Saturday, March 10, 2018

Mar Jawan – Fashion

Movie: Fashion
Year: 2008
Director: Madhur Bhandarkar
Music: Salim-Sulaiman
Lyrics: Sandeep Nath, Irfan Siddique
Singers: Shruti Pathak, Salim Merchant

Arabic Lyrics

मर जावाँ मर जावाँ, तेरे इश्क पे मर जावाँ
मर जावाँ मर जावाँ, तेरे इश्क पे मर जावाँ

भीगे भीगे सपनो का जैसे ख़त है
गीली गीली चाहत की जैसे लत है
मर जावाँ मर जावाँ, तेरे इश्क पे मर जावाँ
मर जावाँ मर जावाँ, तेरे इश्क पे मर जावाँ

Arabic Lyrics

सोचे दिल के ऐसा काश हो
तुझको एक नज़र मेरी तलाश हो
जैसे ख्वाब है आँखों में बसे मेरी
वैसे नीदों पे सिलवाते पड़े तेरी
भीगे भीगे अरमानो की वोह हद्द है
हाय गीली गीली ख्वाहिश भी तो बेहद है
मर जावाँ मर जावाँ, तेरे इश्क पे मर जावाँ
मर जावाँ मर जावाँ, तेरे इश्क पे मर जावाँ

मर जावाँ मर जावाँ, तेरे इश्क पे मर जावाँ

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...