Saturday, March 10, 2018

Aayat – Bajirao Mastani

Movie: Bajirao Mastani
Year: 2015
Director: Sanjay Leela Bhansali
Music: Sanjay Leela Bhansali
Lyrics: A. M. Turaz
Singers: Arijit Singh, Mujtaba Aziz Naza, Shahdab Faridi, Altamash Faridi, Farhan Sabr

तुझे याद कर लिया है
तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह
कायम तू हो गयी है
कायम तू हो गयी है
रिवायत की तरह
तुझे याद कर लिया है
मरने तलाक रहेगी
मरने तलाक रहेगी
तू आदत की तरह
तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह

ये तेरी और मेरी
मोहब्बत हयात है
हर लम्हा इसमें जीना
मुक़द्दर की बात है

केहती है इश्क़ दुनिया जिसे
केहती है इश्क़ दुनिया जिसे
मेरी जान-ए-मन
इस एक लफ्ज़ में ही छुपी क़ायनात है

मेरे दिल की राहतों का तू
ज़रिया बन गयी है
तेरी इश्क़ की मेरे दिल में
कई ईद मन गयी है

तेरा ज़िक्र हो रहा है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
इबादत की तरह

तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...