Saturday, March 10, 2018

Dil To Hai Dil – Muqaddar Ka Sikandar

Movie: Muqaddar Ka Sikandar
Year: 1978
Director: Prakash Mehra
Music: Kalyanji-Anandji
Lyrics: Anjaan
Singers: Lata Mangeshkar


आ आ आ आ आ आ आ

दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार, क्या कीजे
दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार, क्या कीजे
आ गया जो किसी पे प्यार, क्या कीजे
आ गया जो किसी पे प्यार, क्या कीजे
दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार, क्या कीजे

यादों में तेरी खोई, रातों को मैं ना सोई
हालत ये मेरे मन की, जाने ना जाने कोई
बरसों ही तरसी आँखें, जागी है प्यासी रातें
आयी हैं आते आते होठों पे दिल की बातें
प्यार में तेरे, दिल का मेरा कुछ भी हो अंजाम
बेक़रारी में है इक़रार, क्या कीजे
आ गया जो किसी पे प्यार, क्या कीजे
आ गया जो किसी पे प्यार, क्या कीजे

छाई हैं मन में मेरे मदहोश नैना तेरे
घेरे हैं तन को मेरे तेरी बाहों के घेरे
दूरी सही ना जाए, चैन कहीं ना आये चलना
चलना अब तो तेरी पलकों के साए साए
बस ना चले रे, शाम सवेरे लेके तेरा नाम
दिल धड़कता है बार बार, क्या कीजे
आ गया जो किसी पे प्यार, क्या कीजे
आ गया जो किसी पे प्यार, क्या कीजे
दिल तो है दिल, दिल का ऐतबार, क्या कीजे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...