जो तुम मेरे हो हिंदी लिरिक्स Jo Tum Mere Ho Lyrics in Hindi – Anuv Jain
Jo Tum Mere Ho Lyrics in Hindi, sung by Anuv Jain. The song is written by Anuv Jain and music composed by Angad Bahra. Jo Tum Mere Ho Song Details हैरान हूँ कि कुछ भी ना माँगूँ कभी मैं जो तुम मेरे हो ऐसा हो क्यूँ? कि लगता है हासिल सभी हैं जो तुम मेरे हो जो तुम मेरे हो तो मैं कुछ नहीं माँगूँ दुनिया से और तुम हो ही नहीं तो मैं जीना नहीं चाहूं दुनिया में और नज़रों में मेरे एक जहाँ है जहां तू और मैं अब साथ हैं और वहाँ कोई नहीं तू और मैं ही हैं और आओगे ऐसे आओगे तेरी मेरी क्या ये राहें यूँ जुड़ी हैं और राहों में ही जो तुम आए कभी हम तो प्यार से ही मर जाएंगे और आओगे ऐसे आओगे तेरी मेरी अब ये राहें यूँ जुड़ी हैं और राहों में ही जो तुम आए नहीं हम तो फिर भी तुम्हें ही चाहेंगे जो तुम मेरे हो तो मैं कुछ नहीं माँगूँ दुनिया से पूछे ये तू कि तुझमें मैं क्या देखता हूँ? जब चारों तरफ आज कितने ही सारे नज़ारे हैं जाने न तू खुद को यूँ न जाने क्यूँ? नज़रों से मेरी यहाँ देखो ना खुद को ज़रा देखो ना देखो ना ज़ुल्फ़ों से कैसे ज़ुल्फ़ों से तेरी छुपती प्यारी प्यारी सी मुस्कान है और नज़रें झुकी और नज़रें उठी तो मैं ...