Saturday, March 10, 2018

Pyar Zindagi Hai – Muqaddar Ka Sikandar

Movie: Muqaddar Ka Sikandar
Year: 1978
Director: Prakash Mehra
Music: Kalyanji-Anandji
Lyrics: Anjaan
Singers: Asha Bhosle, Lata Mangeshkar, Mahendra Kapoor


Asha
प्यार ज़िन्दगी है, प्यार बंदगी है, बंदगी है
याहल्ला याहल्ला ऊ या अल्लाह
ऊ याहल्ला याहल्ला ऊ या अल्लाह
प्यार से प्यार करो ये उम्र प्यार की है
प्यार से प्यार करो ये उम्र प्यार की है
प्यार बिना क्या जीना, ये भी कोई ज़िन्दगी है
Mahendra
प्यार ज़िन्दगी है, प्यार बंदगी है, बंदगी है
Asha याहल्ला याहल्ला
Mahendra ओ या अल्लाह
Asha ऊ याहल्ला याहल्ला
Mahendra ओ या अल्लाह

Mahendra
दूर रहे पास रहे, दिल में तेरे प्यास रहे
तेरे लिए मैं हूँ तू है मेरे लिए, मेरे लिए
प्यार सनम प्यार खुदा, यार कभी हो ना जुदा
यार बिना कोई यहाँ कैसे जिये कैसे जिये
बाहों में यार के ही दुनिया बहार की है
हो बाहों में यार के ही दुनिया बहार की है
प्यार बिना क्या जीना, ये भी कोई ज़िन्दगी है
Lata
प्यार ज़िन्दगी है, प्यार बंदगी है, बंदगी है
Mahendra यल्ला यल्ला
Lata हो या अल्लाह
Mahendra यल्ला यल्ला
Lata हो या अल्लाह

Asha
प्यार करम, प्यार दुआ, प्यार सितम, प्यार वफ़ा
प्यार से जुदा तो यहाँ कोई नहीं, कोई नहीं
प्यार ख़ुशी, प्यार नशा, क्या वो नज़र क्या वो अदा
हो किसी के प्यार में जो कोई नहीं कोई नहीं
दिल को लगा के देखो प्यार में क्या ख़ुशी है
दिल को लगा के देखो प्यार में क्या ख़ुशी है
प्यार बिना क्या जीना ये भी कोई ज़िन्दगी है
Lata
प्यार ज़िन्दगी है, प्यार बंदगी है, बंदगी है
Mahendra यल्ला यल्ला
Lata हो या अल्लाह
Mahendra यल्ला यल्ला
Lata हो या अल्लाह

Lata
देख हमें कोई जले, कोई जले हाथ मेल
तू जो मेरे साथ चले लोगों से क्या डरना यहाँ
प्यार यहाँ जो ना करे, खाक जिये खाक मरे
यार मेरे तेरे लिए जीना यहाँ मरना यहाँ
मरके भी ना मिटे जो ये वो दीवानगी है
मरके भी ना मिटे जो ये वो दीवानगी है
प्यार बिना क्या जीना ये भी कोई ज़िन्दगी है

Lata & Mahendra
प्यार ज़िन्दगी है, प्यार बंदगी है, बंदगी है
Lata याहल्ला याहल्ला
Both हो या अल्लाह
Lata याहल्ला याहल्ला
Both हो या अल्लाह

Lata प्यार से प्यार करो ये उम्र प्यार की है
Asha ये उम्र प्यार की है
Lata प्यार बिना क्या जीना, ये भी कोई ज़िन्दगी है
Asha ये भी कोई ज़िन्दगी है

Asha
यल्ला यल्ला, ओ या अल्लाह
यल्ला यल्ला, ओ या अल्लाह
यल्ला यल्ला, ओ या अल्लाह

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...