Saturday, March 10, 2018

Pehela Nasha – Jo Jeeta Wohi Sikandar

Movie: Jo Jeeta Wohi Sikandar
Year: 1992
Director: Mansoor Khan
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Sadhana Sargam, Udit Narayan

Sadhana
चाहे तुम कुछ ना कहो मैंने सुन लिया
के साथी प्यार का मुझे चुन लिया
चुन लिया
मैंने सुन लिया

Udit
पेहेला नशा, पेहेला खुमार
नया प्यार है नया इंतज़ार
कर लूं मैं क्या अपना हाल
ऐ दिल-ए-बेकरार, मेरे दिल-ए-बेकरार
तू ही बता
पेहेला नशा, पेहेला खुमार

उड़ता ही फिरूं इन हवाओं में कहीं
या मैं झूल जाऊं इन घटाओं में कहीं
उड़ता ही फिरूं इन हवाओं में कहीं
या मैं झूल जाऊं इन घटाओं में कहीं
एक कर दूं आसमां और ज़मीन
कहो यारों क्या करून क्या नहीं

पेहेला नशा, पेहेला खुमार
नया प्यार है नया इंतज़ार
कर लूं मैं क्या अपना हाल
ऐ दिल-ए-बेकरार, मेरे दिल-ए-बेकरार
तू ही बता
पेहेला नशा, पेहेला खुमार

Sadhana
उसने बात की कुछ ऐसे ढंग से
सपने दे गया वो हज़ारों रंगे के
उसने बात की कुछ ऐसे ढंग से
सपने दे गया वो हज़ारों रंगे के
रेह जाऊं जैसे मैं हार के
और चूमे वो मुझे प्यार से

पेहेला नशा, पेहेला खुमार
नया प्यार है नया इंतज़ार
कर लूं मैं क्या अपना हाल
ऐ दिल-ए-बेकरार, मेरे दिल-ए-बेकरार

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...