Saturday, March 10, 2018

Mere Haath Mein – Fanaa

Movie: Fanaa
Year: 2006
Director: Kunal Kohli
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Prasoon Joshi
Singers: Sonu Nigam, Sunidhi Chauhan, Aamir Khan, Kajol

Sonu
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो
तू जो पास हो फिर क्या ये जहां तेरे प्यार में हो जाऊं फना

Sunidhi
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो
तू जो पास हो फिर क्या ये जहां तेरे प्यार में हो जाऊं फना

Sonu
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो

Kajol
तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाए
तेरे इश्क में मेरी जान फना हो जाए

Sonu
जितने पास हैं खुशबु सांस के
जितने पास होठों के सरगम
जैसे साथ हैं करवट याद के
जैसे साथ बाहों के संगम

Sunidhi
जितने पास पास ख़्वाबों के नज़र
उतने पास तू रहना हमसफ़र
तू जो पास हो फिर क्या ये जहां
तेरे प्यार में हो जाऊं फना
Sonu
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो

Aamir
रोने दे आज हमको दो आँखें सुजाने दे
बाहों में लेले दे और खुद को भीग जाने दे
हैं जो सीने में क़ैद दरिया वो छूट जाएगा
हैं इतना दर्द के तेरा दामन भीग जाएगा

Sunidhi
जितने पास पास धड़कन के हैं राज़
जितने पास बूंदों के बादल
जैसे साथ साथ चंदा के हैं रात
जितने पास नैनों के काजल

Sonu
जितने पास पास सागर के लेहेर
उतने पास तू रहना हमसफ़र
तू जो पास हो फिर क्या ये जहां
तेरे प्यार में हो जाऊं फना
Sunidhi
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो सारी जन्नतें मेरे साथ हो

Aamir
अधूरी सांस थी, धड़कन अधूरी थी, अधूरें हम
मगर अब चाँद पूरा हैं फलक पे और अब पूरें हैं हम

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...