Saturday, March 10, 2018

Aaj Ibaadat – Bajirao Mastani

Movie: Bajirao Mastani
Year: 2015
Director: Sanjay Leela Bhansali
Music: Sanjay Leela Bhansali
Lyrics: A. M. Turaz
Singers: Javed Bashir, Shadab Faridi, Altamash Faridi, Shashi Suman, Shreyas Puranik

ॐ मंगलम भगवान विश्नु
मंगलम गरुड़ ध्वज हो
जय जय
ॐ मंगलम पुन्डरीकाक्षं
मंगलाय तनो हरी

आज इबादत
आज इबादत रूबरू हो गयी (रूबरू हो गयी)
जो मांगी थी
जो मांगी थी
उस दुआ से गुफ्तगू हो गयी

मेरे मौला, मेरे मौला
मेरे मौला, मेरे मौला तेरा शुक्रिया
आज इबादत रूबरू हो गयी (रूबरू हो गयी)

दर्द के अंधेरों से आ गए उजालों में
इश्क़ के चरागों का नूर है खयालों में
दर्द के अंधेरों से आ गए उजालों में
इश्क़ के चरागों का नूर है खयालों में
नज़रों से तेरी चाक
दिल पे रफू हो गयी, दिल पे रफू हो गयी

मेरे मौला, मेरे मौला
मेरे मौला, मेरे मौला तेरा शुक्रिया
आज इबादत रूबरू हो गयी

ॐ मंगलम (मौला) भगवान विश्नु
मंगलम गरुड़ ध्वज हो (मेरे मौला)
ॐ मंगलम (मौला) पुन्डरीकाक्षं
मंगलाय तनो हरी (मौला)

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...