Posts

Showing posts from October, 2024

जो तुम मेरे हो हिंदी लिरिक्स Jo Tum Mere Ho Lyrics in Hindi – Anuv Jain

Image
Jo Tum Mere Ho Lyrics in Hindi, sung by Anuv Jain. The song is written by Anuv Jain and music composed by Angad Bahra. Jo Tum Mere Ho Song Details हैरान हूँ कि कुछ भी ना माँगूँ कभी मैं जो तुम मेरे हो ऐसा हो क्यूँ? कि लगता है हासिल सभी हैं जो तुम मेरे हो जो तुम मेरे हो तो मैं कुछ नहीं माँगूँ दुनिया से और तुम हो ही नहीं तो मैं जीना नहीं चाहूं दुनिया में और नज़रों में मेरे एक जहाँ है जहां तू और मैं अब साथ हैं और वहाँ कोई नहीं तू और मैं ही हैं और आओगे ऐसे आओगे तेरी मेरी क्या ये राहें यूँ जुड़ी हैं और राहों में ही जो तुम आए कभी हम तो प्यार से ही मर जाएंगे और आओगे ऐसे आओगे तेरी मेरी अब ये राहें यूँ जुड़ी हैं और राहों में ही जो तुम आए नहीं हम तो फिर भी तुम्हें ही चाहेंगे जो तुम मेरे हो तो मैं कुछ नहीं माँगूँ दुनिया से पूछे ये तू कि तुझमें मैं क्या देखता हूँ? जब चारों तरफ आज कितने ही सारे नज़ारे हैं जाने न तू खुद को यूँ न जाने क्यूँ? नज़रों से मेरी यहाँ देखो ना खुद को ज़रा देखो ना देखो ना ज़ुल्फ़ों से कैसे ज़ुल्फ़ों से तेरी छुपती प्यारी प्यारी सी मुस्कान है और नज़रें झुकी और नज़रें उठी तो मैं ...

नादानियां अक्षत सॉन्ग लिरिक्स इन हिंदी कैसे तू गुनगुनाए

Image
nadaaniyan (Full Song & Lyrics) - Akshath  nadaaniyan Lyrics in hindi कैसे तू गुनगुनाए, मुस्कुराए छोटी-मोटी बातों पे मुँह फुलाए ये नज़ाकत, मेरी आदत पास मुझे लाए नादानियाँ, नादानियाँ खींचें मुझे नादानियाँ नादानियाँ, नादानियाँ पागल करे तेरी हर अदा शाम-ओ-सुबह मैं तेरी याद करूँ तेरे ख़यालों से मैं बात करूँ तेरी नज़र में ये कैसा नशा? तेरी आवाज़ में ये कैसा सुकूँ? दिल के सारे इशारों पे बस तेरा ही नाम है कैसे तू गुनगुनाए, मुस्कुराए छोटी-मोटी बातों पे मुँह फुलाए ये नज़ाकत, मेरी आदत पास मुझे लाए नादानियाँ, नादानियाँ खींचें मुझे नादानियाँ नादानियाँ, नादानियाँ पागल करे तेरी हर अदा आजा पास मेरे, लिखें १०० कहानियाँ तू जो साथ मेरे, लगे जहाँ पा लिया तेरी साँसों में बीते हर पल मेरा तेरी आँखों में देखूँ हर कल मेरा कभी होना नहीं दूर, ओ, जान-ए-जाँ ज़रा पास तो आ फिर से दोहरा दिल के सारे इशारों पे बस तेरा ही नाम है नादानियाँ, नादानियाँ खींचें मुझे नादानियाँ नादानियाँ, नादानियाँ पागल करे तेरी हर अदा Writer(s): Akshath

स्त्री 2 लिरिक्स हिंदी Stree 2 All Song Lyrics in Hindi and English

Image
Khoobsurat (Full Song & Lyrics) - Amitabh Bhattacharya, Sachin-Jigar, Vishal Mishra -  Khoobsurat Lyrics in Hindi – Amitabh Bhattacharya जो देखे एक बार को पलट के बार बार वो ख़ुदा जाने क्यों तुझे देखने लगता है सच बोलूं ईमान से ख़बर है आसमान से हैरत में चाँद भी तुझको तकता है के कोई इतना खूबसूरत कोई इतना खूबसूरत कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है के कोई इतना खूबसूरत कोई इतना खूबसूरत कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है खूबसूरती पर तेरी खुदको मैंने क़ुर्बान किया मुस्कुरा के देखा तुने दीवाने पर एहसान किया खूबसूरती पर तेरी खुदको मैंने क़ुर्बान किया मुस्कुरा के देखा तुने दीवाने पर एहसान किया धूप भी तेरे रूप के सोनें पे क़ुर्बान हुई है तेरी रंगत पे खुद होली की रुत हैरान हुई है तुझको चलते देखा तो हिरनों ने सीखा चलना तुझे ही सुनके कोयल को सुर की पहचान हुई है तुझसे दिल लगाए जो उर्दू ना भी आये तो शख़्स वो शायरी करने लगता है के कोई इतना खूबसूरत कोई इतना खूबसूरत कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है कोई इतना खूबसूरत कोई इतना खूबसूरत कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है खूबसूरती पर तेरी खुदको मैंने क़ुर्बान...

सहजोबाई के दोहे Sahjobai Ke Dohe

सहजोबाई सहजोबाई सहजोबाई का परिचय सहजोबाई की जीवनी और विशेषताएँ गुरु-भक्ति का महत्व सहजोबाई के दोहे प्रेम दिवाने जो भये प्रेम लटक दुर्लभ महा अड़सठ तीरथ गुरु चरण गुरुवचन हिय ले धरो मन में तो आनंद है जो आवै सत्संग में सब तीरथ गुरु के चरन सहजोबाई का परिचय सहजोबाई (1725-1805 ई.) मध्यकालीन भक्ति आन्दोलन की एक महत्त्वपूर्ण संत-भक्त कवयित्री थीं जिस सीधे, सहज और सरल ढंग से अपनी बात कहती हैं वह उन्हें बाकी संत-भक्त कवियों से अलग और ख़ास बनाता है। उनकी एक और विशेषता है उनकी गुरु-भक्ति। गुरु के सम्बन्ध में उनकी धारणा है कि – ‘गुरु न तजूँ हरि को तज डारूँ’ अर्थात् गुरु को नहीं छोड़ूँगी, भले ही इसके लिए ईश्वर को छोड़ना पड़े। सहजोबाई के दोहे प्रेम दिवाने जो भये प्रेम दिवाने जो भये, मन भयो चकना चूर। छके रहे घूमत रहैं, सहजो देखि हज़ूर॥ सहजोबाई कहती हैं कि जो व्यक्ति ईश्वरीय-प्रेम के दीवाने हो जाते है...

मीरा बाई की कहानी mirabai ki katha

Image
 मीरा बाई की कहानी - मीराबाई भक्तिकाल की एक ऐसी संत हैं, जिनका सबकुछ कृष्ण के लिए समर्पित था। मीरा का कृष्ण प्रेम ऐसा था कि वह उन्हें अपना पति मान बैठी थीं। भक्ति की ऐसी चरम अवस्था कम ही देखने को मिलती है। आइए जानें मीराबाई के जीवन की कुछ रोचक बातें: मीराबाई भक्तिकाल की एक ऐसी संत हैं, जिनका सब कुछ कृष्ण के लिए समर्पित था। यहां तक कि कृष्ण को ही वह अपना पति मान बैठी थीं। भक्ति की ऐसी चरम अवस्था कम ही देखने को मिलती है। आइए जानें मीराबाई के जीवन की कुछ रोचक बातें: मीराबाई के बालमन में कृष्ण की ऐसी छवि बसी थी कि किशोरावस्था से लेकर मृत्यु तक उन्होंने कृष्ण को ही अपना सब कुछ माना। जोधपुर के राठौड़ रतनसिंह जी की इकलौती पुत्री मीराबाई का जन्म सोलहवीं शताब्दी में हुआ था। बचपन से ही वह कृष्ण-भक्ति में रम गई थीं। मीराबाई के बचपन में हुई एक घटना की वजह से उनका कृष्ण-प्रेम अपनी चरम अवस्था तक पहुंचा। एक दिन उनके पड़ोस में किसी बड़े आदमी के यहां बारात आई। सभी औरतें छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थीं। मीरा भी बारात देखने लगीं। बारात को देख मीरा ने अपनी माता से पूछा कि मेरा दूल्हा कौन है? इस पर उनकी ...

देशभक्ति की कविताओं का संकलन Deshbhakti ki Kavita

 हम होंगे कामयाब होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन। हम चलेंगे साथ-साथ डाल हाथों में हाथ हम चलेंगे साथ-साथ, एक दिन मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन। होगी शांति चारों ओर होगी शांति चारों ओर, एक दिन मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास होगी शांति चारों ओर एक दिन। नहीं डर किसी का आज नहीं डर किसी का आज एक दिन मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास नहीं डर किसी का आज एक दिन। - गिरिजा कुमार माथुर वंदे मातरम वंदे मातरम, वंदे मातरम सुजला सुफला मलयज-शीतलाम शश्य-शामलाम मातरम वंदे मातरम शुभ्र-ज्योत्स्ना-पुलकित यामिनी फुललकुसुमित-द्रुमदल शोभिनी सुहासिनीं सुमधुर भाषिनीं सुखदां वरदां मातरम वंदे मातरम - बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय मेरे देश की धरती मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती बैलों के गले में जब घुँघरू जीवन का राग सुनाते हैं ग़म कोस दूर हो जाता है खुशियों के कंवल मुसकाते हैं सुन के रहट की आवाज़ें यों लगे कहीं शहनाई बजे आते ही मस्त बहारों के दुल्हन की तरह हर खेत सजे मेरे देश की धरती सोना उगले...

शिव रुद्राष्टकम पाठ लिरिक्स Rudrashtakam Namami Shamishan Nirvan Rupam Lyrics

Image
  नमामीशमीशान निर्वाणरूपं। विभुं व्यापकं ब्रह्मवेदस्वरूपम्॥ रामचरित मानस का अंश है जिसे तुलसीदासजी ने भगवान शिव की स्तुती में लिखा था। भगवान भोलेनाथ को यह स्तुती अत्यंत प्रिय जो भी भक्त श्रद्धा भाव से यह स्तुती गाता उस पर शिवजी बड़े प्रसन्न होते है।

वेंकटेश सहस्रनामावली | संपूर्ण संग्रह वेंकटेश हजार नाम Venkatesh Sahastra Namawali

Image
वेंकटेश सहस्रनामावली | संपूर्ण संग्रह वेंकटेश सहस्रनामावली प्रारंभ  ॐ श्री वेङ्कटेशाय नमः ॐ विरूपाक्षाय नमः ॐ विश्वेशाय नमः ॐ विश्वभावनाय नमः ॐ विश्वसृजे नमः ॐ विश्वसंहर्त्रे नमः ॐ विश्वप्राणाय नमः ॐ शेषाद्रिनिलयाय नमः ॐ अशेषभक्तदुःखप्रणाशनाय नमः ॐ शेषस्तुत्याय नमः ॐ शेषशायिने नमः ॐ विशेषज्ञाय नमः ॐ विभवे नमः ॐ स्वभुवे नमः ॐ विष्णवे नमः ॐ जिष्णवे नमः ॐ वर्धिष्णवे नमः ॐ उत्सहिष्णवे नमः ॐ सहिष्णुकाय नमः ॐ भ्राजिष्णवे नमः ॐ ग्रसिष्णवे नमः ॐ वर्तिष्णवे नमः ॐ भरिष्णुकाय नमः ॐ कालयन्त्रे नमः ॐ कालाय नमः ॐ कालगोप्त्रे नमः ॐ कालान्तकाय नमः ॐ अखिलाय नमः ॐ कालगम्याय नमः ॐ कालकण्ठवन्द्याय नमः ॐ कालकालेश्वराय नमः ॐ शम्भवे नमः ॐ स्वयम्भुवे नमः ॐ अम्भोजनाभये नमः ॐ स्तम्भितवारिधये नमः ॐ अम्भोधिनन्दिनीजानये नमः ॐ शोणाम्भोजपदप्रभाय नमः ॐ कम्बुग्रीवाय नमः ॐ शम्बरारिरूपाय नमः ॐ शम्बरजेक्षणाय नमः ॐ बिम्बाधराय नमः ॐ बिम्बरूपिणे नमः ॐ प्रतिबिम्बक्रियातिगाय नमः ॐ गुणवते नमः ॐ गुणगम्याय नमः ॐ गुणातीताय नमः ॐ गुणप्रियाय नमः ॐ दुर्गुणध्वंसकृते नमः ॐ सर्वसुगुणाय नमः ॐ गुणभासकाय नमः ॐ परेशाय नमः ॐ परमात्मने न...

विष्णू सहस्रनामावली | संपूर्ण संग्रह विष्णु जी के हजार नाम Vishnu Sahastra Namawali

Image
विष्णू सहस्रनामावली | संपूर्ण संग्रह । विष्णू सहस्रनामावली प्रारंभ। १. ॐ विश्वस्मै नमः । २.ॐ विष्णवे नमः । ३. ॐ वषट्काराय नमः । ४. ॐ भूतभव्यभवत्प्रभवे नमः । ५. ॐ भूतकृते नमः । ६. ॐ भूतभृते नमः । ७. ॐ भावाय नमः । ८. ॐ भूतात्मने नमः । ९. ॐ भूतभावनाय नमः । १०. ॐ पूतात्मने नमः । ११. ॐ परमात्मने नमः । १२. ॐ मुक्तानां परमायै गतये नमः । १३. ॐ अव्ययाय नमः । १४. ॐ पुरुषाय नमः । १५. ॐ साक्षिणे नमः । १६. ॐ क्षेत्रज्ञाय नमः । १७. ॐ अक्षराय नमः । १८. ॐ योगाय नमः । १९. ॐ योगिविदां नेत्रे नमः । २०. ॐ प्रधानपुरुषेश्वराय नमः । २१. ॐ नारसिंहवपुषे नमः । २२. ॐ श्रीमते नमः । २३. ॐ केशवाय नमः । २४. ॐ पुरुषोत्तमाय नमः । २५. ॐ सर्वस्मै नमः । २६. ॐ शर्वाय नमः । २७. ॐ शिवाय नमः । २८. ॐ स्थाणवे नमः । २९. ॐ भूतादये नमः । ३०. ॐ निधयेऽव्ययाय नमः । ३१. ॐ समभवाय नमः । ३२. ॐ भावनाय नमः । ३३. ॐ भर्त्रे नमः । ३४. ॐ प्रभवाय नमः । ३५. ॐ प्रभवे नमः । ३६. ॐ ईश्वराय नमः । ३७. ॐ स्वयम्भुवे नमः । ३८. ॐ शम्भवे नमः । ३९. ॐ आदित्याय नमः । ४०. ॐ पुष्कराक्षाय नमः । ४१. ॐ महास्वनाय नमः । ४२. ॐ अनादिनिधनाय नमः । ४३. ॐ धात्रे नमः । ४४...