Saturday, March 10, 2018

Tauba Tumhare – Chalte Chalte

Movie: Chalte Chalte
Year: 2003
Director: Azia Mirza
Music: Jatin-Lalit
Lyrics:
Singers: Abhijeet Bhattacharya, Alka Yagnik

Abhijit
तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने है तुम्हारे
राज़ ये कैसे खोल रही हो, तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते है तुमको सारे
Alka
तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने है तुम्हारे
छु लेते हो तार जो दिल के, तुम ही बताओ तुम से मिलके
जानू दिल कोई क्यों ना हारे
Abhijit
तौबा तुम्हारे ये इशारे

Abhijit
जिस्म दमकता जादू जादू, ज़ुल्फ़ घनेरी खुशबू खुशबू
Alka
सासें हमारी मेहकी मेहकी, नज़रें तुम्हारी बेहेकी बेहेकी
Abhijit
तुम्हारा बदन है जैसे चमन, होश उडा दे ये नज़ारे
Alka
तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने है तुम्हारे
Abhijit
हो राज़ ये कैसे खोल रही हो, तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते है तुमको सारे
तौबा तुम्हारे ये इशारे

Abhijit
कोई नशा है छलका छलका, होश बचा है हल्का हल्का
Alka
हम है जैसे खोये खोये, जगे लेकिन सोये सोये
Abhijit
मचलती रहो पिगलती रहो
बाहों के घेरे में हमारे
Alka
तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने है तुम्हारे
छु लेते हो तार जो दिल के, तुम ही बताओ तुम से मिलके
जानू दिल कोई क्यों ना हारे
Abhijit
तौबा तुम्हारे ये इशारे, हम तो दीवाने है तुम्हारे
राज़ ये कैसे खोल रही हो, तुम आँखों से बोल रही हो
जादू आते है तुमको सारे
Both
तौबा तुम्हारे ये इशारे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...