लाह हाल बुरा ए आशिक़ दा
हो गये बर्बाद
हो गये बर्बाद
तेरे बिना मैं जा के
अर्ज़ करां हुन तैनू

जिवें चाहां मैं
चाहे कदे ओ मैनु
जिवें प्यार करां मैं
प्यार करे ओ मैनु

जिवें चाहां मैं
चाहे कदे ओ मैनु
जिवें प्यार करां मैं
प्यार करे ओ मैनु

हवाओं में है फ़िज़ाओं में है
वो तो हमारी निगाहों में है
उसके ख़यालों में हम तो नहीं
वो तो हमारी दुआओं में है

हवाओं में है फ़िज़ाओं में है
वो तो हमारी निगाहों में है
उसके ख़यालों में हम तो नहीं
वो तो हमारी दुआओं में है

रहमत कर, रहमत कर
थोड़ी सी रहमत कर
ज़हमत कर, ज़हमत कर
थोड़ी सी ज़हमत कर

दुबारा आके हे
दुबारा आके ना निर्माण सतावे तैनू

जिवें चाहां मैं
चाहे कदे ओ मैनु
जिवें प्यार करां मैं
प्यार करे ओ मैनु

जिवें चाहां मैं
चाहे कदे ओ मैनु
जिवें प्यार करां मैं
प्यार करे ओ मैनु

आमीन.. आमीन..
आमीन.. आमीन..
https://www.youtube.com/watch?v=qZh6sp-kbFE





Tuesday, May 26, 2020

Toxic – Badshah, Payal Dev Lyrics in Hindi टॉक्सिक बादशाह लिरिक्स हिंदी

Toxic Lyrics in Hindi, sung by Badshah, Payal Dev. This Toxic song is written by Badshah and composed by Payal Dev. Starring Sargun Mehta, Ravi Dubey, Badshah, Payal Dev.
Song Title: Toxic Lyrics
Singers: Badshah, Payal Dev
Lyrics: Badshah
Compose: Payal Dev
Label: Sony Music India

Toxic Lyrics in Hindi

जब तू नहीं था यहाँ तो गम नहीं था
आदत तेरी लगने तक सब कुछ सही था
आया तू ज़िन्दगी में बनके सितम सा
हाँ इक सितम सा

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म
ना ही तो जी सके ना ही मरे है हम
इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म
ना ही तो जी सके ना ही मरे है हम
इक तेरे प्यार ने

जिस दिन पहली बार देखा तुझको
कोसू उस दिन को मैं
क्यों लड़ते हो इसका जवाब दूँ
किन किन को मैं

आँखें चेहरे में धस गयी हैं
कोई रौनक नैइ लगता हूँ साइको
मिलता हूँ जिन जिनको मैं
छोटी छोटी बात पे लड़ने का मन करे
जिससे भी मिलूँ मैं झगड़ने का मन करे
रहती एक Anxiety सी चौबीस घंटे
मरने का मन करे
क्यों है इतनी गन्दगी
ना तुझको पता ना मुझको पता
कुछ तो बचा है क्या तेरे मेरे बीच में
तू ये मुझको बता

मैं तुझसे प्यार करना चाहता हूँ
पर और नहीं हो पा रहा
आँखें सूख गयी हैं मेरी
और नहीं रो पा रहा
चाहता हूँ के आंसू आएं
आने बंद हो गए हैं
तुझको जाते थे जो रस्ते
सारे बंद हो गए हैं

लड़ना भी मैं चाहता हूँ
खा के कहता हूँ कसम
इस बहाने अपने में कुछ
तो रहेगा कम से कम
तू भी मुझको गाली दे
मुझपे चिल्लाये मुझपे चीखे तू
लड़के घर से बाहर जाए
मैं आऊं तेरे पीछे
व्हाट्सप्प पे मुझको और मेरी
फॅमिली को ब्लॉक कर
मुझे गन्दी गन्दी बातें बोल
खुद को रूम में लॉक कर
मैं खड़खटा रहूं दरवाज़ा
और तू खोले ना

मैं खोलने को बोलता रहूं
और तू कुछ बोले ना
तूने ये किया तो मैं ये कर लूँगा
हम चिल्लाएं
दोनों को इक दूजे की फिर गलतियां हम गिनवाएं

थक कर फिर रोते रोते रोते दोनों सो जाएं
क्यों ना हम इक दूजे से फिर अनजाने हो जाएं
छोटी छोटी बातें अब अंदर से खाने लगी हैं
जान मेरी अब मेरे अंदर से जाने लगी है
दोनों में नेगेटिविटी हर दिन आने लगी है

पहले प्यार आया करता था
अब घिन आने लगी है
पहले प्यार आया करता था
अब घिन आने लगी है
पहले प्यार आया करता था
अब घिन आने लगी है

इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म
ना ही तो जी सके ना ही मरे है हम
इक तेरे प्यार ने ऐसे दिए ज़ख्म
ना ही तो जी सके ना ही मरे है हम
इक तेरे प्यार ने

नित दिन जियां मरां हिंदी गीत 
भाई भाई हिंदी गीत
दुजी वार प्यार 
तुझे पाने को 
जयतु जयतु भारतम् 
बैग लेके गुल्ल हिंदी लिरिक्स 
वजह हिंदी लिरिक्स Wajah – Rahul Jain Lyrics Hindi
गोविन्द बोलो गीत Govind Bolo Lyrics Hindi – Jubin Nautiyal


Jogan Song Lyrics in Hindi येह पिया तेरा रंग लगा है अंग अंग

Jogan Song Lyrics in Hindi 

Jogan” Song Info:
Album: Jogan
Singer(s): Zara Khan, Yasser Desai
Lyricist(s): Tanishk Bagchi
Composer(s): Tanishk Bagchi
Music Director(s): Tanishk Bagchi
Genre(s): Love
Music Label: © Zara Khan
Starring: Zara Khan, Yasser Desai
Release on: 20th May, 2020

येह पिया तेरा रंग
लगा है अंग अंग
मेरी ना अब मैं हुई हाँ हाँ
मैं चली तेरे संग

ना करना था मुझको मैं वो कर गयी
मैं दुनिया से तेरे लिए ही लड गयी
मैं सबसे पराई बन गयी
जग हसायी बन गयी
अब लागे ना कहीं भी मेरा मन

लागी रे लागी ऐसी लगन
पिया हुयी रे मगन
तेरी बन गयी मैं जोगन

लागी रे लागी ऐसी लगन
पिया हुयी रे मगन
तेरी बन गयी मैं जोगन

लागी रे लागी ऐसी लगन
पिया हुयी रे मगन
तेरी बन गयी मैं जोगन

क्यूँ दो जगह दो जिस्म
येह अलग से रहते है
एक दुझे के बिना क्यूँ
येह भटकते रहते है

अब जो मिले हैं फासले
येह मिट्ठ गये समझो
काम आए सहीं येह दूरियाँ
इसे ग़म नहीं समझो

येह बातें तेरी मुलाकातें तेरी
कुछ ऐसा असर कर गयी
मैं सबसे पराई बन गयी
जग हसाई बन गयी
अब लगे न काही भी मेरा मन

लागी रे लागी ऐसी लगन
पिया हुयी रे मगन
तेरी बन गयी मैं जोगन

लागी रे लागी ऐसी लगन
पिया हुयी रे मगन
तेरी बन गयी मैं जोगन

लागी रे लागी ऐसी लगन
पिया हुयी रे मगन
तेरी बन गयी मैं जोगन

लगन लागी है
लगी है लगन

तेरी बन गयी मैं जोगन.

Jogan Song Lyrics


Yeh piya tera rang
Laga hain ang ang
Meri na ab main huyi haan haan
Main chali tere sang

Na karna tha mujhko main wo kar gayi
Main duniya se tere liye hi lad gayi
Main sabse parayi ban gayi
Jag hasayi ban gayi
Ab laage na kahi bhi mera mann

Lagi re lagi aisi lagan
Piya hui re magan
Teri ban gayi main jogan

Lagi re lagi aisi lagan
Piya hui re magan
Teri ban gayi main jogan

Lagi re lagi aisi lagan
Piya hui re magan
Teri ban gayi main jogan

Kyun do jagah do jism
Yeh alag se rehte hain
Ek duje ke bina kyun
Yeh bhatakte rehte hain

Ab jo mile hain fasle
Yeh mitt gaye samjho
Kam ay sahi yeh dooriyan
Ise gham naheen samjho

Yeh baatein teri mulaqatein teri
Kuch aisa asar kar gayi
Main sabse parayi ban gayi
Jag hasai ban gayi
Ab lage na kahi bhi mera mann

Lagi re lagi aisi lagan
Piya hui re magan
Teri ban gayi main jogan

Lagi re lagi aisi lagan
Piya hui re magan
Teri ban gayi main jogan

Lagi re lagi aisi lagan
Piya hui re magan
Teri ban gayi main jogan

Lagan lagi hai
Lagi hai lagan….

Teri ban gayi main jogan.



Monday, May 25, 2020

नित दिन जियां मरां हिंदी गीत Nit Din Jiyan Maran Lyrics in Hindi – Meet Bros, Taposh

Nit Din Jiyan Maran Lyrics in Hindi sung by Meet Bros, Taposh. Lyrics written by Kumaar, music composed by Meet Bros. Starring Nargis Fakhri. Music Label Mb Music.

Song: Nit Din Jiyan Maran
Singer: Meet Bros, Taposh
Lyrics: Kumaar
Music: Meet Bros
Label: Mb Music

Nit Din Jiyan Maran Lyrics in Hindi

तेरियां मोहब्बता दे गम
रब जाने क्यूँ होते नहीं कम
हो तेरियां मोहब्बता दे गम
रब जाने क्यूँ होते नहीं कम
सूखे हंजुआं नाल अखियाँ भरा
हाय मैं नित दिन जियां मरां
मैं नित दिन जियां मरां
तेरे इश्क च जियां मरां
मैं की करां

मैं नित दिन जियां मरां
मैं नित दिन जियां मरां
तेरे इश्क च जियां मरां
ओ मैं की करां

मोमोरी इच रहंदे ओ दिन ओ पुराने
मेनू बेबी हुण ओ मुड़के नि आने
all night day गम मारदे
फेरे कदे औंगे ओ दिन प्यार वाले
अंख मेरी वेट नाल सीने विच पैन
पता नि कहंदे शहर वाली फड़ ली तू ट्रेन

all night day all night long
फेर कदो औंगे ओ दिन प्यार वाले

तेरियां उडीकां विच दिन मेरे लंगदे
रात वाले पल भी साथ तेरा मंगदे
तेरियां उडीकां विच दिन मेरे लंगदे
रात वाले पल भी साथ तेरा मंगदे

सीने विच रुकेया ऐ दम
कदो जाने बिरहा दे मौसम
हो सीने विच रुकेया ऐ दम
कदो जाने बिरहा दे मौसम

कल्लेपन तों मैं पल पल डरां
हाय मैं नित दिन जिया मरां
मैं नित दिन जियां मरां
तेरे इश्क च जियां मरां
मैं की करां

मैं नित दिन जियां मरां
मैं नित दिन जियां मरां
तेरे इश्क च जियां मरां
ओ मैं की करां




भाई भाई हिंदी गीत Bhai Bhai – Salman Khan Lyrics in Hindi

Bhai Bhai Lyrics in Hindi Bhai Bhai sung by Salman Khan, Ruhaan Arshad. The song is written by Salman Khan, Danish Sabri and music composed by Sajid Wajid. Starring Salman Khan.

Song: Bhai Bhai
Singers: Salman Khan, Ruhaan Arshad
Lyrics: Salman Khan, Danish Sabri
Music: Sajid Wajid

Bhai Bhai Lyrics in Hindi

यारों के हम तो यार हैं
सारे अपने ही त्यौहार हैं
यारों के हम तो यार हैं
सारे अपने ही त्यौहार हैं

कभी सुने हम अज़ान
कभी भजन गुन गुनाए

हिन्दू मुसलिम, हिन्दू मुसलिम
हिन्दू मुसलिम, हिन्दू मुसलिम
हिन्दू मुसलिम, हिन्दू मुसलिम भाई भाई
क्या बोलते मिया भाई

हिन्दू मुसलिम भाई भाई
क्या बोलते बहन भाई
हिन्दू मुसलिम भाई भाई
क्या बोलते हिन्दू भाई
हिन्दू मुसलिम भाई भाई
क्या बोलते नेता भाई

अरे जश्न का माहौल है
बजता नगाड़ा ढोल हैं
ईद पे दीवाली वाला डांस करेंगे

चल हाथ दे मेरे हाथ में
चलता जा मेरे साथ में
दुनिया को पीछे छोड़ के
हम आगे बढ़ेंगे

रमजान में है राम
दीवाली में हैं अली
रमजान में हैं राम
दीवाली में हैं अली
मैसेज यही पहुँचाना है
हमको गली गली

हिन्दू मुसलिम भाई भाई
क्या बोलते मिया भाई
हिन्दू मुसलिम भाई भाई
क्या बोलते बहन भाई

हिन्दू मुसलिम भाई भाई
क्या बोलते हिन्दू भाई
हिन्दू मुसलिम भाई भाई
क्या बोलते नेता भाई

वो क्या है न भाई
फर्क सिर्फ “को” और “की” का है
भगवान को मानते हैं
भगवान की नहीं मानते
अल्लाह को मानते
अल्लाह की नहीं मानते
जिनको मानना नहीं चाहिए भाई
उनकी क्यूँ मानते
I just don’t understand

प्यार से दुनिया जीतेंगे सारी
नफरतों से होती बिमारी
हाथ में हाथ मिला कर देखो
हम मिल कर जीतेंगे दुनिया सारी

लड़ने का तुम्हें शौक है
चल लड़ते हैं बड़ी शान से
चल लड़ते हैं रोज़गार पे
चल लड़ते हैं कारोबार पे
चल लड़ते हैं तालीम पे

20 20 में भी प्रॉब्लम है
रोटी कपड़ा और मकान
सबको बराबर हक मिलेगा
तभी बनेगा देश महान

रमजान में है राम
दीवाली में है अली
रमजान में है राम
दीवाली में हैं अली
मैसेज यही पहुँचाना है
हमको गली गली

हिन्दू मुसलिम सिख इसाई
सब अपने भाई भाई
हिन्दू मुसलिम सिख इसाई
सब अपने भाई भाई
हिन्दू मुसलिम सिख इसाई
सब अपने भाई भाई

हिन्दू मुसलिम भाई भाई
यही’च बोलती दुनिया भाई



Sunday, May 24, 2020

Lyrics of Dil Ki Tanhai Ko Aawaz Bana Lete Hai Lyrics in Hindi - दिल की तन्हाई को आवाज बना लेते है












दिल की तन्हाई को आवाज़ बना लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं -२
दिल की तन्हाई को आवाज़ बना लेते हैं
दर्द जब हद से गुज़रता है तो गा लेते हैं -२
हाँ गा लेते हैं उ.म -२

जीता था जिसके लिए Jeeta Tha Jiske Liye Lyrics in Hindi – Dilwale Kumar Sanu

 Jeeta Tha Jiske Liye Lyrics in Hindi – Dilwale Kumar Sanu जीता था जिसके लिए



 Jeeta Tha Jiske Liye Lyrics in Hindi – Dilwale Kumar Sanu जीता था जिसके लिए


Jeeta Tha Jiske Liye lyrics in Hindi from movie Dilwale (1994) sung by Kumar Sanu and Alka Yagnik. Ek Aisi Ladki Thi song is written by Sameer and music composed by Nadeem-Shravan. The song is picturised on Ajay Devgan, Raveena Tandon and Sunil Shetty.

Song Title: Jeeta Tha Jiske Liye Lyrics
Movie: Dilwale (1994)
Singers: Kumar Sanu & Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem-Shravan
Music label: Shemaroo

Jeeta Tha Jiske Liye Lyrics in Hindi
हो हो हो हो हो…
ओ हो हो… आ हा आ आ…
जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था
जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था

इक ऐसी लडकी थी, जिसे मैं प्यार करता था
इक ऐसी लडकी थी, जिसे मैं प्यार करता था

जीता था जिसके लिए जिसके लिए मरता था
इक ऐसी लडकी थी, जिसे मैं प्यार करता था

कितनी मुहब्बत है मेरे दिल में, कैसे दिखाऊँ उसे
कैसे दिखाऊँ उसे…
दीवानगी ने पागल किया है, कैसे बताऊँ उसे
कैसे बताऊँ उसे…
मिटाने से भी ना मिटेगी मेरी दास्ताँ

इक ऐसी लडकी थी, जिसे मैं प्यार करता था
इक ऐसी लडकी थी, जिसे मैं प्यार करता था

दोस्त, तुम भी गाओ ना, तुम्हारी आवाज़ मुझे कुछ
याद दिलाती है,गाओ ना

हो हो हो हो हो आ आ आ…
मेरी नज़र में, मेरे जिगर में, तस्वीर है यार की
तस्वीर है यार की…
मेरी ख़ुशी क्या, ये ज़िन्दगी क्या, सौगात है प्यार की
सौगात है प्यार की…
उसी के लिए है मेरे तो, ये दोनों जहां

इक ऐसा लड़का था, जिसे मैं प्यार करती थी
इक ऐसा लड़का था, जिसे मैं प्यार करती थी

जीती थी जिसके लिए जिसके लिए मरती थी
इक ऐसा लड़का था, जिसे मैं प्यार करती थी

लगता है तुमने भी प्यार किया था
कहीं, कहीं तुमने, सपना की तरह धोखा तो नहीं दिया

जां से भी ज्यादा, चाहा था जिसको, उसने ही धोखा दिया
उसने ही धोखा दिया…
नादान थी जो कुछ भी न समझी, चाहत को रुसवा किया
चाहत को रुसवा किया…
बना के उसी ने उजाड़ा, मेरा आशियाँ

वो कैसी लड़की थी, जिसे तू प्यार करता था
इक ऐसी लडकी थी, जिसे मैं प्यार करता था

जीती थी जिसके लिए जिसके लिए मरती थी
इक ऐसा लड़का था, जिसे मैं प्यार करती थी

इक ऐसा लड़का है, जिसे मैं प्यार





दुजी वार प्यार Duji Vaar Pyar Lyrics in Hindi – Sunanda Sharma

Duji Vaar Pyar Lyrics in Hindi (दुजी वार प्यार) sung by Sunanda Sharma. This Punjabi song is written by Jaani and composed by Avvy Sra & Sukhe E. Video featuring Mohit Hiranandani & Sunanda Sharma. Music label Mad 4 Music.

गाना: दुजी वार प्यार
गायक: सुनंदा शर्मा
गीतकार: जानी
संगीतकार: सूखे अव्वी सरा

Duji Vaar Pyar Lyrics in Hindi

ओ मेरा पहला तू सी तू ऐ जानदा
सानू कठेया नू होगे किन्ने साल
ओ मेरा पहला तू सी तू ऐ जानदा
सानू कठेया नू होगे किन्ने साल
मेनू दुजी वारी प्यार होय सोहनेया
दुजी वार वी होया ऐ तेरे नाल
हो मेनू दुजी वारी प्यार होया सोहनेया
दुजी वार वी होया ऐ तेरे नाल
हाए वे दूजी वार वी होया ऐ तेरे नाल
हाए वे दूजी वार वी होया ऐ तेरे

मैं किसे होर वाल वेखां दिल करे ना
हाथ मेरा होर कोई हाथ फ़डे ना
किसे होर वाल वेखा दिल करे ना
हाथ मेरा होर कोई हाथ फ़डे ना
ग़ल्लां मेरिया हे चक गाने लिखदे
आ लोकी कहंदे जानी लिखदे कमाल

मेनू दुजी वारी प्यार होय सोहनेया
दुजी वार वी होया ऐ तेरे नाल
हो मेनू दुजी वारी प्यार होया सोहनेया
दुजी वार वी होया ऐ तेरे नाल

मैं तेनू सपने’च वी नी छड़ सक़दी
मेठों मारके वी होना नई ऐ पाप वे
जे पता करना मैं प्यार किन्ना करदी
तू समूँदरा नू जाके लई नाप वे

मैं तेनू सपने’च वी नी छड़ सक़दी
मेठों मारके वी होना नई ऐ पाप वे
जे पता करना मैं प्यार किन्ना करदी
तू समूँदरा नू जाके लई नाप वे

बेसुरी तेरा बिना मेरी ज़िंदगी
ना कोई ले ते ना कोई ताल

मेनू दुजी वारी प्यार होय सोहनेया
दुजी वार वी होया ऐ तेरे नाल
हो मेनू दुजी वारी प्यार होया सोहनेया
दुजी वार वी होया ऐ तेरे नाल

तेरा नाम मैं लिख्या मेरी बाँह ते
मेरे कमरे’च तेरी तवीर वे

तेरा नाम मैं लिख्या मेरी बाँह ते
मेरे कमरे’च तेरी तवीर वे

तेरे लयी मैं दुआवा ईदा मंगदी
मेरे कोड़ो परेसां होगे पीर वे
तेरे लायी मैं दुआवा ईदा मंगदी
मेरे कोड़ो परेसां होगे पीर वे

जोदों हूंदा तू नाराज़ चना मेरेया
अस्सी हथां उत्ते दिवे लयिए ऐ बाल
अस्सी हथां उत्ते दिवे लयिए ऐ बाल

हो मेनू दुजी वारी प्यार होय सोहनेया
दुजी वार वी होया ऐ तेरे नाल
हो मेनू दुजी वारी प्यार होया सोहनेया
दुजी वार वी होया ऐ तेरे नाल






तुझे पाने को Tujhe Paane Ko Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal, Neeti Mohan


Tujhe Paane Ko Lyrics in Hindi (तुझे पाने को दिल करे) sung by Jubin Nautiyal, Neeti Mohan. The song is written by Manoj Muntashir, music by Abhijit Vaghani. Starring Shalin Bhanot, Priyanka Agrawal. Music Label T-Series.

गाना: तुझे पाने को
गायक: जुबिन नौटियाल, नीति मोहन
गीतकार: मनोज मुन्तशिर
संगीतकार: अभिजीत वघानी

Tujhe Paane Ko Lyrics in Hindi

तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे
तुझे छूने को दिल करे
तुझे पाने को दिल करे
तेरी लहर में बेफिक्र
तेरी लहर में बेफिक्र
डूब जाने को दिल करे
पास आ, आ भी जा

बाहों में तेरी
मैं जल रही हूँ
सारे दीये हैं बुझे
यह ख्वाब है तो
इस ख्वाब से न
कोई जगा दे मुझे
कोई जगा दे मुझे

यह जो है नशा इश्क़ में
अजमाने को दिल करे
आँखों में जो नींद है
वह उड़ाने को दिल करे

तेरी लहर में बेफिक्र
तेरी लहर में बेफिक्र
डूब जाने को दिल करे
पास आ, आ भी जा


जयतु जयतु भारतम् Jayatu Jayatu Bharatam Lyrics Hindi

Jayatu Jayatu Bharatam Lyrics in Hindi. This song is a tribute to India’s ever-lasting spirit dedicated to the idea of world peace and unity sung by 211 singers, including Asha Bhosle, SP Balasubramanian, Shankar Mahadevan, Sonu Nigam, Kailash Kher, Kumar Sanu, Shaan, Alka Yagnik, Kavita Krishnamurthi, Anuradha Paudawal etc. The song is written by Prasoon Joshi and music composed by Shankar Mahadevan. The song is presented by Indian Singers Rights Association (ISRA). Concept and execution by Srinivas Doraiswamy, Sonu Nigam and Sanjay Tandon.

Song: Jayatu Jayatu Bharatam
Singer: Various Artists
Lyrics: Prasoon Joshi
Music: Shankar Mahadevan
Music label: Icici Bank

Jayatu Jayatu Bharatam Lyrics in Hindi

आ.. आ..
जयतु जयतु भारतम्
जयतु जयतु भारतम्

विश्व प्रेम की ओढ़ चदरिया
जागा हुआ भारत है ये
आ..


विश्व प्रेम की ओढ़ चदरिया
विश्व प्रेम की ओढ़ चदरिया
सच्चे सुर में गाता है

एक सुरीली आशा ले कर
सूरज नए उगाता है

आ..
विश्व प्रेमेर चदोर धेके
सोत्ये सुरे गान गाये..

विश्व प्रेम की ओढ़ चदरिया सच्चे सुर में गाता है
एक सुरीली आशा ले कर, सूरज नए उगाता है
विश्व प्रेम की ओढ़ चदरिया सच्चे सुर में गाता है
एक सुरीली आशा ले कर, सूरज नए उगाता है

जागा हुआ भारत है ये
जागा हुआ भारत है ये
जागा हुआ भारत है ये
जागा हुआ भारत है ये

जयतु जयतु भारतम्
जयतु जयतु भारतम्

वसुधैव कुटुम्बकम्
जयतु जयतु भारतम्

जयतु जयतु भारतम्
वसुधैव कुटुम्बकम्

खोलेंगे.. नयी राहें
लिख देंगे.. आशाएँ

श्वास मेरी प्राण मेरा, तू ही मेरा मन

बस तू ही है प्रेम मेरा, पहला और प्रथम

श्वास मेरी प्राण मेरा, तू ही मेरा मन

बस तू ही है प्रेम मेरा, पहला और प्रथम

सुर अनेक स्वर अनेक, एक है धड़कन

शब्द सारे भाव सारे, हैं तुझे अर्पण

सुर अनेक स्वर अनेक, एक है धड़कन

शब्द सारे भाव सारे, हैं तुझे अर्पण

प्रेम का मृदंग, रंग एकता का तू

युग युगों से, एक छंद साधना का तू

प्रेम का मृदंग, रंग एकता का तू

युग युगों से, एक छंद साधना का तू

तेरी शान तू महान, ज्योति तू किरण

पवन पवन, गगन गगन, करे तुझे नमन

तेरी शान तू महान, ज्योति तू किरण

पवन पवन, गगन गगन, करे तुझे नमन

जागा हुआ भारत है ये
जागा हुआ भारत है ये
जागा हुआ भारत है ये
जागा हुआ भारत है ये

जयतु जयतु भारतम्
जयतु जयतु भारतम्

वसुधैव कुटुम्बकम्
जयतु जयतु भारतम्

खोलेंगे.. नयी राहें
लिख देंगे.. आशाएँ

तमसो मा ज्योतिर्गमय, अन्धकार को जीते मन
यही प्रार्थना करता भारत, विजयी भव मानव जीवन

विश्व प्रेम की ओढ़ चदरिया
विश्व प्रेम की ओढ़ चदरिया

जयतु जयतु भारतम्
जयतु जयतु भारतम्
वसुधैव कुटुम्बकम्
जयतु जयतु भारतम्

खोलेंगे.. नयी राहें
लिख देंगे.. आशाएँ


Saturday, May 23, 2020

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain



आ लौट के आजा हनुमान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं।

जानकी के बसे तुममे प्राण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥



लंका जला के सब को हरा के तुम्ही खबर सिया की लाये।

पर्वत उठा के संजीवन ला के तुमने लखन जी बचाए।

हे बजरंगी बलवान, तुम्हे हम याद दिलाते हैं॥



पहले था रावण एक ही धरा पे, जिसको प्रभु ने संघारा।

तुमने सवारे थे काज सारे, प्रभु को दिया था सहारा।

जग में हे वीर सुजान भी तेरे गुण गाते हैं॥



है धरम संकट में धर्म फिर से, अब खेल कलयुग ने खेले।

हैं लाखों रावण अब तो यहाँ पे, कब तक लड़े प्रभु अकेले।

जरा देख लगा के ध्यान, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥



है राम जी बिन तेरे अधूरे, अनजानी माँ के प्यारे।

भक्तो के सपने करने को पूरे, आजा पवन के दुलारे।

करने जग का कल्याण, तुम्हे श्री राम बुलाते हैं॥

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

teri murli ki dhun sunne main barsane se aayi hun

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ ।
मैं बरसाने से आयी हूँ, मैं वृषभानु की जाई हूँ ॥
अरे रसिया, ओ मन वासिय, मैं इतनी दूर से आयी हूँ ॥

सुना है श्याम मनमोहन, के माखन खूब चुराते हो ।
उन्हें माखन खिलने को मैं मटकी साथ लायी हूँ ॥

सुना है श्याम मनमोहन, के गौएँ खूब चरते हो ।
तेरे गौएँ चराने को मैं ग्वाले साथ लायी हूँ ॥

सुना है श्याम मनमोहन, के कृपा खूब करते हो ।
तेरी कृपा मैं पाने को तेरे दरबार आयी हूँ ॥
श्रेणीकृष्ण भजन

यह तो प्रेम की बात है उधो yeh to prem ki baat hai udho bandagi tere bas ki nahi hai

यह तो प्रेम की बात है उधो,
बंदगी तेरे बस की नहीं है।
यहाँ सर देके होते सौदे,
आशकी इतनी सस्ती नहीं है॥

प्रेम वालों ने कब वक्त पूछा,
उनकी पूजा में सुन ले ए उधो।
यहाँ दम दम में होती है पूजा,
सर झुकाने की फुर्सत नहीं है॥

जो असल में हैं मस्ती में डूबे,
उन्हें क्या परवाह ज़िन्दगी की।
जो उतरती है चढ़ती है मस्ती,
वो हकीकत में मस्ती नहीं है॥

जिसकी नजरो में है श्याम प्यारे,
वो तो रहते हैं जग से न्यारे।
जिसकी नज़रों में मोहन समाये,
वो नज़र फिर तरसती नहीं है॥

दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में deewana tera aaya baba teri shirdi me

है अजब तरह का सामान तेरी शिर्डी में,
आता हिन्दू है मुस्लमान तेरी शिर्डी में।
आए जितने भी परेशान तेरी शिर्डी में,
काम सबके हुए आसान तेरी शिर्डी में॥

दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में।
नज़राना दिल का लाया बाबा तेरी शिर्डी में।

मिल मुझको मेरे बाबा, भरनी तुम्हे पड़ेगी,
झोली मैं खाली लाया बाबा तेरी शिर्डी में॥

मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया,
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया॥

यूँ तो हज़ारो मंजर देखने हैं हसीं मेने,
दिल तो सकूँ पाया, बाबा तेरी शिर्डी में॥

शिर्डी को छोड़ कर मैं कहीं और कैसे जाऊं,
सब कुछ तो यहीं पाया, बाबा तेरी शिर्डी में॥

वो हो राम कृष्ण विष्णु या हो शेरों वाली मैया,
मुझे तू ही नज़र आया सब में, बाबा तेरी शिर्डी में॥

ना ‘हयात’ भूल पाया तेरी शिर्डी का वो मंज़र,
भगवान नज़र आया बाबा तेरी शिर्डी में॥

श्रेणी साईं भजन

गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना gurudev daya karke mujhko apna lena

मैं शरण पड़ा तेरी चरणों में जगह देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना।

करूणानिधि नाम तेरा, करुन दिखलाओ तुम,
सोये हुए भाग्यो को, हे नाथ जगाओ तुम।
मेरी नाव भवर डोले इसे पार लगा देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना॥

जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा।
जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा॥

तुम सुख के सागर हो, निर्धन के सहारे हो,
इस तन में समाये हो, मुझे प्राणों से प्यारे हो।
नित्त माला जपूँ तेरी, नहीं दिल से भुला देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना॥

पापी हूँ या कपटी हूँ, जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
घर बार छोड़ कर मैं जीवन से खेला हूँ।
दुःख का मार हूँ मैं, मेरा दुखड़ा मिटा देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना॥

मैं सब का सेवक हूँ, तेरे चरणों का चेरा हूँ,
नहीं नाथ भुलाना मुझे, इसे जग में अकेला हूँ।
तेरे दर का भिखारी हूँ, मेरे दोष मिटा देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना॥

इन चरनन की पाऊं सेवा,
जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा।

श्रेणी गुरुदेव भजन

निर्धन के घर भी आ जाना labhi fursat ho to jagdambe nirdhan ke ghar bhi aa jaana

कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे, निर्धन के घर भी आ जाना |
जो रूखा सूखा दिया हमें, कभी उस का भोग लगा जाना ||

ना छत्र  बना सका सोने का, ना चुनरी घर मेरे टारों जड़ी |
ना पेडे बर्फी मेवा है माँ, बस श्रद्धा है नैन बिछाए खड़े ||
इस श्रद्धा की रख लो लाज हे माँ, इस विनती को ना ठुकरा जाना |
जो रूखा सूखा दिया हमें, कभी उस का भोग लगा जाना ||

जिस घर के दिए मे तेल नहीं, वहां जोत जगाओं कैसे |
मेरा खुद ही बिशोना डरती माँ, तेरी चोंकी लगाऊं मै कैसे ||
जहाँ मै बैठा वही बैठ के माँ, बच्चों का दिल बहला जाना |
जो रूखा सूखा दिया हमें, कभी उस का भोग लगा जाना ||

तू भाग्य बनाने वाली है, माँ मै तकदीर का मारा हूँ |
हे दाती संभाल भिकारी को, आखिर तेरी आँख का तारा हूँ ||
मै दोषी तू निर्दोष है माँ, मेरे दोषों को तूं भुला जाना |
जो रूखा सूखा दिया हमें, कभी उस का भोग लगा जाना ||

श्रेणी दुर्गा भजन

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो tumhi ho mata pita tumhi ho

तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो।
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥

तुम्ही हो साथी तुम्ही सहारे,
कोई ना अपने सिवा तुम्हारे।
तुम्ही हो नईया, तुम्ही खिवईया,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥

जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं।
दया की दृष्टि सदा ही रखना,
तुम्ही हो बंधू सखा तुम्ही हो॥

श्रेणी विविध भजन

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं kabhi pyase ko pani pilaya nahi baad amrit pilane se kya faida

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा ।
कभी गिरते हुए को उठाया नहीं, बाद आंसू बहाने से क्या फ़ायदा ॥

मैं तो मंदिर गया, पूजा आरती की, पूजा करते हुए यह ख़याल आ गया ।
कभी माँ बाप की सेवा की ही नहीं, सिर्फ पूजा के करने से क्या फ़ायदा ॥

मैं तो सतसंग गया, गुरु वाणी सुनी, गुरु वाणी को सुन कर ख्याल आ गया ।
जनम मानव का ले के दया ना करी, फिर मानव कहलाने से क्या फ़ायदा ॥

मैंने दान किया मैंने जप तप किया दान करते हुए यह ख्याल आ गया ।
कभी भूखे को भोजन खिलाया नहीं दान लाखों का करने से क्या फ़ायदा ॥

गंगा नहाने हरिद्वार काशी गया, गंगा नहाते ही मन में  ख्याल आ गया ।
तन को धोया मनर मन को धोया नहीं फिर गंगा नहाने से क्या फ़ायदा ॥

मैंने वेद पढ़े मैंने शास्त्र पढ़े, शास्त्र पढते हुए यह ख़याल आ गया ।
मैंने ज्ञान किसी को बांटा नहीं, फिर ग्यानी कहलाने से क्या फ़ायदा ॥

माँ पिता के ही चरणों में ही चारो धाम है, आजा आजा यही मुक्ति का धाम है ।
पिता माता की सेवा की ही नहीं फिर तीर्थों में जाने का क्या फ़ायदा ॥
श्रेणी विविध भजन

मोहन से दिल क्यूँ लगाया है यह मैं जानू या वो जाने

mohan se dil kyun lagaya hai yeh main jaanu ya vo jaane

मोहन से दिल क्यूँ लगाया है, यह मैं जानू या वो जाने ।
छलिया से दिल क्यूँ लगाया है, यह मैं जानू या वो जाने ॥

हर बात निराली है उसकी, कर बात में है इक टेडापन  ।
टेड़े पर दिल क्यूँ आया है, यह मैं जानू या वो जाने ॥

जितना दिल ने तुझे याद किया, उतना जग ने बदनाम किया ।
बदनामी का फल क्या पाया हैं, यह मैं जानू या वो जाने ॥

तेरे दिल ने दिल दीवाना किया, मुझे इस जग से बेगाना किया ।
मैंने क्या खोया क्या पाया हैं, यह मैं जानू या वो जाने ॥

मिलता भी है वो मिलता भी नहीं, नजरो से मेरी हटता भी नहीं ।
यह कैसा जादू चलाया है, यह मैं जानू या वो जाने ॥

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी angna padharo maharani mori sharda bhawani

अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी
शारदा भवानी मोरी शारदा भवानी
करदो कृपा महारानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो...

ऊँची पहाड़िया पे मंदिर बनो है
मंदिर में मैया को आसान लगो है
सान पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो...

रोगी को काया दे निर्धन को माया
बांझन पे किरपा ललन घर आया
मैया बड़ी वरदानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो...

मैहर में ढूंढी डोंगरगढ़ में ढूंढी
कलकत्ता कटरा जालंधर में ढूंढी
विजरघवगध में दिखानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो...

मैहर को देखो या विजयराघवगढ़ को
एकै दिखे मोरी मैया के मढ़ को
महिमा तुम्हारी नहीं जानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो...

मैया को भार सम्भाले रे पंडा
हाथो में जिनके भवानी को झंडा
झंडा पे बैठी महारानी मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो...

महिमा तुम्हारी भगत जो भी गाए
मोनी भी मैया में दर्शन को आए
करदो मधुर मोरी वाणी हो मोरी शारदा भवानी
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी



श्रेणी दुर्गा भजन

शंकर मेरा प्यारा shankar mera pyara shiv bhajan with lyrics

शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा ।
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे, शिव शंकर की मूरत ला दे,
मूरत ऐसी जिस के सर से निकले गंगा धरा ॥

माँ री माँ वो डमरू वाला, तन पे पहने मृग की छाला ।
रात मेरे सपनो में आया, आ के मुझ को गले लगाया ।
गले लगा कर मुझ से बोला, मैं हूँ तेरा रखवाला ॥

माँ री माँ वो मेरा स्वामी, मैं उस के पट की अनुगामी ।
वो मेरा है तारण हारा, उस से मेरा जग उजारा ।
है प्रभु मेरा अन्तर्यामी, सब का है वो रखवाला ॥
श्रेणीशिव भजन

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ hey sharde maa hey sharde maa

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ
हे शारदे माँ..

तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे
हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे

हम है अकेले, हम है अधूरे
तेरी शरण हम, हमें प्यार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

मुनियों ने समझी, गुनियों ने जानी
वेदोंकी भाषा, पुराणों की बानी

हम भी तो समझे, हम भी तो जाने
विद्या का हमको अधिकार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

तू श्वेतवर्णी, कमल पर विराजे
हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे

मनसे हमारे मिटाके अँधेरे,
हमको उजालों का संसार दे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तारदे माँ

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
श्रेणीदुर्गा भजन

बांके बिहारी की देख छटा banke bihari ki dekh chata mero man hai gayo lata pata gaurav krishna goswami

बांके बिहारी की देख छटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।

कब से खोजूं बनवारी को,
बनवारी को, गिरिधारी को।
कोई बता दे उसका पता,
मेरो मन है गयो लटा पटा॥

मोर मुकुट श्यामल तन धारी,
कर मुरली अधरन सजी प्यारी।
कमर में बांदे पीला पटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा॥

पनिया भरन यमुना तट आई,
बीच में मिल गए कृष्ण कन्हाई।
फोर दियो पानी को घटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा॥

टेडी नज़रें लत घुंघराली,
मार रही मेरे दिल पे कटारी।
और श्याम वरन जैसे कारी घटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा॥

मिलते हैं उसे बांके बिहारी,
बांके बिहारी, सनेह बिहारी।
राधे राधे जिस ने रटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा॥

मेरी लगी श्याम संग प्रीत meri lagi shyam sang preet duniya kya jaane

मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-
क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-

छवि लगी मन श्याम की जब से २-
भई बावरी मैं तो तब से २-
बाँधी प्रेम की डोर मोहन से २-
नाता तोड़ा मैंने जग से २-
ये कैसी पागल प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
ये कैसी निगोड़ी प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-

क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-

मोहन की सुन्दर सूरतिया २-
मन में बस गयी मोहनी मूरतिया २-
जब से ओढ़ी शाम चुनरिया २-
लोग कहे मैं भई बावरिया २-
मैंने छोड़ी जग की रीत ये दुनिया क्या जाने २-

क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-

हर दम अब तो रहूँ मस्तानी २-
लोक लाज दीनी बिसरानी २-
रूप राशि अंग अंग समानी २-
हे रत हे रत रहूँ दीवानी २-
मई तो गाऊँ ख़ुशी के गीत ये दुनिया क्या जाने २-

क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-

मोहन ने ऐसी बंसी बजायी २-
सब ने अपनी सुध बिसरायी २-
गोप गोपिया भागी आई २-
लोक लाज कुछ काम न आई २-
फिर बाज उठा संगीत ये दुनिया क्या जाने २-

क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-

भूल गयी कही आना जाना २-
जग सारा लागे बेगाना २-
अब तो केवल शाम सुहाना २-
रूठ जाये तो उन्हें मनाना २-
अब होगी प्यार की जीत ये दुनिया क्या जाने २-

क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-

हम प्रेम नगर की बंजारन २-
जप तप और साधन क्या जाने २-
हम शाम के नाम की दीवानी २-
नित नेम के बंधन क्या जाने २-
हम बृज की भोली गंवारनिया २-
ब्रह्म ज्ञान की उलझन क्या जाने २-
ये प्रेम की बाते है उद्धव २-
कोई क्या समझे कोई क्या जाने २-
मेरे और मोहन की बातें २-
या मै जानू या वो जाने २-

क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-

शाम तन शाम मन शाम हैं हमारो धन २-
आठो याम पूछो हमें शाम ही सो काम हैं २-
शाम हिये शाम पिए शाम बिन नाही जिए २-
आंधें की सी लाकडी आधार शाम नाम है २-
शाम गति शाम मति शाम ही हैं प्राणपति २-
शाम सुख दायी सो भलाई आठो याम हैं २-
उद्धव तुम भये बवरे पाथी ले के आये दोड़े २-
हम योग कहा राखे यहाँ रोम रोम शाम है २-

क्या जाने कोई क्या जाने २-
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने २-
मुझे मिल गया मन का मीत ये दुनिया क्या जाने २-

राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली raam naam ke heere moti main bikhraaun gali gali

राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊं गली गली ।
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली ॥

दोलत के दीवानों सुन लो एक दिन ऐसा आएगा,
धन योवन और रूप खजाना येही धरा रह जाएगा ।
सुन्दर काया माटी होगी, चर्चा होगी गली गली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली ॥

प्यारे मित्र सगे सम्बंधी इक दिन तुझे भुलायेंगे,
कल तक अपना जो कहते अग्नि पर तुझे सुलायेंगे ।
जगत सराय दो दिन की है, आखिर होगी चला चली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली ॥

क्यूँ करता है तेरी मेरी, छोड़ दे अभिमान को,
झूठे धंदे छोड़ दे बन्दे जप ले हरी के नाम को ।
दो दिन का यह चमन खिला है, फिर मुरझाये कलि कलि,
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली ॥

जिस जिस ने यह हीरे लुटे, वो तो मला माला हुए,
दुनिया के जो बने पुजारी, आखिर वो कंगाल हुए ।
धन दौलत और माया वालो, मैं समझाऊं गली गली,
ले लो रे कोई राम का प्यारा, शोर मचाऊं गली गली ॥
श्रेणीराम भजन

छम छम नाचे वीर हनुमान cham cham nache dekho veer hanumana

दोहा :
भकत बड़े बलवान तुम्ही हो, सालासर हनुमान तुम्ही हो ।
आया हूँ मैं दर पे, तुझको आज पुकारा ।
पावो में घुंघरू बाँध के नाचे, मेरा बजरंग प्यारा ॥

छम छम नाचे देखो वीर हनुमना ।
कहेते है लोग इसे राम का दीवाना ॥

पाँवो मे घुंगूरू बाँध के नाचे ,
रामजी का नाम इन्हे बड़ा प्यारा लागे ।
राम ने भी देखो इसे खूब पहचाना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमना ॥

जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का,
लगता है पहेरा वहाँ वीर हनुमान का ।
राम के चरण मे है इनका टिकना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमना ॥

नाच नाच प्रभु श्री राम को रिझवे,
‘बनवारी’ रात दिन नाचता ही जाए ।
भक्तो मे भक्त बड़ा, दुनिया ने माना,
छम छम नाचे देखो वीर हनुमना ॥
श्रेणीहनुमान भजन

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरा वालिये

tune mujhe bulaya shera waaliye main aaya main aaya shera waaliye
साँची ज्योतो वाली माता,
तेरी जय जय कार।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये॥

सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये॥

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये॥

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये॥
श्रेणीदुर्गा भजन

मेरे लाडले गणेश mere laadle ganesh pyare pyare

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे

तेरी काया कंचन कंचन, किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सूंड सुंडाली मूरत, तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा
तेरी महिमा अपरम्पार, तुझको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस बरसा जाना - आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे

प्रभु भजन तुम्हारे गाएं सबसे पहले हम तुमको मनाएं
धुप दीपो की ज्योति जलाएं, मन मंदिर मे झांकी सजाएं
मेरे भोले भगवान, दे दो भक्ति का दान
प्रभु नैया पार लगा जाना -  आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे

मेरे विधन विनाशक देवा, सबसे पहले करें तेरी सेवा
सारे जग मे आनंद छाया, बोलो जय जय गजानंद देवा
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार
घुंघरू की खनक खनक जाना - आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
श्रेणीगणेश भजन

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye

जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए।

चाहे बेटा कितना प्यारा हो, उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए।
चाहे बेटी कितनी लाडली हो, घर घर ने घुमाना ना चाहिए॥

जिस माँ ने हम को जनम दिया, दिल उसका दुखाना ना चाहिए।
जिस पिता ने हम को पाला है, उसे कभी रुलाना ना चाहिए॥

चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो, उसे भेद बताना ना चाहिए।
चाहे मैया कितनी बैरी हो, उसे राज़ छुपाना ना चाहिए॥

फूलों में सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी phoolon me saj rahen hain shree varindavan bihari krishna bhajan

फूलों में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी।
और संग में सज रही है वृषभानु की दुलारी॥

टेडा सा मुकुट सर पर रखा है किस अदा से,
करुना बरस रही है, करुना भरी निगाह से।
बिन मोल बिक गयी हूँ, जब से छबि निहारी॥

बहिया गले में डाले जब दोनों मुस्कुराते,
सब को ही प्यारे लगते, सब के ही मन को भाते।
इन दोनों पे मैं सदके, इन दोनों पे मैं वारी॥

श्रृंगार तेरा प्यारे, शोभा कहूँ क्या उसकी,
इत पे गुलाबी पटका, उत पे गुलाबी साडी॥

नीलम से सोहे मोहन, स्वर्णिम सी सोहे राधा।
इत नन्द का है छोरा, उत भानु की दुलारी॥

चुन चुन के कालिया जिसने बंगला तेरा बनाया,
दिव्या आभूषणों से जिसने तुझे सजाया,
उन हाथों पे मैं सदके, उन हाथों पे मैं वारी॥

मेरे घर के आगे साईनाथ mere ghar ke aage sainaath tera mandir ban jaye

मेरे घर के आगे साईनाथ तेरा मन्दिर बन जाए
जब खिड़की खोलूँ तो तेरा दर्शन हो जाए

जब आरती हो तेरी मुझे घंटी सुनाई दे
मुझे रोज़ सवेरे साईनाथ तेरी सूरत दिखाई दे
जब भजन करे मिलकर रास कानों में घुलजाये
जब खिड़की खोलूँ तो...

आते जाते बाबा तुमको मै प्रणाम करूँ
जो मेरे लायक हो कुछ ऐसा काम करूँ
तेरी सेवा करने से मेरी किस्मत खुल जाए
जब खिड़की खोलूँ तो...

नज़दीक रहेंगे तो आना जाना होगा
हम भक्तो का बाबा मिलना जुलना होगा
सब साथ रहे बाबा, जल्दी वो दिन आये
जब खिड़की खोलूँ तो...

श्रेणी साईं भजन

राधे तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए radhe tere charno ki gar dhool jo mil jaaye

श्यामा तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए।
सच कहता हूँ मेरी तकदीर बदल जाए॥

राधे तेरी कृपा तो दिन रात बरसती है।
एक बूँद जो मिल जाए, मन की कलि खिल जाए॥

यह मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूँ।
जितना इसे समझाऊं, उतना ही मचल जाए॥

नजरो से गिराना ना, चाहे जो भी सजा देना।
नजरो से जो घिर जाए, मुश्किल ही संभल पाए॥

राधे इस जीवन की बस एक तम्मना है।
तुम सामने हो मेरे, मेरा दम ही निकल जाए॥

श्रेणी कृष्ण भजन

दुनिया चले ना श्री राम के बिना dunia chale naa shree raam ke bina

दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना।

जब से रामायण पढ़ ली है, एक बात मैंने समझ ली है,
रावन मरे नी श्री राम के बिना, लंका जले ना हनुमान के बिना॥

लक्षण का बचना मुश्किल था, कौन बूटी लाने के काबिल था,
लक्षण बचे ना श्री राम के बिना, बूटी मिले ना हनुमान के बिना॥

सीता हरण की कहानी सुनो, बनवारी मेरी जुबानी सुनो,
वापिस मिला ना श्री राम के बिना, पता चले ना हनुमान के बिना॥

बैठे सिंघासन पे श्री राम जी, चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,
मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना, भक्ति मिले ना हनुमान के बिना॥

श्रेणी हनुमान भजन

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

जय जय गिरिबरराज किसोरी।
जय महेस मुख चंद चकोरी॥

जय गजबदन षडानन माता।
जगत जननि दामिनी दुति गाता॥

देवी पूजि पद कमल तुम्हारे।
सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे॥

मोर मनोरथ जानहु नीकें।
बसहु सदा उर पुर सबही कें॥

कीन्हेऊँ प्रगट न कारन तेहिं।
अस कहि चरन गहे बैदेहीं॥

बिनय प्रेम बस भई भवानी।
खसी माल मुरति मुसुकानि॥

सादर सियँ प्रसादु सर धरेऊ।
बोली गैरी हरषु हियँ भरेऊ॥

सुनु सिय सत्य असीस हमारी।
पूजिहि मन कामना तुम्हारी॥

नारद बचन सदा सूचि साचा।
सो बरु मिलिहि जाहिं मनु राचा॥

मनु जाहिं राचेउ मिलिहि सो बरु सहज सुंदर सांवरो।
करुना निधान सुजान सीलु सनेहु जानत रावरो॥
एही भाँती गौरी असीस सुनी सिय सहित हियँ हरषीं अली।
तुलसी भवानिहि पूजि पुनि पुनि मुदित मन मंदिर चली॥
श्रेणीदुर्गा भजन

ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं

ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है
आती हैं आंधियां तो कर उनका खैर मकदम
तूफां से ही तो लड़ने खुदा ने तुझे गढ़ा है
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है

अग्नि में तप के सोना है और भी निखरता
दुर्गम को पार कर के हिमालय कोई चढ़ाए
लाएगी रंग मेहनत आखिर तुम्हारी इकदिन
होगा विशाल तरुवर,वो बीज जो पड़ा है
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है

वो सर्व शक्तियों से जब साथ है हमारे
हर काम उसके रहते हरदम हुआ पड़ा है
कभी हारना ना,हिम्मत के कदम बढ़ाओ
हज़ारों कदम बढ़ाने वो सामने खड़ा है
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा है

मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे mujhe apne hi rang me rang le mere yaar saanware

मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे

ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया जो उतरे ना जनम जनम तक
नाम तू अपना लिख दे कन्हैया मेरे सारे बदन पर
मुझे अपना बना के देखो इक बार सांवरे

श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया, बिना रंगाये मैं घर नहीं जाउंगी
बिना रंगाये मैं तो घर नहीं जाउंगी, बीत जाए चाहे सारी उमरिया।
लाल ना रंगाऊं मैं तो हरी ना रंगाऊ, अपने ही रंग में रंग दे सांवरिया
ऐसी रंग दे जो रंग ना छूटे धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया।
जो नाही रंगों तो मोल ही मंगाएदो ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया
या चुनरी को ओड मैं तो यमुना पे जाउंगी श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया
मेरे जीवन की नैया लगा जा उस पास सांवरे

भव सागर में ऐ मनमोहन माझी बन कर आना,
ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे मुरली मधुर बजाना
मेरी जीवन लेजा उस पार सांवरे

रैन चडी रसूल की, रंग मौला के हाथ
तूने जिसकी चुनरी रंगदीनी रे धन धन उसके भाग
जो तू मांगे रंग की रंगाई तो मेरा जोबन गिरवी रख ले
पर अपनी पगड़िया मोरी चुनरिया एक ही रंग में रंग ले
तेरे रंग तेरी आशकी जर्रोर रंग लाएगी
मुझे मार डालेगी या जीना सिखाएगी
दुनिया के रंग मिटा देगी मुझमे से,
रंग तेरे प्यार का यह मुझ पे चढाएगी
मुझे अपना बना के देखो एक बार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे

प्रीत लगाना प्रीतम ऐसी निभ जाए मरते दम तक
इस के सिवा ना तुझ से चाह ना कुछ माँगा अबतक
मेरे काहना तुझ बिन जीना बेकार सांवरे
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे

अम्बे तू है जगदम्बे काली जय दुर्गे खप्पर वाली ambey tu hai jagdambe kaali jai durge khappar wali

अम्बे तू है जगदम्बे काली,
जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेर ही गुण गायें भारती,
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

तेर भक्त जानो पर मैया भीड़ पड़ी है भारी,
दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।
सो सो सिंघो से है बलशाली,
है दस भुजाओं वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।

माँ बेटे की है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता,
पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता ।
सबपे करुना बरसाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखिओं के दुखड़े निवारती ।

नहीं मांगते धन और दौलत ना चांदी ना सोना,
हम तो मांगे माँ तेरे मन में एक छोटा सा कोना ।
सब की बिगड़ी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतिओं के सत को सवारती ।
श्रेणीदुर्गा भजन

श्री महालक्ष्मी अष्टकम

नमस्तेस्तु महामाये श्री पीठे सुर पूजिते !

शंख चक्र गदा हस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते !!


नमस्तेतु गरुदारुढै कोलासुर भयंकरी !

सर्वपाप हरे देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते !!


सर्वज्ञे सर्व वरदे सर्व दुष्ट भयंकरी !

सर्वदुख हरे देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते !!


सिद्धि बुद्धि प्रदे देवी भक्ति मुक्ति प्रदायनी !

मंत्र मुर्ते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते !!


आध्यंतरहीते देवी आद्य शक्ति महेश्वरी !

योगजे योग सम्भुते महालक्ष्मी नमोस्तुते !!


स्थूल सुक्ष्मे महारोद्रे महाशक्ति महोदरे !

महापाप हरे देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते !!


पद्मासन स्थिते देवी परब्रह्म स्वरूपिणी !

परमेशी जगत माता महालक्ष्मी नमोस्तुते !!


श्वेताम्भर धरे देवी नानालन्कार भुषिते !

जगत स्थिते जगंमाते महालक्ष्मी नमोस्तुते!!


महालक्ष्मी अष्टक स्तोत्रं य: पठेत भक्तिमान्नर:!

सर्वसिद्धि मवाप्नोती राज्यम् प्राप्नोति सर्वदा !!


एक कालम पठेनित्यम महापापविनाशनम !

द्विकालम य: पठेनित्यम धनधान्यम समन्वित: !!


त्रिकालम य: पठेनित्यम महाशत्रुविनाषम !

महालक्ष्मी भवेनित्यम प्रसंनाम वरदाम शुभाम !!

यानि कानि च मित्राणि / श्लोक

यानि कानि च मित्राणि, कृतानि शतानि च ।

पश्य मूषकमित्रेण , कपोता: मुक्तबन्धना: ॥


जो कोई भी हों , सैकडो मित्र बनाने चाहिये । देखो, मित्र चूहे की सहायता से कबूतर (जाल के) बन्धन से मुक्त हो गये थे ।

बहुभिर्प्रलापैः किम् / श्लोक

बहुभिर्प्रलापैः किम् , त्रयलोके सचरारे ।

यद् किंचिद् वस्तु तत्सर्वम् , गणितेन् बिना न हि ॥


बहुत प्रलाप करने से क्या लभ है ? इस चराचर जगत में जो कोई भी वस्तु है वह गणित के बिना नहीं है / उसको गणित के बिना नहीं समझा जा सकता

यथा शिखा मयूराणां / श्लोक

यथा शिखा मयूराणां , नागानां मणयो यथा ।

तद् वेदांगशास्त्राणां , गणितं मूर्ध्नि वर्तते ॥


जैसे मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे उपर है, वैसे ही सभी वेदांग और शास्त्रों मे गणित का स्थान सबसे उपर है ।

सतगुरु मैं तेरी पतंग satguru main teri patang hava vich urdi jaavangi

ॐ जय साईं ॐ जय साईं ॐ।
ॐ जय साईं ॐ जय साईं ॐ॥

साईं जी मै तेरी पतंग, सतगुरु मैं तेरी पतंग,
हवा विच उडदी जावांगी, हवा विच उडदी जावांगी।
साईंया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावांगी॥

तेरे चरना दी धूलि साईं माथे उते लावां,
करा मंगल साईंनाथ गुण तेरे गावां।
साईं भक्ति पतंग वाली डोर, अम्बरा विच उडदी फिरा॥

बड़ी मुश्किल दे नाल मिलेय मेनू तेरा दवारा है।
मेनू इको तेरा आसरा नाले तेरा ही सहारा है।
हुन तेरे ही भरोसे, हवा विच उडदी जावांगी,
साईंया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावांगी॥

ऐना चरना कमला नालो मेनू दूर हटावी ना।
इस झूठे जग दे अन्दर मेरा पेचा लाई ना।
जे कट गयी ता सतगुरु, फेर मैं लुट्टी  जावांगी,
साईंया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावांगी॥

अज्ज मलेया बूहा आके मैं तेरे द्वार दा।
हाथ रख दे एक वारि तूं मेरे सर ते प्यार दा।
फिर जनम मरण दे गेडे तो मैं बच्दी जावांगी,
साईंया डोर हाथों छोड़ी ना, मैं कट्टी जावांगी॥
श्रेणीसाईं भजन

भोले भंडारी बन करके ब्रज की नारी वृन्दावन आ गए ik din vo bhole bhandaari ban karke braj ki naari vrindavan aa gaye

इक दिन वो भोले भंडारी बन करके ब्रज की नारी ब्रज में आ गए
पार्वती भी मना के हारी ना माने त्रिपुरारी ब्रज में आ गए

पार्वती से बोले मैं भी चलूँगा तेरे संग मैं
राधा संग श्याम नाचे मैं भी नाचूँगा तेरे संग में
रास रचेगा ब्रज मैं भारी हमे दिखादो प्यारी

ओ मेरे भोले स्वामी,  कैसे ले जाऊं अपने संग में
श्याम के सिवा वहां पुरुष ना जाए उस रास में
हंसी करेगी ब्रज की नारी मानो बात हमारी

ऐसा बना दो मोहे कोई ना जाने एस राज को
मैं हूँ सहेली तेरी ऐसा बताना ब्रज राज को
बना के जुड़ा पहन के साड़ी चाल चले मतवाली

हंस के सत्ती ने कहा  बलिहारी जाऊं इस रूप में
इक दिन तुम्हारे लिए आये मुरारी इस रूप मैं
मोहिनी रूप बनाया मुरारी अब है तुम्हारी बारी

देखा मोहन ने समझ गये वो सारी बात रे
ऐसी बजाई बंसी सुध बुध भूले भोलेनाथ रे
सिर से खिसक गयी जब साड़ी मुस्काये गिरधारी  

दीनदयाल तेरा तब  से गोपेश्वर  हुआ नाम रे
ओ भोले बाबा तेरा वृन्दावन बना धाम रे
भक्त कहे ओ त्रिपुरारी राखो लाज हमारी

श्रेणी शिव भजन

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan

है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे,
है शीश जो प्रभु चरण में वंदन किया करे ।
बेकार वो मुख है जो व्यर्थ बातों में,
मुख है वो जो हरी नाम का सुमिरन किया करे ॥
हीरे मोती से नहीं शोभा है हाथ की,
है हाथ जो भगवान् का पूजन किया करे ।
मर के भी अमर नाम है उस जीव का जग में,
प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे ॥

ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन ।
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥

महलों में पली, बन के जोगन चली ।
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी ॥

कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ।
बैठी संतो के संग, रंगी मोहन के रंग,
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी ।
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥

राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी ।
दुःख लाखों सहे, मुख से गोविन्द कहे,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी ।
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी ॥
श्रेणीकृष्ण भजन

सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में saj rahe bhole baba nirale dulhe me shiv vivah bhajan

निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

अरे देखो भोले बाबा की अजब है बात
चले हैं संग ले कर के भूतों की बरात
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

भेस निराला, जय हो
पीए भंग का पायला, जय हो
सर जटा चढ़ाये, जय हो
तन भसम लगाए, जय हो
ओढ़ी मृगशाला, जय हो
गले नाग की माला, जय हो
है शीश पे गंगा, जय हो
मस्तक पे चंदा, जय हो
तेरे डमरू साजे, जय हो
त्रिशूल विराजे, जय हो
भूतों की ले कर टोली चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

नित रहें अकेले
शंकर अलबेले
हैं गुरु जगत के
नहीं किसी के चेले
है भांग का जंगल
जंगल में मंगल
भूतों की पल्टन
आ गयी है बन थन
ले बांग का कठ्ठा
ले कर सिल वट्टा
सब घिस रहें है
हो हक्का बक्का
पी कर के प्याले
हो गए मतवाले
कोई नाचे गावे
कोई ढोल बजावे
कोई भौं बतावे
कोई मुंह पिचकावे
भोले भंडारी पहुंचे ससुरारी
सब देख के भागे
सब नर और नारी
कोई भागे अगाडी
कोई भागे पिछाड़ी
खुल गयी किसी की
धोती और साडी
कोई कूदे खम्बम
कोई बोले बम बम
कोई कद का छोटा
कोई एकदम मोटा
कोई तन का लम्बा
कोई ताड़ का खम्बा
कोई है इक टंगा
कोई बिलकुल नंगा
कोई एकदम काला
कोई दो सर वाला
‘शर्मा’ गुण गए
मन में हर्षाए
त्रिलोक के स्वामी
क्या रूप बनाए
भोले के साथी
हैं अजब बाराती
भूतों की ले कर टोली चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
श्रेणीशिव भजन

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु subha sawere lekar tera naam prabhu karte hai ham suru aaj ka kam prabhu

सुबह सवेरे  लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु,

शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाये हम,
विद्या का वरधान तुमि से पाए हम,
तुमि से है आगाज तुमि से अंजाम प्रभु,
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु....

गुरों का सत्कार कभी न भूले हम,
इतना बने महान गगन को छु ले हम,
तुमि से है हर सुबह तुम्ही से शाम प्रभु.
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु......

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए kishori kuch aisa intezaam ho jaye juba pe radha naam ho jaye

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए।
जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए॥

जब गिरते हुए मैंने तेरे नाम लिया है।
तो गिरने ना दिया तूने, मुझे थाम लिया है॥

तुम अपने भक्तो पे कृपा करती हो, श्री राधे।
उनको अपने चरणों में जगह देती  हो श्री राधे।
तुम्हारे चरणों में मेरा मुकाम हो जाए॥

मांगने वाले खाली ना लौटे, कितनी मिली खैरात ना पूछो।
उनकी कृपा तो उनकी कृपा है, उनकी कृपा की बात ना पूछो॥

ब्रज की रज में लोट कर, यमुना जल कर पान।
श्री राधा राधा रटते, या तन सों निकले प्राण॥

गर तुम ना करोगी तो कृपा कौन करेगा।
गर तुम ना सुनोगी तो मेरी कौन सुनेगा॥

डोलत फिरत मुख बोलत मैं राधे राधे, और जग जालन  के ख्यालन से हट रे।
जागत, सोवत, पग जोवत में राधे राधे, रट राधे राधे त्याग उरते कपट रे॥

लाल बलबीर धर धीर रट राधे राधे, हरे कोटि बाधे रट राधे झटपट रे।
ऐ रे मन मेरे तू छोड़ के झमेले सब, रट राधे रट राधे राधे रट रे॥

श्री राधे इतनी कृपा तुम्हारी हम पे हो जाए।
किसी का नाम लूँ जुबा पे तुम्हारा नाम आये॥

वो दिन भी आये तेरे वृन्दावन आयें हम, तुम्हारे चरणों में अपने सर को झुकाएं हम।
ब्रज गलिओं में झूमे नाचे गायें हम, मेरी सारी उम्र वृन्दावन में तमाम हो जाए॥

वृन्दावन के वृक्ष को, मर्म ना जाने कोई।
डार डार और पात पात में, श्री श्री राधे राधे होए॥

अरमान मेरे दिल का मिटा क्यूँ नहीं देती, सरकार वृन्दावन में बुला क्यूँ नहीं लेती।
दीदार भी होता रहे हर वक्त बार बार, चरणों में अपने हमको बिठा क्यूँ नहीं लेती॥

श्री वृन्दावन वास मिले, अब यही हमारी आशा है।
यमुना तट छाव कुंजन की जहाँ रसिकों का वासा है॥

सेवा कुञ्ज मनोहर निधि वन, जहाँ इक रस बारो मासा है।
ललिता किशोर अब यह दिल बस, उस युगल रूप का प्यासा है॥

मैं तो आई वृन्दावन धाम किशोरी तेरे चरनन में।
किशोरी तेरे चरनन में, श्री राधे तेरे चरनन में॥

ब्रिज वृन्दावन की महारानी, मुक्ति भी यहाँ भारती पानी।
तेरे चन पड़े चारो धाम, किशोरी तेरे चरनन में॥

करो कृपा की कोर श्री राधे, दीन जजन की ओर श्री राधे।
मेरी विनती है आठो याम, किशोरी तेरे चरनन में॥

बांके ठाकुर की ठकुरानी, वृन्दावन जिन की रजधानी।
तेरे चरण दबवात श्याम, किशोरी तेरे चरनन में॥

मुझे बनो लो अपनी दासी, चाहत नित ही महल खवासी।
मुझे और ना जग से काम, किशोरी तेरे चरण में ॥

किशोरी इस से बड कर आरजू -ए-दिल नहीं कोई।
तुम्हारा नाम है बस दूसरा साहिल नहीं कोई।
तुम्हारी याद में मेरी सुबहो श्याम हो जाए॥

यह तो बता दो बरसाने वाली मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूंगा।
तेरी दया पर यह जीवन है मेरा, मैं कैसे तुम्हारी शरण छोड़ दूंगा॥

ना पूछो किये मैंने अपराध क्या क्या, कही यह जमीन आसमा हिल ना जाये।
जब तक श्री राधा रानी शमा ना करोगी, मैं कैसे तुम्हारे चरण छोड़ दूंगा॥

बहुत ठोकरे खा चूका ज़िन्दगी में, तमन्ना तुम्हारे दीदार की है।
जब तक श्री राधा रानी दर्शा ना दोगी, मैं कैसे तुम्हारा भजन छोड़ दूंगा॥

तारो ना तारो मर्जी तुम्हारी, लेकिन मेरी आखरी बात सुन लो।
मुझ को श्री राधा रानी जो दर से हटाया, तुम्हारे ही दर पे मैं दम तोड़ दूंगा॥

मरना हो तो मैं मरू, श्री राधे के द्वार,
कभी तो लाडली पूछेगी, यह कौन पदीओ दरबार॥

आते बोलो, राधे राधे, जाते बोलो, राधे राधे।
उठते बोलो, राधे राधे, सोते बोलो, राधे राधे।
हस्ते बोलो, राधे राधे, रोते बोलो, राधे राधे॥

श्रेणीकृष्ण भजन

देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ dena ho to dijiye janam janam ka saath

देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ ।
अब तो कृपा कर दीजिए, जनम जनम का साथ ।
मेरे सर पर रख बनवारी अपने दोनों यह हाथ ॥

देने वाले श्याम प्रभु से धन और दौलत क्या मांगे ।
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर नाम और इज्ज़त क्या मांगे ।
मेरे जीवन में अब कर दे तू कृपा की बरसात ॥

श्याम तेरे चरणों की धूलि धन दौलत से महंगी है ।
एक नज़र कृपा की बाबा नाम इज्ज़त से महंगी है ।
मेरे दिल की तम्मना यही है, करूँ सेवा तेरी दिन रात ॥

झुलस रहें है गम की धुप में, प्यार की छईया कर दे तू ।
बिन माझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू ।
मेरा रास्ता रौशन कर दे, छायी अन्धिआरी रात ॥

सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो ।
ऐसा हमने क्या माँगा जो देने से घबराते हो ।
चाहे जैसे रख बनवारी, बस होती रहे मुलाक़ात ॥
श्रेणीकृष्ण भजन

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं shree banke bihari teri aarti gaaun

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं,
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं।
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं,
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं।
बाल कृष्ण तेरी आरती गाऊं॥

मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे।
प्यारी बंसी मेरो मन मोहे।
देख छवि बलिहारी मैं जाऊं।
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥

चरणों से निकली गंगा प्यारी,
जिसने सारी दुनिया तारी।
मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं।
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥

दास अनाथ के नाथ आप हो।
दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो।
हरी चरणों में शीश झुकाऊं।
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥

श्री हरीदास के प्यारे तुम हो।
मेरे मोहन जीवन धन हो।
देख युगल छवि बलि बलि जाऊं।
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥
श्रेणीकृष्ण भजन

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं achyutam keshavam krishna damodaram ram narayanam

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
achyutam keshavam krishna damodaram ram narayanam

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।

कौन कहता हे भगवान आते नहीं,
तुम भक्त मीरा के जैसे बुलाते नहीं।

कौन कहता है भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं।

कौन कहता है भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं।

कौन कहता है भगवान नाचते नहीं,
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं।

नाम जपते चलो काम करते चलो,
हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो।

याद आएगी उनको कभी ना कभी,
कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी।

मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे meethe ras se bhari raadha raani laage

मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे
meethe ras se bhari raadha raani laage

मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,
मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे |

यमुना मैया कारी कारी राधा गोरी गोरी |
वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना री छोरी |
व्रज्धाम राधाजू की रजधानी लागे ||

कान्हा नित मुरली मे टेरे सुमरे बरम बार |
कोटिन रूप धरे मनमोहन, तऊ ना पावे पार |
रूप रंग की छबीली पटरानी लागे ||

ना भावे मने माखन-मिसरी, अब ना कोई मिठाई |
मारी जीबड़या ने भावे अब तो राधा नाम मलाई |
वृषभानु की लाली तो गुड़धानी  लागे ||

राधा राधा नाम रटत है जो नर आठों याम |
तिनकी बाधा दूर करत है राधा राधा नाम |
राधा नाम मे सफल जिंदगानी लागे ||
श्रेणीकृष्ण भजन

नज़र तोहे लग जाएगी mere banke bihari laal tu itna na kario shringar nazar tohe lag jayegi

नज़र तोहे लग जाएगी
mere banke bihari laal tu itna na kario shringar nazar tohe lag jayegi

मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी।

तेरी सुरतिया पे मन मोरा अटका।
प्यारा लागे तेरा पीला पटका।
तेरी टेढ़ी मेढ़ी चाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी॥


तेरी मुरलिया पे मन मेरा अटका।
प्यारा लागे तेरा नीला पटका।
तेरे गुंगार वाले बाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी॥

तेरी कमरिया पे मन मोरा अटका।
प्यारा लागे तेरा काला पटका।
तेरे गल में वैजयंती माल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी॥
श्रेणीकृष्ण भजन

घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारो ghar me padharo gajanan ji mere ghar me padharo

घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारो
ghar me padharo gajanan ji mere ghar me padharo

घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ।

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया, मेरे घर में पधारो ॥

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना
भोले शशंकर जी को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥

लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥

विघन को हारना, मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना, मेरे घर में पधारो ॥

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मैं shree ram janki baithe hain mere seene me

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मैं
shree ram janki baithe hain mere seene me

नहीं चलाओ बाण व्यंग के ऐह विभीषण
ताना ना सेह पाऊं, क्यों तोड़ी  है यह माला,
तुझे  ए  लंकापति बतलाऊं
मुझ में भी है तुझ में भी है, सब में है समझाऊं
ऐ लंका पति विभीषण ले देख मैं तुझ को आज दिखाऊं

   - जय श्री राम -

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे मन के नागिनें में ।

मुझ को कीर्ति न वैभव न यश चाहिए,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए ।
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में  ॥

अनमोल कोई भी चीज मेरे काम की नहीं
दिखती अगर उसमे छवि सिया राम की नहीं

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करू,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करू ।
सच्चा आंनंद है ऐसे जीने में श्री राम,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

फाड़ सीना हैं सब को यह दिखला दिया,
भक्ति में हैं मस्ती बेधड़क दिखला दिया ।
कोई मस्ती ना सागर मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में  ॥

काली कमली वाला मेरा यार है kali kamli wala mera yaar hai mere man ka mohan tu dildaar hai

काली कमली वाला मेरा यार है
kali kamli wala mera yaar hai mere man ka mohan tu dildaar hai

ओ गिरिधर, ओ काहना, ओ ग्वाला, नंदलाला,
मेरे मोहन, मेरे काहना, तू आ ना, तरसा ना ।

काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ।
तू मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥

मन मोहन मैं तेरा दीवाना, गाउँ बस अब यही तराना ।
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

तू मेरा मैं तेरा प्यारे, यह जीवन अब तेरे सहारे ।
तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

पागल प्रीत की एक ही आशा, दर्दे दिल दर्शन का प्यासा ।
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

तुझको अपना मान लिया है, यह जीवन तेरे नाम किया है ।
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है ॥

ॐ जय शिव ओंकारा Om jai Shiv Omkara prabhu har shiv omkara Shiv aarti

ॐ जय शिव ओंकारा
Om jai Shiv Omkara prabhu har shiv omkara Shiv aarti

जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे ।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी ।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

श्वेतांबर पीतांबर बाघंबर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी ।
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा ।
पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा ।
भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला ।
शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

काशी में विराजे विश्वनाथ, नंदी ब्रह्मचारी ।
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा

त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा


Om Jai Shiv Omkara Har Jai Shiv OmKara
Brahma Vishnu Sadashiv Ardhaangi Dhaara
Ekanan Chaturanan Panchanan Raajey
Hansanan Garurasan Vrishvaahan Saajey

Om Jai Shiv Omkara Har Jai Shiv OmKara
Brahma Vishnu Sadashiv Ardhaangi Dhaara
Do Bhuj Chaar Chaturbhuj Das Bhuj Te Sohey
Teeno Roop Nirakhta Tribhuvan Jan Mohey

Om Jai Shiv Omkara Har Jai Shiv OmKara
Brahma Vishnu Sadashiv Ardhaangi Dhaara
Akshmala Banmala Mundmala Dhaari
Chandan Mrigmad Sohay Bholay Shubhkari

Om Jai Shiv Omkara Har Jai Shiv OmKara
Brahma Vishnu Sadashiv Ardhaangi Dhaara
Shwetambar Pitambar Baagambar Angey
Sankadik Brahmadik Bhutadik Sangey

Om Jai Shiv Omkara Har Jai Shiv OmKara
Brahma Vishnu Sadashiv Ardhaangi Dhaara
Karkey Madhya Kamandal Chakra Trishul Dharta
Jagkarta Jagbharta Jagsanhaarkarta

Om Jai Shiv Omkara Har Jai Shiv OmKara
Brahma Vishnu Sadashiv Ardhaangi Dhaara
Brahma Vishnu Sada Shiv Jaanat Aviveka
Pranvaakshar Madhye Ye Teeno Eka

Om Jai Shiv Omkara Har Jai Shiv OmKara
Brahma Vishnu Sadashiv Ardhaangi Dhaara
Trigun Shivji Ki Aarti Jo Koi Nar Gaavey
Kahat Shivanand Swami Manvaanchit Phal Paavey

Om Jai Shiv Omkara Har Jai Shiv OmKara
Brahma Vishnu Sadashiv Ardhaangi Dhaara

जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी jai ambe gauri maiya jai shyama gauri aarti

जय अम्बे गौरी मैया जय श्यामा गौरी
jai ambe gauri maiya jai shyama gauri aarti

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी,
तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी।

मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को,
उज्ज्वल से दोउ नैना, चंद्रवदन नीको॥

कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजै,
रक्तपुष्प गल माला, कंठन पर साजै॥

केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्पर धारी,
सुर-नर-मुनिजन सेवत, तिनके दुखहारी॥

कानन कुण्डल शोभित, नासा गज मोती,
कोटिक चंद्र दिवाकर, सम राजत ज्योती॥

शुंभ-निशुंभ बिदारे, महिषासुर घाती,
धूम्र विलोचन नैना, निशदिन मदमाती॥

चण्ड-मुण्ड संहारे, शोणित बीज हरे,
मधु-कैटभ दोउ मारे, सुर भयहीन करे॥

ब्रह्माणी, रूद्राणी, तुम कमला रानी,
आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी॥

चौंसठ योगिनी मंगल गावत, नृत्य करत भैरों,
बाजत ताल मृदंगा, अरू बाजत डमरू॥

तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता,
भक्तन की दुख हरता, सुख संपति करता॥

भुजा चार अति शोभित, खडग खप्पर धारी,
मनवांछित फल पावत, सेवत नर नारी॥

कंचन थाल विराजत, अगर कपूर बाती,
श्रीमालकेतु में राजत, कोटि रतन ज्योती॥

श्री अंबेजी की आरति, जो कोइ नर गावे,
कहत शिवानंद स्वामी, सुख-संपति पावे॥

स्वरनरेन्द्र चंचल

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है mera aapki daya(kripa) se sab kaam ho raha hai

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
mera aapki daya(kripa) se sab kaam ho raha hai

मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥

पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की अब दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है॥

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।
टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही सब यह कमाल हो रहा हैं॥
स्वरविनोद अग्रवाल

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया sawali surat pe mohan dil deewana ho gaya

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया
sawali surat pe mohan dil deewana ho gaya

सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा ।
तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी ।
तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेहँदी लगी ।
तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे पाँव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी ।
तीसरा घुंगरू बजाना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे भोग छप्पन, दूसरा माखन धरा ।
तीसरा खिचडे का खाना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे साथ राधा दूसरा रुक्मण खड़ी ।
तीसरा मीरा का आना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तुम देवता हो, दूसरा प्रियतम मेरे ।
तीसरा सपनों में आना, दिल दीवाना हो गया ॥

सुख करता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची sukh karta dukh harta vaarta vighnaachi jai dev jai dev ganesh bhajan lyrics

सुख करता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची
sukh karta dukh harta vaarta vighnaachi jai dev jai dev ganesh bhajan lyrics

सुख करता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नाची
नूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची
सर्वांगी सुन्दर उटी शेंदु राची
कंठी झलके माल मुकताफळांची

जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव

रत्नखचित फरा तुझ गौरीकुमरा
चंदनाची उटी कुमकुम केशरा
हीरे जडित मुकुट शोभतो बरा
रुन्झुनती नूपुरे चरनी घागरिया

जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव

लम्बोदर पीताम्बर फनिवर वंदना
सरल सोंड वक्रतुंडा त्रिनयना
दास रामाचा वाट पाहे सदना
संकटी पावावे निर्वाणी रक्षावे सुरवर वंदना

जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव

शेंदुर लाल चढायो अच्छा गजमुख को
दोन्दिल लाल बिराजे सूत गौरिहर को
हाथ लिए गुड लड्डू साई सुरवर को
महिमा कहे ना जाय लागत हूँ पद को

जय जय जय जय जय
जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता
जय देव जय देव

अष्ट सिधि दासी संकट को बैरी
विघन विनाशन मंगल मूरत अधिकारी
कोटि सूरज प्रकाश ऐसे छबी तेरी
गंडस्थल मद्मस्तक झूल शशि बहरी

जय जय जय जय जय
जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता
जय देव जय देव

भावभगत से कोई शरणागत आवे
संतति संपत्ति सबही भरपूर पावे
ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे
गोसावीनंदन निशिदिन गुण गावे

जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता
जय देव जय देव

चलो भुलावा आया है माता ने बुलाया है chalo bulava aaya hai mata ne bulaya hai

चलो भुलावा आया है माता ने बुलाया है
chalo bulava aaya hai mata ne bulaya hai

दोहा: माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं |
       माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं ||

चलो भुलावा आया है, माता ने बुलाया है |
ऊँचे परबत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है ||

सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता, अपने आख के तारों का |
मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेसा लाया है ||

जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पो के षालों को |
जिस ने जितना दरद सहा है, उतना चैन भी पाया है ||

वैष्णो देवी के मन्दिर मे , लोग मुरदे पाते है,
रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते है |
मे भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है ||

मे तो भी एक माँ हूं माता,
माँ ही माँ को पहचाने |
बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने |
उस का खून मे देखूं कैसे, जिस को दूध पिलाया है ||

प्रेम से बोलो, जय माता दी |
ओ सारे बोलो, जय माता दी |
वैष्णो रानी, जय माता दी |
अम्बे कल्याणी, जय माता दी |
माँ भोली भाली, जय माता दी |
माँ शेरों वाली, जय माता दी |
झोली भर देती, जय माता दी |
संकट हर लेती, जय माता दी |
ओ जय माता दी, जय माता दी ||

बता मेरे यार सुदामा रै भाई घणे दिना में आया bata mere yaar sudama re bhai ghane dina me aaya with Hindi lyrics

बता मेरे यार सुदामा रै भाई घणे दिना में आया
bata mere yaar sudama re bhai ghane dina me aaya with Hindi lyrics

बता मेरे यार सुदामा रै, भाई घणे दिना में आया

बालक था रे जब आया करता, रोज खेल के जाया करता
हुई कै तकरार सुदामा रै, भाई घणे दिना में आया

मन्ने सुना दे कुटुंब कहानी, क्यों कर पड़ गयी ठोकर खानी
टोटे की मार सुदामा रै, भाई घणे दिना में आया

सब बच्चो का हाल सुना दे, मिसरानी  की बात बता दे
रे क्यों गया हार सुदामा रै, भाई घणे दिना में आया

चाहिए था रे तन्ने पहल में आना, इतना दुःख नहीं पड़ता ठाणा
क्यों भुल्ला प्यार सुदामा रै, भाई घणे दिना में आया

इब भी आगया ठीक वक़्त पे, आज बैठ जा म्रेरे तखत पै
जिगरी यार सुदामा रै, भाई घणे दिना में आया

आजा भगत छाती पे लालू, इब बता तन्ने कन्ने बिठा लूँ
करूँ साहूकार सुदामा रै, भाई घणे दिना में आया
श्रेणीकृष्ण भजन

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...