फिर चला Phir Chala Lyrics in Hindi – Ginny weds Sunny

Phir Chala lyrics in Hindi, sung by Jubin Nautiyal, written by Kunaal Verma. Music composed by Payal Dev. Starring Yami Gautam and Vikrant in lead roles.


Song Title: Phir Chala

Singers: Jubin Nautiyal

Movie: Ginny Weds Sunny

Music: Payal Dev

Lyrics: Kunaal Verma

Music Label: Sony Music India

Phir Chala Lyrics in Hindi

जो हमनवा थे

अब वो खफा हैं

कल हमसफ़र थे

अब हैं जुदा

क्यूँ आसुओं से लिखने लगी है

अब ज़िंदगानी ये दास्तां


पहले थे हँसे जितना

अब उतना बुरा लगता है

सब तो खो गया मुझसे

अब किसके लिए रुकना है


फिर चला फिर चला

उन राहों से दिल चला

फिर चला फिर चला

उन राहों से दिल चला


पाने की चाहत में खो गया

ख्वाबों के हाथों से दिल गिर गया

टूटी जो नींदें दिखा ही नहीं

जाने कहाँ वो मुशफिर गया


निकले थे सही करने हम

फिर भी गलत ही हुआ है

अंजाने में जाने कैसा

हमसे गुनाह हो गया है


फिर चला फिर चला

उन राहों से दिल चला

फिर चला फिर चला

उन राहों से दिल चला


तकदीरों की इस लड़ाई में

बैठे हैं रिश्ते ये हारे हुए

बेचारे दिल को तो पूछो कोई

इसकी खुशी इसको क्या चाहिए


रहती थी जहाँ रौनक

अब घर वो सूना पड़ा है

वो जो ख्वाब देखा था

सौ टुकड़ों में टूटा पड़ा है


 

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye