Saturday, March 10, 2018

Saagar Kinare Bhi Do Dil Hai Pyase – Khamoshi

Movie: Khamoshi
Year: 1996
Director: Sanjay Leela Bhasali
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Udit Narayan

सुन सुन सना
सुन सुन सना
प्यार से जो मिले उसे, गले से लगा ले
सुन सुन सना
सुन सुन सना
मौज ये रहे ना रहे, ओ रे दिलवाले
सुन सुन सना
सुन सुन सना

सागर किनारे भी दो दिल हैं प्यासे
कहाँ तक यही भोले भले दिल से
सागर किनारे भी दो दिल हैं प्यासे
कहाँ तक यही भोले भले दिल से
आजा रे, मेरे सिने से लग जा
हमारे होंठों से छलक जा
सागर किनारे भी दो दिल हैं प्यासे
कहाँ तक यही भोले भले दिल से

दिल अपना जिंदा है तो मेहफिल जिंदा है
जो सूरत है (सूरत है), खुबसूरत है
दिल अपना जिंदा है तो मेहफिल जिंदा है
जो सूरत है (सूरत है), खुबसूरत है
शाम तेरे मेरे नाम वाली, सजी रहे रंगीले जाम वाली
हो शाम तेरे मेरे नाम वाली, सजी रहे रंगीले जाम वाली
सागर किनारे भी दो दिल हैं प्यासे
कहाँ तक यही भोले भले दिल से

आ मुस्कुराये जा झील मिलके गए जा
वो नग़मा हो (वो नग़मा हो), की तराना हो
आ मुस्कुराये जा झील मिलके गए जा
वो नग़मा हो (वो नग़मा हो), की तराना हो
शाम तेरे मेरे नाम वाली, सजी रहे रंगीले जाम वाली
हो शाम तेरे मेरे नाम वाली, सजी रहे रंगीले जाम वाली
सागर किनारे भी दो दिल हैं प्यासे
कहाँ तक यही भोले भले दिल से
आजा रे, मेरे सिने से लग जा
हमारे होंठों से छलक जा
सागर किनारे भी दो दिल हैं प्यासे
कहाँ तक यही भोले भले दिल से

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...