सौ क़दम पे 100 KADAM PE Lyrics in Hindi – Emiway Bantai

 100 Kadam Pe Lyrics in Hindi, sung, written and performed by Emiway Bentai. Music composed by Pendo46.

Song Title: 100 Kadam Pe

Artist/Lyrics – Emiway Bantai

Music:- Pendo46

Concept: Emiway and Rayhaan Patni

Music Lable: Emiway Bantai

100 Kadam Pe Lyrics in Hindi



मुझे नहीं करना है किसको भी प्रूव

मुझे पता है की कितना हूँ काबिल मैं

मेरी है गिनती यहाँ सबसे अलग

इसलिए तो औरों में होता नहीं शामिल मैं

आ मिल ले देख

कितना जीता हूँ हिप होप को

इज़्ज़त दे बाप को

करते हम काम तो रात को

याद रखते बात को

मिलजुल के रहते चाहे कोई भी जात हो


तू करते रह ड्रीम मैं मेरी टीम

हम सीधा कर देते ड्रीम कम ट्रू

इनडिपेंडेंट का सीन

सीखता हर दिन

रातें काली नहीं अब हैं रंगीन

जितना दिया है अभी सब लेंगे छीन

सबलिमिनली सब लेने लगे मीनिंग

गाने का करके दिखाने का

ऐसे नहीं बोलते ये खेल नहीं दिखावे का

क्या तो दिखाने का


क्या तो दिखाने का

सब कुछ तुम देख रेले

बाकी लोग फेक रेले

एक गाना डाला फटे ब्रेक रेले

जो मैं कर रहा हूँ आ इसका भी टके लेले

पैसा हो रहा ट्रान्स्फर बाकी सब चेक रेले

मेलोडी है गाने में और तेरा सिर्फ़

एक लेयर है डिक्लेर है

कितने लोग फेम के लिए भीख रेले

गाने मेरे बरसे

और बाकी सब भीग रेले

ये लोग देखके हम कॉमेडी ट्रिप ले रहे


क्वालिटी किधर है इधर है

जिधर बिग्गर है

सूफ़ी नशा चले

फ़िकर है लिकर का

लकड़ा ये किधर का

हराना मुश्किल है

खुद का कुछ लिकर ला

पब्लिक यहाँ मार रेली

मेरे एक जिगर का

तेज़ी में गाड़ी है

उप्पर और डिपर खा

फ्लेक्स करूँ स्लीपर पे

फुल वॉल्यूम स्पीकर का

बंटाई की पब्लिक

फुल लोकल तू किधर का


आइटम तेरी बोली

बंटाई बहुत डीपर था

जो दायरे भूल जाता

उनको मैं ठीक करता

किस किस को ठीक करूँ

और भी तो काम हैं

गुस्सा आ रहा फिर भी

बंदा बहुत काम है

तकलीफ़ हो रही सबको

बंटाई का नाम है

बंटाई कलाम है

रॉकेट बना देंगे

फ्लो तेज़ी में लो

मुंबई का छोकरा

आई चण्घो घो


पेलेंगे खेलेंगे इन्हें

वाना बे यह बनेंगे

और सामने आके बेटा मेरे

स्ट्रॉबेरी बनेंगा खबरी बनेंगे

रैपर होके छपरि बनेंगे

मेरे जैसे बनना चाहे

लेकिन कभी नही बनेंगे

बेटा अभी नही मिलेंगे

मेरा क्लॉक ज़रा फास्ट फास्ट

कोई नि पास करूँ ब्लास्ट

गाना मेरा पहनो मास्क

मुझे साँस लिए

बिना गाने का मान था

साथ मेरे जनता

क्या उखाड़ेगा घंटा


जनता का बहुत सारा प्यार है अपने पास

लेकिन हेटर लोग के लिए

कुछ बोलना चाहूँगा भाई


मुझे हेट करो तुम्हारी नही ग़लती

अगर मैं भी तेरे जगह होता

मेरी भी तो जलती


हाँ मुझे हेट करो तुम्हारी नही ग़लती

अगर मैं भी तेरे जगह होता

मेरी भी तो जलती


यह बँधा कैसे जल्दी

कामयाबी लेके काटली

ना परवाह मुझे कल की

सिखाता मुझे ग़लती

डालूं मेरे गाने बेटा

महीने में टीन चार बार

सीधा टीन चार वॉर

एकदम धार मेरा बार

मेरी जान मुझे मत जान

फ्लो मेरा मौत देगा

पहुचा देगा शमशन


मैंने बोला बहुत बार सबको

काम पे धान दे

मैने बोला ज़रा मेरी तरह कॉन्फिडेंट रह

तू भी करके दिखा मेरी तरह खुद के दम पे

बाकी एक कदम लेरे अपुन सौ कदम पे


मैंने बोला बहुत बार सबको

काम पे धान दे

मैने बोला ज़रा मेरी तरह कॉन्फिडेंट रह

तू भी करके दिखा मेरी तरह खुद के दम पे

बाकी एक कदम लेरे अपुन सौ कदम पे


ओवर पंप है

बीट मेरा फ्लो है बॉमबे


हा हा हा एमिवाय बंटाई

मालूम है ना

पीस आउट

पीस आउट

हा हा हा

पीस आउट



Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan