Saturday, March 10, 2018

Didi Tera Devar – Hum Aapke Hain Koun

Movie: Hum Aapke Hai Koun
Year: 1994
Director: Sooraj Barjatya
Music: Raam Laxman
Lyrics:
Singers: Lata Mangeshkar, S.P. Balasubramaniam


Lata
दीदी तेरा देवर दीवाना
हो दीदी तेरा देवर दीवाना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
(हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना)
धंधा है ये उसका पुराना
अरे धंधा है ये उसका पुराना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
(हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना)

मैं बोली के लाना तू इमली का दाना
मगर वो छुआरे ले आया दीवाना
मैं बोली के मचले है दिल मेरा हाय
वो खरबूजा लाया जो नीम्बू मंगाए
पगला है कोई उसको बताना
अरे पगला है कोई उसको बताना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
(हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना)
ओये होए होए दीदी तेरा देवर दीवाना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना

मैं बोली के लाना तू मिटटी पहाड़ी
मगर वो बताशे ले आया अनादी
मैं बोली खिला दे मुझे तू खटाई
वो बाज़ार से ले के आया मिठाई
मुश्किल है यूं मुझको फसाना
हे मुश्किल है यूं मुझको फसाना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना
(हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना)
उई माँ दीदी तेरा देवर दीवाना
हाय राम, कुड़ियों को डाले दाना

S.P. Balasubramaniam
भाभी तेरी बहना को माना
हो भाभी तेरी बहना को माना
हाय राम, कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम, कुड़ियों का है ज़माना
रब्बा मेरे मुझको बचाना
ओ रब्बा मेरे मुझको बचाना
हाय राम, कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम, कुड़ियों का है ज़माना

हुकुम आपका था जो मैंने न माना
खतावार हूँ मैं न आया निभाना
सज़ा जो भी दोगी वो मंज़ूर होगी
अजी मेरी मुश्किल तभी दूर होगी
बन्दा है ये खुदसे बेगाना
अजी बन्दा है ये खुदसे बेगाना
हाय राम, कुड़ियों का है ज़माना
(हाय राम), कुड़ियों का है ज़माना
(हाय राम), कुड़ियों का है ज़माना
(हाय राम), कुड़ियों का है ज़माना
(हाय राम), कुड़ियों का है ज़माना

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...