Tu Mera Nahi lyrics in Hindi, sung by Amaal Mallik. Music composed by Amaal Mallik and lyrics penned by Rashmi Virag. Starring Amaal Mallik, Aditi Budhathoki.
Song Title: Tu Mera Nahi
Singer: Amaal Mallik
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Amaal Mallik
Music Label: Sony Music India
Tu Mera Nahi Lyrics in Hindi
चला गया मैं दूर
तूने भी रोका नहीं
दिल को दर्द ऐसा मिला
जिसकी दवा नहीं
लड़ पड़ा लकीरों से
पर कुछ भी हुआ नहीं
चलो ये मान भी लिया
अब तू मेरा नहीं
तू मेरा नहीं
चला गया मैं दूर
तूने भी रोका नहीं
आ… आ…
दूर जाने पे तेरे
पास आता था मैं
रूठ जाने से तेरे
सर झुकता था मैं
बिन तेरे ज़िन्दगी का
मैं क्या करूँ
किस तरह मान लूँ
तू मेरा मैं तेरा नहीं
मैं वहीं पे था
मगर तूने ही देखा नहीं
तेरी ख़ुशी को देख कर
मैंने कुछ कहा नहीं
लड़ पड़ा लकीरों से
पर कुछ भी हुआ नहीं
चलो ये मान भी लिया
अब तू मेरा नहीं
क्यूँ मेरा नहीं
चला गया मैं दूर
तूने भी रोका नहीं
ओ… आ… आ…
आ… आ…
No comments:
Post a Comment