Saturday, March 10, 2018

Dagariya Chalo – Chalte Chalte

Movie: Chalte Chalte
Year: 2003
Director: Azia Mirza
Music: Jatin-Lalit
Lyrics:
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik

Udit
रंगबिरंगी दुनिया सारी भांत भांत के लोग
मिलके बिचादना बिछडके मिलना, सारा है संजोग
देखे जो ऐसे तमाशे हो
होते है दिल में बताशे हो
Udit
दुनिया के सौ रूप सारे निराले
दुनिया के सौ रूप सारे निराले
बैठो ना तुम ऐसे मन को संभाले
प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
हम तो चले तुम संग तुम भी गुजरिया चलो
दुनिया के सौ रूप सारे निराले
बैठो ना तुम ऐसे मन को संभाले
प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
हम तो चले तुम संग तुम भी गुजरिया चलो
दम धुरक धुरक नम नम नम
दम धुरक धुरक नम नम
दम धुरक धुरक नम नम नम
दम धुरक धुरक नम नम

Udit
रुत ने चुनरिया जो लहराई तो
लेहरा गए रस्ते
Alka
रुत ने चुनरिया जो लहराई तो
लेहरा गए रस्ते
Udit
हर मोड़ पे है कहानी नयी
तेरे मेरे वास्ते
Alka
राहें गए दिशाए गूंज उठी है और गुनगुनाती है
Udit
हवाएं जो चले हम से ये कहती जाती है
रही तुम हो कहा आओ आओ यहाँ
Alka
प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
Udit
हम तो चले तुम संग तुम भी गुजरिया चलो
दुनिया के सौ रूप सारे निराले
बैठो ना तुम ऐसे मन को संभाले
Alka
प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
Udit
हम तो चले तुम संग तुम भी गुजरिया चलो
दम धुरक धुरक नम नम नम
दम धुरक धुरक नम नम
दम धुरक धुरक नम नम नम
दम धुरक धुरक नम नम

ओ माधव जाये कहाँ हो
ओ माधव कहाँ जात हो
हमरी दुल्हनिया जहाँ हो

Udit
पर्वत से जाके बदरिया मिली
कलियों से भवरे मिले
Alka
पर्वत से जाके बदरिया मिली
कलियों से भवरे मिले
Udit
इत्लाती बलखाती नदिया चली
सागर से मिलने गले
होले
Alka
होले
मिलन के गीत जो लहरों में घुलके बहते है
Udit
ओ मीठी बोलियों में सारे पंची कहते है
रुत मिलन की है जो कह रही है सुनो
प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
हम तो चले तुम संग तुम भी गुजरिया चलो

Alka
दुनिया के सौ रूप सारे निराले
बैठो ना तुम ऐसे मन को संभाले
Udit
प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
हम तो चले तुम संग तुम भी गुजरिया चलो
प्रेम नगरिया की तुम भी डगरिया चलो
Alka
दम धुरक धुरक नम नम नम
दम धुरक धुरक नम नम
Udit
दम धुरक धुरक नम नम नम
दम धुरक धुरक नम नम
Both
दम धुरक धुरक नम नम नम
दम धुरक धुरक नम नम
दम धुरक धुरक नम नम नम
दम धुरक धुरक नम नम

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...