नादानियां अक्षत सॉन्ग लिरिक्स इन हिंदी कैसे तू गुनगुनाए

nadaaniyan (Full Song & Lyrics) - Akshath 

nadaaniyan Lyrics in hindi


कैसे तू गुनगुनाए, मुस्कुराए

छोटी-मोटी बातों पे मुँह फुलाए

ये नज़ाकत, मेरी आदत पास मुझे लाए


नादानियाँ, नादानियाँ

खींचें मुझे नादानियाँ

नादानियाँ, नादानियाँ

पागल करे तेरी हर अदा


शाम-ओ-सुबह मैं तेरी याद करूँ

तेरे ख़यालों से मैं बात करूँ

तेरी नज़र में ये कैसा नशा?

तेरी आवाज़ में ये कैसा सुकूँ?


दिल के सारे इशारों पे

बस तेरा ही नाम है


कैसे तू गुनगुनाए, मुस्कुराए

छोटी-मोटी बातों पे मुँह फुलाए

ये नज़ाकत, मेरी आदत पास मुझे लाए


नादानियाँ, नादानियाँ

खींचें मुझे नादानियाँ

नादानियाँ, नादानियाँ

पागल करे तेरी हर अदा


आजा पास मेरे, लिखें १०० कहानियाँ

तू जो साथ मेरे, लगे जहाँ पा लिया


तेरी साँसों में बीते हर पल मेरा

तेरी आँखों में देखूँ हर कल मेरा

कभी होना नहीं दूर, ओ, जान-ए-जाँ

ज़रा पास तो आ फिर से दोहरा



दिल के सारे इशारों पे

बस तेरा ही नाम है


नादानियाँ, नादानियाँ

खींचें मुझे नादानियाँ

नादानियाँ, नादानियाँ

पागल करे तेरी हर अदा


Writer(s): Akshath


Nadaniya akshat


Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye