Monday, November 4, 2019

अगर तुम न होते Agar Tum Na Hote Lyrics in Hindi

Song Title: Agar Tum Na Hote Lyrics
Movie: Agar Tum Na Hote
Singers: Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Lyrics: Gulshan Bawra
Music: Rahul Dev Burman
Music Label: Sony Music
Year: 1983


AGAR TUM NA HOTE LYRICS IN HINDI
हमें और जीने की चाहत न होती
हमें और जीने की चाहत न होती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते
हमें और जीने की चाहत न होती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते
हमें जो तुम्हारा सहारा न मिलता
भंवर में ही रहते किनारा न मिलता
हमें जो तुम्हारा सहारा न मिलता
भंवर में ही रहते किनारा न मिलता
किनारे पे भी तो लहर आ डुबोती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

हमें और जीने की चाहत न होती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

तुम्हें क्या बताऊं के तुम मेरे क्या हो
मेरी ज़िंदगी का तुम ही आसरा हो
तुम्हें क्या बताऊं के तुम मेरे क्या हो
मेरी ज़िंदगी का तुम ही आसरा हो
मैं आशा की लड़ियां, न रह-रह पिरोती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

हमें और जीने की चाहत न होती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

हर इक ग़म तुम्हारा सहेंगे खुशी से
करेंगे न शिकवा कभी भी किसी से
हर इक ग़म तुम्हारा सहेंगे खुशी से
करेंगे न शिकवा कभी भी किसी से
जहां मुझपे हंसता, खुशी मुझपे रोती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

हमें और जीने की चाहत न होती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...