Banke Mujhe Humsafar Hindi Lyrics हमसफ़र

 Banke Mujhe Humsafar lyrics in Hindi written by Yash Eshwari and music composed by Shourya Ghatak (Pintu), sung by Pamela Jain. Casting Sayanto Modak & Priyanka Mitra.


Song Title: Banke Mujhe Humsafar

Lyrics: Yash Eshwari

Singer: Pamela Jain

Music: Shourya Ghatak (Pintu)

Programing: Nirmalya Hamtu Dey

Sound Design: Nirmalya Hamtu Dey

Guitar: Kandarpa Kalita (KK)

Song Recordist: Gautam Basu (Studio Vibration)

Mixing and Mastering: Abhijit Tenny Roy

Cast: Sayanto Modak & Priyanka Mitra

Music Label: Zee Music Company

Banke Mujhe Humsafar Lyrics in Hindi

ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर

मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र

ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर

मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र


अब तुझसे ही तो है जीने की हर वजह

बिन तुम्हारे हूँ मैं इक सिफ़र


ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर

मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र


मंज़ूर नहीं पलकें भी तू दे

मेरी साँसों को धड़कन को तू ज़रूरी


मंज़ूर नहीं पलकें भी तू दे

मेरी साँसों को धड़कन को तू ज़रूरी


मेरी रातों के अंधेरे को दे चाँदनी

मेरे हर सवेरे में तुझसे ही रोशनी

वक़्त मेरा अब है तू

हर पल में अब तू ही तू

तुझसे मेरे चारों पहर


ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर

मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र


हाथों की मेरे लकीरें है तू

ख्वाब मेरा तू ही ताबीरें भी तू


हो हाथों की मेरे लकीरें है तू

ख्वाब मेरा तू ही ताबीरें भी तू


मैं लड़खड़ाऊँ तो सहारा तू है

गर मार के जी पौ दुबारा तू ही है

तू ही हुमराज़ है मेरा सुर और साज़ है

तुझसे ही सरगम की लहर


ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर

मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र



Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye