Song Title: PHOOLON KE RANG SE DIL KI KALAM SE
Movie: Prem Pujari
Singer: Kishore Kumar
Lyrics: Neeraj
Music: S. D. Burman
Year: 1970
Actors: Dev Anand, Wahida Rehman, Shatrughan Sinha, Ashok Kumar, Madan Puri
PHOOLON KE RANG SE LYRICS IN HINDI
फूलों के रंग से, दिल की कलम से
तुझको लिखी रोज पाती
कैसे बताऊँ किस किस तरह से
पल पल मुझे तू सताती
तेरे ही सपने लेकर के सोया
तेरी ही यादों में जागा
तेरे ख़यालों में उलझा रहा यूँ
जैसे के माला में धागा
हाँ बादल बिजली चन्दन पानी
जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर
इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
साँसों की सरगम धड़कन की बीना
सपनों की गीतांजली तू
मन की गली में महके जो हरदम
ऐसी जूही की कली तू
छोटा सफ़र हो, लंबा सफ़र हो
सूनी डगर हो या मेला
याद तू आए, मन हो जाए
भीड़ के बीच अकेला
हाँ बादल बिजली चन्दन पानी
जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर
इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
पूरब हो पश्चिम, उत्तर हो दक्षिण
तू हर जगह मुस्कुराये
जितना ही जाऊँ मैं दूर तुझसे
उतनी ही तू पास आये
आंधी ने रोका, पानी ने टोका
दुनिया ने हंसकर पुकारा
तसवीर तेरी लेकिन लिए मैं
कर आया सब से किनारा
हाँ बादल बिजली चन्दन पानी
जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
हाँ इतना मदीर
इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें कई कई बार
कई कई बार.. कई कई बार..
Bollywood Movie Lyrics in Hindi, Hindi Movie Song Lyrics in Hindi, Classic,Old,New Bollywood Songs Lyrics Hindi , Indian Movie Lyrics in Hindi Font हिंदी गाने - हिंदी गीत लिरिक्स हिंदी में
Monday, November 4, 2019
फुलों के रंग से PHOOLON KE RANG SE Lyrics in Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...

-
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।। सिया राम ही राम पुकारे, हनुमत जाए ...
-
जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी॥ जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनी दुति गाता॥ देवी पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होह...
-
श्री शिवाष्टक आदि अनादि अनंत अखंड अभेद अखेद सुबेद बतावैं। अलग अगोचर रूप महेस कौ जोगि-जति-मुनि ध्यान न पावैं॥ आग-निगम-पुरान सबै इतिहास सदा जि...
No comments:
Post a Comment