Saturday, March 10, 2018

Saanwali Si Raat Ho – Barfi

Movie: Barfi
Year: 2012
Director: Anurag Basu
Music: Pritam
Lyrics: Swanand Kirkire
Singers: Arijit Singh

सांवली सी रात हो, ख़ामोशी का साथ हो
सांवली सी रात हो, ख़ामोशी का साथ हो
बिन कहे, बिन सुने, बात हो तेरी मेरी
नींद जब हो लापता, उदासियाँ ज़रा हटा
ख्वाबों की रज़ाई में रात हो तेरी मेरी

झिलमिल तारों सी आँखें तेरी
खरे खरे पानी की झीलें भरे
हरदम यूँ ही तू हंसती रहे
हर पल है दिल में ख्वाहिशें
ख़ामोशी की लोरियां
सुन तो रात सो गयी
बिन कहे बिन सूने बात हो तेरी मेरी
सांवली सी रात हो, ख़ामोशी का साथ हो
बिन कहे, बिन सुने, बात हो तेरी मेरी

बर्फी के टुकड़े सा चंदा देखो आधा है
धीरे धीरे चखना ज़रा
हम्म… हंसने रुलाने का आधा पौना वादा है
कनखी से ताकना ज़रा
ये जो लम्हें हैं लम्हों की बहती नदी में, हाँ, भीग लूं
हाँ, भीग लूं
ये जो आँखें हैं आँखों की गुमसुम जुबां को मैं सीख लूं
हाँ, सीख लूं
अनकही सी गूफ्तगू
अनसुनी सी जूस्तजू
बिन कहे बिन सुने अपनी बात हो गयी

सांवली सी रात हो, ख़ामोशी का साथ हो
बिन कहे, बिन सुने, बात हो तेरी मेरी
हे…. ये आ ये…

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...