Saturday, March 10, 2018

Aashiyan – Barfi

Movie: Barfi
Year: 2012
Director: Anurag Basu
Music: Pritam
Lyrics: Swanand Kirkire
Singers: Shreya Ghoshal, Nikhil Paul George

Female:
इत्ती सी हंसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख्वाबों के तिनकों से, चल बनाएं आशियाँ
इत्ती सी हंसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख्वाबों के तिनकों से, चल बनाएं आशियाँ

Male:
दबे दबे पाओं से आये हौले हौले ज़िन्दगी
होठों पे पप्पी चढ़ा के
हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके चुपके गायें
आधी आधी बातें ये
आजा दिल की ये ज़मीन
थोडा सा तेरा सा होगा
थोडा मेरा भी होगा अपना ये आशियाँ

Female:
इत्ती सी हंसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख्वाबों के तिनकों से, चल बनाएं आशियाँ

Female:
ना हो चार दीवारें
फिर भी झरोखें खुले
बादलों के होठों पे
शाखें हरी, पंखा चले

ना हो कोई टकरारें
अरे मस्ती ठहाके चलें
प्यार के सिक्कों से महीने का खर्चा चले

Male:
दबे दबे पाओं से आये हौले हौले ज़िन्दगी
होठों पे पप्पी चढ़ा के
हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके चुपके गायें
आधी आधी बातें ये
आजा दिल की ये ज़मीन
थोडा सा तेरा सा होगा
थोडा मेरा भी होगा अपना ये आशियाँ

Female:
इत्ती सी हंसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख्वाबों के तिनकों से, चल बनाएं आशियाँ

Male:
इत्ती सी हंसी, इत्ती सी ख़ुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख्वाबों के तिनकों से, चल बनाएं आशियाँ

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...