Tuesday, November 12, 2019

Radhe Radhe Lyrics In Hindi राधे राधे– Dream Girl



गाना: राधे राधे
फिल्म: ड्रीम गर्ल
गायक: शिल्पा राव, आनंद भास्कर, अभिजीत श्रीवास्तव
गीतकार: कुमार
संगीतकार: मीत ब्रोस

RADHE RADHE LYRICS IN HINDI

घूँघट उठा के मिला ले तू अखियाँ
कहने दे कहती हैं जो तेरी सखियाँ
घूँघट उठा के मिला ले तू अखियाँ
कहने दे कहती हैं जो तेरी सखियाँ

ये प्रीत है पुरानी
मैं राजा और तू रानी
आ तेरे मेरे जन्मों के वादे
ओह राधे, ओ राधे
हिन्दीट्रैक्स
ओह राधे राधे राधे

(राधे, ओ राधे
ओह राधे राधे राधे
तेरे बिना कृष्णा तो
लगे आधे आधे) x 3

पूरी भी अधूरी भी है
हम दोनों की कहानी

पूरी भी अधूरी भी है
हम दोनों की कहानी
ये प्रेम तो रहेगा अमर
कहता है जमुना का पानी
करते हैं चालाकी
ये करके ताका ताकि

हाँ नैन तेरे नैन सीधे साधे
ओह राधे, ओ राधे
ओह राधे राधे राधे

(राधे, ओ राधे
ओह राधे राधे राधे
तेरे बिना कृष्णा तो
लगे आधे आधे) x 3

राधे राधे राधे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...