Monday, November 4, 2019

दिल क्या करे Dil Kya Kare Lyrics in Hindi

Song Title: Dil Kya Kare
Movie: Julie
Singer: Kishor Kumar
Music: Rajesh Roshan
Lyrics: Harindranath Chattopadhyay
Year: 1975

DIL KYA KARE LYRICS IN HINDI
दिल क्या करे जब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाये
दिल क्या करे जब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाये

ऊँची ऊँची दीवारों सी
इस दुनिया की रस्में
हो.. ऊँची ऊँची दीवारों सी
इस दुनिया की रस्में
ना कुछ तेरे बस में जूली
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे..

जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लगर उठती है
हो..जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लगर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रूकती है
रोक नहीं सकती नज़रों को
दुनिया भर की रस्में
ना कुछ तेरे बस में जूली
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे..

आ मैं तेरी याद में सबको भुला दूँ
दुनिया को तेरी तस्वीर बना दूँ
आ मैं तेरी याद में सबको भुला दूँ
दुनिया को तेरी तस्वीर बना दूँ
मेरा बस चले तो
दिल चिर के दिखा दूँ
दौड़ रहा है साथ लहू के
प्यार तेरे नस-नस में
ना कुछ तेरे बस में जूली
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे..

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...