Saturday, March 10, 2018

Chupke Se Sun – Mission Kashmir

Movie: Mission Kashmir
Year: 2000
Director: Vidhu Vinod Chopra
Music: Shankar Mahadevan
Lyrics: Sameer
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik


Alka
चुपके से सुन, इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया येही
मेरी आँखों से देखो ज़रा
चुपके से सुन, इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया येही
मेरी आँखों से देखो ज़रा

Chorus
गेहरा हुआ, फटने लगा
कोहरे छाते
देखो चारों तरफ अब नूर है जन्नत का

Alka
उजली ज़मीन, नीला गगन
पानी पे बेहता शिकारा
Udit
सपनों की है दुनिया येही
तेरी आँखों से मैंने देखा
Alka
चुपके से सुन, इस पल की धुन

Alka
आशा के पर लगे, पंछी बनके मैं उडी
जिनकी थी आरज़ू, उन राहों से मैं जुडी
कुछ पा गयी, कुछ खो गया
जाने मुझे क्या हो गया
जागी जागी सोयी सोयी, रहती हूँ खोयी खोयी
मेरी बेकरारी कोई जाने न, जाने न
रुत है दीवानी बड़ी, छेड़े मुझे घडी घडी
ऐसे में अनाड़ी दिल माने ना, माने ना
Udit
सपनों की है दुनिया येही
तेरी आँखों से मैंने देखा
Alka
चुपके से सुन, इस पल की धुन

Udit
मौसम का हो गया, जाने कैसा ये असर
चेहरे से अब तेरे, हटती नहीं मेरी नज़र
कोई कहीं ना पास है, बस प्यार का एहसास है
खुशबू का झोंका आये, हमें मेहका के जाए
हमको ना कुछ भी खबर है, खबर है
दूर शेहनाई बजी, यादों की दुल्हन सजी
सीने पे तुम्हारे मेरा सर है, सर है
Alka
सपनों की है दुनिया येही
मेरी आँखों से देखो ज़रा

Chorus
गेहरा हुआ, फटने लगा
कोहरे छाते
देखो चारों तरफ अब नूर है जन्नत का

Alka
चुपके से सुन, इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
Udit
सपनों की है दुनिया येही
तेरी आँखों से मैंने देखा
Alka
चुपके से सुन, इस पल की धुन
Udit
तेरी आँखों से मैंने देखा
Alka
चुपके से सुन
Udit
तेरी आँखों से मैंने देखा
Alka
चुपके से सुन, इस पल की धुन

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...