Saturday, March 10, 2018

Aye Dil Dil Ki Duniya Mein – Yaadein

Movie: Yaadein
Year: 2001
Director: Subhash Ghai
Music: Anu Malik
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Neha Pant, Udit Narayan, K.K.

Neha
आह, आह, आह, आह आह
आह आह, आह
ए दिल, दिल की दुनिया में, ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हँसता है, अंदर कोई रोता है
ए दिल, दिल की दुनिया में, ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हँसता है, अंदर कोई रोता है
ए दिल, कोई पेहचाना नहीं
किसी ने ये माना नहीं
किसी ने ये जाना नहीं
किसी को बताना नहीं
दर्द छुपा है कहाँ
ए दिल, दिल की दुनिया में, ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हँसता है, अंदर कोई रोता है

KK
ओ, हे, ए
तुने मुझसे वफ़ा नहीं की
तुझको कैसे वफ़ा मिलेगी
तुने मुझको दर्द दिया है
तुझको कैसे दवा मिलेगी

Neha
सीने में उठते है अरमान ऐसे
दरिया में आते है तूफ़ान जैसे
कभी कभी खुद ही माझी कश्ती को डुबोता है
ए दिल, दिल की दुनिया में, ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हँसता है, अंदर कोई रोता है

KK
कांटे चुनकर तेरा दामन
फूलों से मैं भर जाऊंगा
इससे बड़ी सज़ा क्या होगी
माफ़ तुझे मैं कर जाऊंगा
आ, ए आ

Neha
होगी किसी को पहचान कैसे
प्यार में होते हैं कुर्बान कैसे
हमको ये मालूम ना था
प्यार भी एक समझौता है
ए दिल, दिल की दुनिया में, ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हँसता है, अंदर कोई रोता है
ए दिल, कोई पहचाना नहीं
किसी ने ये माना नहीं
किसी ने ये जाना नहीं
किसी को बताना नहीं
दर्द छुपा है कहाँ

Udit
ए दिल, दिल की दुनिया में, ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हँसता है, अंदर कोई रोता है
ए दिल, दिल की दुनिया में, ऐसा हाल भी होता है
बाहर कोई हँसता है, अंदर कोई रोता है

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...