Saturday, March 10, 2018

Bachna Ae Haseeno – Hum Kisise Kum Naheen

Movie: Hum Kisise Kum Naheen
Year: 1977
Director: Nasir Hussain
Music: R.D. Burman
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Kishore Kumar

बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हा बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक, हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक, हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया

है दुनिया में नहीं है आज मेरा सा दीवाना
प्यार वालों की जुबां पे है मेरा ही तराना
सबकी रंग भरी आँखों में आज चमक रहा है मेरा ही नशा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया

जाम मिलते हैं आदब से शाम देती है सलामी
गीत झुकते है लबों पे साज़ करते हैं घुलामी
हो कोई पर्दा या बादशाह आज तो सब हैं मुझपे फ़िदा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया

एक हंगामा उठा दूं मैं तो जाऊं जिधर से
जीत लेता हूँ दिलों को एक हलकी सी नज़र से
मेह्बूबों की मेहफ़िल में आज छायी है छायी है मेरी ही अदा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया

हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक, हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा, है हो
हे बचना ऐ हसीनों लो मैं आ गया

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...