Monday, November 4, 2019

ओ मेरे दिल के चैन O Mere Dil Ke Chain Lyrics in Hindi

Song Title: O Mere Dil Ke Chain
Movie: Mere Jeevan Saathi
Singer: Kishor Kumar
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: R. D. Burman
Year: 1972

O MERE DIL KE CHAIN LYRICS IN HINDI
ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये
ओ मेरे दिल के चैन

अपना ही साया देख के तुम
जानेजहाँ शर्मा गए
अभी तो ये पहली मंजिल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा सोचो तो ज़रा
हाय ऐसे न आहें भरा कीजिये

ओ मेरे दिल के 1चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

आपका अरमां आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जंचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिए

ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

यूं तो अकेला भी अक्सर
गिर के संभल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा
दुनिया बदल सकता हूँ मैं
माँगा है तुम्हें दुनिया के लिए
अब ख़ुद ही सनम फैसला कीजिए

ओ मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...