Saturday, March 10, 2018

Ab To Hai Tumse – Abhimaan

Movie: Abhimaan
Year: 1973
Director: Hrishikesh Mukherjee
Music: S.D. Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Lata Mangeshkar


आ आ आ आ आ आ …
आ आ आ आ आ आ …
आ आ आ आ…. आ आ
अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुम पे मरना है ज़िन्दगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी

जब हो गया तुमपे ये दिल दीवाना
जब हो गया तुमपे ये दिल दीवाना
फिर चाहे जो भी कहे हमको ज़माना
कोई बनाये बातें चाहे अब जितनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुम पे मरना है ज़िन्दगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी

आहा हा हा हो हो हो हो
आहा हा हा हो हो हो हो

तेरे प्यार में बदनाम दूर दूर हो गए
तेरे प्यार में बदनाम दूर दूर हो गए
तेरे साथ हम भी सनम मशहूर हो गए
देखो कहाँ ले जाये बेखुदी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी
तुम पे मरना है ज़िन्दगी अपनी
हो हो अब तो है तुमसे हर ख़ुशी अपनी

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...