Saturday, March 10, 2018

Jaana Suno Hum Tumpe – Khamoshi

Movie: Khamoshi
Year: 1996
Director: Sanjay Leela Bhasali
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Udit Narayan

जाना सुनो हम तुम पे मरते हैं
तुमसे मोहब्बत करते हैं
चाहत मेरी हसीं कोई गुनाह है नहीं
ये जो मोहब्बत है
येही तो इबादत है
तो फिर आओ प्यार में जलाएं दिल
जलके बुझ ना पाएं दिल
है अपनी मंजिल यहीं पे आ अब कहीं ना जा
तुम कहीं भी जाओ यहीं पे है आना
के दिल का दिल है ठिकाना
जाना सुनो हम तुम पे मरते हैं
तुमसे मोहब्बत करते हैं

आओ कुछ असी मिलें हम तुमसे
के आज खुदा भी हंस पड़े हमपे
मिलें हम (मिलें हम)
तुमसे (तुमसे)
के खुदा (खुदा)
भी हंस दे (हंस दे)
तो फिर आओ प्यार में जलाएं दिल
जलके बुझ ना पाएं दिल
है अपनी मंजिल यहीं पे आ अब कहीं ना जा
तुम कहीं भी जाओ यहीं पे है आना
के दिल का दिल है ठिकाना
जाना सुनो हम तुम पे मरते हैं
तुमसे मोहब्बत करते हैं

एक दूजे में हम यूं खो जायें
मैं हूँ के तुम खुद ढूंढ ना पाएं
दो बदन (दो बदन)
यूं मिले (यूं मिले)
के पता (के पता)
ना चले (ना चले)
तो फिर आओ प्यार में जलाएं दिल
जलके बुझ ना पाएं दिल
है अपनी मंजिल यहीं पे आ अब कहीं ना जा
तुम कहीं भी जाओ यहीं पे है आना
के दिल का दिल है ठिकाना
जाना सुनो हम तुम पे मरते हैं
तुमसे मोहब्बत करते हैं

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...