Tuesday, November 12, 2019

आखिर तुम्हे आना है जरा देर लगेगी Aakhir Tumhe Aana Hai Lyrics In Hindi

ए मेरी हमराज़ मुझको थाम ले
ज़िन्दगी से भाग कर आया हू
बारिश हो रही है
ये बारिश ना होती, तो भी ना आती

आखिर तुम्हे आना है.., ज़रा देर लगेगी..
बारिश का बहाना है, ज़रा देर लगेगी
आखिर तुम्हे आना है.., ज़रा देर लगेगी

जानेमन आ जाओ
तुम्हे अपना समझ कर कोई आवाज़ दे रहा है
तुमने मुझे अपना समझा ही कब
तुम तो मुझे दुश्मन समझते हो

तुम होते जो दुश्मन, तो
कोई बात ही क्या थी..
आपनो को.. मनाना है ज़रा देर लगेगी
अपनो को मनाना है ज़रा देर लगेगी

मेरी जान मेरे दर्द-ए-मोहब्बत
का कुछ ख़याल करो
सब कुछ भुला दू, ये
दर्द-ए-मोहब्बत भी मिटा दू

हम दर्द मोहब्बत का, मिटा सकते है लेकिन..
ये रोग.. पुराना है, ज़रा देर लगेगी
ये रोग पुराना है, ज़रा देर लगेगी

ये रोमानी अंदाज़ छोडो,
जो कहना है वो कह डालो

ये बात नही वो के, मै आते ही सूना दू..
सीने से, हाय, सीने से
लगाना है ज़रा देर लगेगी..
बारिश का बहाना है, ज़रा देर लगेगी
आखिर तुम्हे आना है.., ज़रा देर लगेगी..
ओ ज़रा देर लगेगी..
ज़रा देर लगेगी..
ओ ज़रा देर लगेगी..


No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...