Sunday, January 26, 2020

मैनू रंग लगेया Mainu Rang Lageya – Shimla Mirch Lyrics

Mainu Rang Lageya Lyrics in Hindi from movie Shimla Mirch sung by Piyush Mehroliyaa. The song is written by Shabbir Ahmed, music composed by Meet Bros Anjjan. Starring Rajkummar Rao, Rakul Preet Singh. Music Label Zee Music Company.

गाना: मैनू रंग लगेया
फिल्म: शिमला मिर्च
गायक: पीयूष मेहरोलिया
गीतकार: शब्बीर अहमद
संगीतकार: मीत ब्रोस अंजान

Mainu Rang Lageya Lyrics in Hindi

मैंने अक़ीदत और अदब से दिल सदा
बारीश ले आयी आस्मां से एक दुआ
मैंने अक़ीदत और अदब से दिल सदा
बारीश ले आयी आस्मां से एक दुआ

दिल फ़र्यादि तेरे इश्क़ दा
दिल फ़र्यादि तेरे इश्क़ दा
नित ख़ैर तेरी मंगदा

मैनू रंग लगेया
मैनू रंग लगेया
मैनू रंग लगेया एक हीर दा
मैं तां हथ फडेया एक हीर दा
मैनू रंग लगेया एक हीर दा
मैनू रंग लगेया

मैनू रंग लगेया एक हीर दा
मैं तां हथ फडेया एक हीर दा
मैनू रंग लगेया एक हीर दा
मैनू रंग लगेया..

मन को मेरे बांधा है
बांधा किस डोर से
खींचा चला जाए तेरी ओर

मन को मेरे बांधा है
बांधा किस डोर से
खींचा चला जाए तेरी ओर
दिल ये मेरा गुज़रा है
गुज़रा किस दौर से
चाहूँ मैं ना चाहूँ कुछ और
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन

राहत है मेरी तकलीफ़ों की
राहत मेरी तकलीफ़ों की
तू कौन मेरा लगदा

मैनू रंग लगेया
मैनू रंग लगेया
मैनू रंग लगेया एक हीर दा
मैं तां हथ फडेया एक हीर दा
मैनू रंग लगेया एक हीर दा
मैनू रंग लगेया

मैनू रंग लगेया एक हीर दा
मैं तां हथ फडेया एक हीर दा
मैनू रंग लगेया एक हीर दा
मैनू रंग लगेया..

सौ गलतियां Sau Galtiyan – Shimla Mirch Lyrics

Sau Galtiyan Lyrics in Hindi from movie Shimla Mirch sung by Yasser Desai, Khushboo Grewal, lyrics written by Kumaar, music composed by Meet Bros Anjjan. Starring Hema Malini, Rajkummar Rao, Rakul Preet Singh. Music Label Zee Music Company.

गाना: सौ गलतियां
फिल्म: शिमला मिर्च
गायक: यस्सेर देसाई, खुशबू ग्रेवाल
गीतकार: कुमार
संगीतकार: मीत ब्रोस अंजान

Sau Galtiyan Lyrics in Hindi

कुछ भी नही है बेवजह
तुझको नही है ये पता..
कुछ भी नही है बेवजह
तुझको नही है ये पता
तुझे पाने को दिल ने की सौ गलतियां
सौ गलतियां.. सौ गलतियां..
सौ गलतियां.. सौ गलतियां..

पलकों पे है सुबह मिले
कुछ नींद के टुकड़े
फासलों की खिड़कियों से
चैन देखे छुप छुप के

तेरे ही तो लफ्ज़ हैं जो
अब धड़कते हैं होठों पे
 ख्वाहिशों के आईने में
अक्स तेरे हैं दिखते

तुझे पाने को दिल ने की सौ गलतियां
सौ गलतियां.. सौ गलतियां..
सौ गलतियां.. सौ गलतियां..

दिल हुआ मलंग है
बस तेरे ही संग है


इश्क़ दी फिल्लिंग Ishq Di Feeling – Shimla Mirch Lyrics

Ishq Di Feeling Lyrics in Hindi from movie Shimla Mirch sung by Stebin Ben, lyrics written by Kumaar, music composed by Meet Bros Anjjan. Starring Hema Malini, Rajkummar Rao, Rakul Preet Singh. Music Label Zee Music Company.

गाना: इश्क़ दी फिल्लिंग
फिल्म: शिमला मिर्च
गायक: स्टेबीन बेन
गीतकार: कुमार
संगीतकार: मीत ब्रोस अंजान

Ishq Di Feeling Lyrics in Hindi

खिड़की पे चाँद देखा
आज मैंने सुबह
हा तू दिल ने कहा ये मुझसे
वाल्ला वाल्ला लगता है
कुछ तो अलग सा है
दूर मई हुआ हो खुसे
खिड़की पे चाँद देखा
आज मैंने सुबह
हा तू दिल ने कहा ये मुझसे
वाल्ला वाल्ला लगता है
दूर मई हुआ हो खुसे

इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है

कोई मुझको जरा बताना
न समझो तू समझाना
जिससे धुंध रहा है दिल ये
उसका कहा है ठीकाना

कहना उसे लव यू है
लव यू,है लव यू, है

इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है

खिड़की पे चाँद देखा
आज मैंने सुबह
है तू दिल ने कहा ये मुझसे
वाल्ला वाल्ला लगता है
 कुछ तो अलग सा है
दूर मई हुआ हो खुसे
साँसे में बसा एक ही रास्ता
बाकी राहो से अब
क्या मेरा वास्ता

इस नजर में बसा एक ही रास्ता
बाकी राहो से अब
क्या मेरा वास्ता

है मुझे इस पे चलते जाना
है एक दिन उसको पाना
सिंपल से दिल को
उसकी जुल्फों में है उलझन

ओ कहना उसे लव यू है
लव यू, है लव यू, है

इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है

इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है
इश्क़ दी फिल्लिंग यु यु है
न जाना ऐसा क्यों क्यों है

कहना उसे लव यू है


मिर्ची शिमले दी Mirchi Shimle Di – Shimla Mirch Lyrics

Mirchi Shimle Di Lyrics in Hindi from movie Shimla Mirch sung by Meet Bros Anjjan, Khushboo Grewal, Sanjay Mishra, lyrics written by Kumaar, music composed by Meet Bros Anjjan. Starring Hema Malini, Rajkummar Rao, Rakul Preet Singh. Music Label Zee Music Company.

गाना: मिर्ची शिमले दी
फिल्म: शिमला मिर्च
गायक: मीत ब्रोस अंजान, खुशबू ग्रेवाल, संजय मिश्रा
गीतकार: कुमार
संगीतकार: मीत ब्रोस अंजान

Mirchi Shimle Di Lyrics in Hindi

गालिब दुबे मजनू डूबे
डूबे कितने रांझे
इश्क दी पतंग जिसने उड़ाई
कट गए उसके मांझे
समझे भांजे
सज धज पार्टी में
कुड़ी एक आयी है

सज धज पार्टी में
कुड़ी एक आयी है
थोड़ी सी देसी है
थोड़ी हाई फाइ है

स्वीट लग गयी
चखी तो हीट लग गयी
ना सोचा था तीखी ये निकलेंगे

ओह हॉट हॉट
ओह हॉट हॉट ठुमके लगाए
कमर जो हिलाये
ये मिर्ची शिमले दी

ओह पार्टी में तकड़ा लगाए
ये नचती ही जाये
ये मिर्ची शिमले दी

ओह हॉट हॉट ठुमके लगाए
कमर जो हिलाये
ये मिर्ची शिमले दी

ओह भेजे दो दो ओह
वेडिंग कार्ड वे
फ़ोन में तेरे ड्यूल सिम कार्ड वे

यहाँ पे भी नज़रे हैं
वहाँ पे भी नज़रे हैं
जितना छिपा ले तू
हमें सारी खबरे हैं

यहाँ पे भी नज़रे हैं
वहाँ पे भी नज़रे हैं
जितना छिपा ले तू
हमें सारी खबरे हैं

यूज़ कर गयी
दिल को कंफ्यूज कर गयी
 कब अपना फ्लेवर ये बदलेगी

ओह हॉट हॉट
ओह हॉट हॉट ठुमके लगाए
कमर जो हिलाये
ये मिर्ची शिमले दी

ओह पार्टी में तकड़ा लगाए
ये नचती ही जाये
ये मिर्ची शिमले की

ओये सुन ऐ

1950 दी मै तो बेबी डॉल सी
दिलादे मुंडेया दे मेरा ही कण्ट्रोल सी
मेरी मूव देखो मेरी ग्रूव देखो
मारु यु छटके के आशिक़ हैं लटके

ओह हॉट हॉट
ओह हॉट हॉट ठुमके लगाए
कमर जो हिलाये
ये मिर्ची शिमले की

ओह पार्टी में तकड़ा लगाए
ये नचती ही जाये
ये मिर्ची शिमले की

ओह हॉट हॉट ठुमके लगाए
कमर जो हिलाये
ये मिर्ची शिमले दी

ओह पार्टी में तकड़ा लगाए
ये नचती ही जाये
ये मिर्ची शिमले की

खुलने दो Khulne Do – Chhapaak Lyrics

Khulne Do Lyrics in Hindi from movie Chhapaak sung by Arijit Singh, lyrics written by Gulzar, music composed by Shankar Ehsaan Loy. Starring Deepika Padukone, Vikrant Massey. Music Label Zee Music Company.

गाना: खुलने दो
फिल्म: छपाक
गायक: अरिजीत सिंह
गीतकार: गुलज़ार
संगीतकार: शंकर-एहसान-लॉय

Khulne Do Lyrics in Hindi

मैली मैली सी सुबह धुलने लगी है
मैली मैली सी सुबह धुलने लगी है
गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है
खुलने लगी है..
बर्फ की डली थी कोई घुलने लगी है
गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है
खुलने लगी है..

खुलने दो.. खुलने दो..
आसमां खुलने दो
खुलने दो.. खुलने दो..
आसमां खुलने दो

उजाला हो तो जाएगा कहीं ना कहीं से
अंधेरा भी छटेगा ही कभी तो ज़मीन से
पलकें तो नही है नज़र उठने लगी है
गिरह लगी थी साँस में, खुलने लगी है
खुलने लगी है..

खुलने दो.. खुलने दो..
आसमां खुलने दो
खुलने दो.. खुलने दो..
आसमां खुलने दो

खुलने दो..

छपाक Chhapaak – Arijit Singh Lyrics

Chhapaak Lyrics in Hindi from movie Chhapaak sung by Arijit Singh, lyrics written by Gulzar, music composed by Shankar Ehsaan Loy. Starring Deepika Padukone, Vikrant Massey. Music Label Zee Music Company.

गाना: छपाक
फिल्म: छपाक
गायक: अरिजीत सिंह
गीतकार: गुलज़ार
संगीतकार: शंकर-एहसान-लॉय

Chhapaak Lyrics in Hindi

कोई चेहरा मिटा के
और आंख से हटा के
चंद छींटें उड़ा के जो गया
छपाक से पहचान ले गया
एक चेहरा गिरा
जैसे मोहरा गिरा
जैसे धूप को ग्रहण लग गया
छपाक से पहचान ले गया

ना चाह न चाहत कोई
ना कोई ऐसा वादा है
हा

ना चाह न चाहत कोई
ना कोई ऐसा वादा है
हाथ में अंधेरा
और आंख में इरादा

कोई चेहरा मिटा के
और आंख से हटा के
 चंद छींटें उड़ा के जो गया
छपाक से पहचान ले गया

एक चेहरा गिरा
जैसे मोहरा गिरा
जैसे धूप को ग्रहण लग गया
छपाक से पहचान ले गया

बेमानी सा जुनून था
बिन आग के धुआं
बेमानी सा जुनून था
बिन आग के धुआं
ना होश ना ख्याल
सोच अंधा कौन

कोई चेहरा मिटा के
और आंख से हटा के
चंद छींटें उड़ा के जो गया
छपाक से पहचान ले गया

एक चेहरा गिरा
जैसे मोहरा गिरा
जैसे धूप को ग्रहण लग गया
छपाक से पहचान ले गया

आरज़ू थी शौक थे
वो सारे हट गए
कितने सारे जीने के तागे कट गए
आरज़ू थी शौक थे
वो सारे हट गए
कितने सारे जीने के तागे कट गए

सब झुलस गया

कोई चेहरा मिटा के

एक चेहरा गिरा
जैसे मोहरा गिरा
जैसे धूप को ग्रहण लग गया
छपाक से पहचान ले गया
छपाक से पहचान ले गया

पहचान ले गया
पहचान ले गया


नोक झोक Nok Jhok – Chhapaak Lyrics

Nok Jhok Lyrics in Hindi from movie Chhapaak sung by Siddharth Mahadevan, lyrics written by Gulzar, music composed by Shankar Ehsaan Loy. Starring Deepika Padukone, Vikrant Massey. Music Label Zee Music Company.

गाना: नोक झोक
फिल्म: छपाक
गायक: सिद्धार्थ महादेवन
गीतकार: गुलज़ार
संगीतकार: शंकर-एहसान-लॉय

Nok Jhok Lyrics in Hindi

बात बात पे कह देते हैं नोक झोक
बस निक झोक, बस नोक झोक
बात बात पे कह देते हैं नोक झोक
बस निक झोक, बस नोक झोक

हम्म.. पल पल चोंचे मारते रहना
चुभती है पर हंसते रहना
तागों में कोई गिरह नहीं
पर बातों में फंसते रहना

नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक

कितना कुछ तो कह लेते हैं
लेकिन कुछ भी सुना नहीं है
बोलती ही रहती है आँखें
कहना है जो कहा नहीं है
कहा नहीं है..

सीधे सीधे रास्ते
रूठे रूठे लगते हैं
कहना है जो कहा नहीं है
कहा नहीं है..

नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
एक ही दर्द की छाँव तले
कौन थे वो जो गले मिले
उनमें कोई अजनबी था क्या
साथ साथ जो साथ चले

कितना कुछ तो कह ही दिया है
काफी कुछ अब सुन भी लिया है
बोलने दो अब आँखों को आगे
बाकी है कुछ
बाकी है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है

रूठे रूठे रास्ते
नए नए से लगते हैं
बाकी है कुछ
बाकि है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है

कहा नहीं है
बोलने दो आँखों को आगे
बाकी है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है


इलीगल वेपन Illegal Weapon 2.0 – Street Dancer 3D Lyrics

Illegal Weapon 2.0 Lyrics in Hindi from movie Street Dancer 3D sung by Jasmine Sandlas, Garry Sandhu, lyrics written by Priya Saraiya, music composed by Tanishk Bagchi. Starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Nora Fatehi, and Prabhu Deva in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: इलीगल वेपन
फिल्म: स्ट्रीट डांसर 3डी
गायक: गर्री संधू, जस्मीन संडलॉस
गीतकार: प्रिया सरिया
संगीतकार: तनिष्क बागची

मूल स्रोत
गाना: इलीगल वेपन
गायक: गर्री संधू, जस्मीन संडलॉस
गीतकार: गर्री संधू
संगीतकार: इंटेंस

Illegal Weapon 2.0 Lyrics in Hindi

आँख सुरमे से भरके तैयार की
खींच-खींच के निशाने हूँ मैं मारतीआँख सुरमे से भरके तैयार की
खींच-खींच के निशाने हूँ मैं मारती
खुद ज्यादा तू उम्मीद मत रख सोनेया
ज्यादा तू उम्मीद मत रख सोनेया
तेरा लेवल नहीं मेरे यार वर्गा
मुंडेया नु सूली उत्ते तंगी रखदा वे
मेरा नखरा ए तीखी तलवार वर्गा
मुंडेया नु सूली उत्ते तंगी रखदा वे
मेरा नखरा ए तीखी तलवार वर्गा

मेरी गलबात एंड जट्टी लिट हानिया
मैं जावा 2 टाइम जीम पूरी फिट हानिया

ओ जिद्रों वि लांघ मेरे होण चाचे
मेरी नेचुरल ब्यूटी करे हिट हानिया

try न मुझपे तू मार सोह्नेया
try ना मुझपे तू मार सोनेया
तू ज़रा सी भी नहीं मेरे यार वर्गा

मुंडेया नु सूली तंगी रखदा वे
मेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा
मुंडेया नु सूली तंगी रखदा वे
 मेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा

मन्ने छोरी लागे तू अंगार सी
खींच-खींच के निशाने तभी मार सी

मन्ने छोरी लागे तू अंगार सी
खींच-खींच के निशाने तभी मार सी
आजा मेरे नाल इक वार नाच सोनिये
मेरे नाल इक वार नच सोहनीये
तैनू फील करावा मैं स्टार वर्गा

गबरू दे सीने विच ठा वाजदा
नि तेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा

गबरू दे सीने विच ठा वाजदा
नि तेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा

मुंडेया नु सूली उत्ते तंगी रखदा वे
मेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा
मुंडेया नु सूली उत्ते तंगी रखदा वे
मेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा


दुआ करो Dua Karo – Street Dancer 3D Lyrics

Dua Karo Lyrics in Hindi from movie Street Dancer 3D sung by Arijit Singh & Bohemia. Music composed by Sachin-Jigar. Dua Karo Song is written by Priya Saraiya. Starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Nora Fatehi, and Prabhu Deva in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: दुआ करो
फिल्म: स्ट्रीट डांसर 3डी
गायक: अरिजीत सिंह, बोहेमिया
गीतकार: प्रिया सरिया
संगीतकार: सचिन-जिगर

Dua Karo Lyrics in Hindi

सारा जग घूमेया मैं
सारे रास्ते ढूँढेया मैं
अपने घर का पता
जाने क्यूँ भुलेया मैं
इस मोड़ से मूड गया मैं
औरों से क्यूँ जुड़ गया मैं
अपनों से ही ख़ता
जाने क्यूँ कर गया मैं
माफ़ी मिल जाये मुझे
आँसू थम जाए मेरे
बात ये सुन ले वो ख़ुदा..
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो
कोई दुआ करो
कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन
की आज इस रात की कोई सुबह करो
कोई सुबह करो मेरे लई

हाँ तू मुझे रोने दे
सारी रात तक तकलीफ़ मुझे होने दे
मेरा चनों क़रार मुझे खोने दे
बेचैन मैं रहूँ सारी दुनिया को चैन से सोने दे
मैंने क्या किया
अपनों के साथ मैंने क्या किया
मैंने धोखा सबको ही है दिया
अपनों को हार के मैं जिया
तो क्या जिया
किस काम की है जीत
बस नाम की है जीत
नशा जाम भी है जीत
साला हराम भी है जीत

की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज इस रात की कोई सुबह करो
कोई सुबह करो मेरे लई

लगदी लाहौर दी Lagdi Lahore Di – Street Dancer 3D Lyrics

Lagdi Lahore Di Lyrics in Hindi from movie Street Dancer 3D sung by Guru Randhawa, Tulsi Kumar. Music composed by Sachin-Jigar, Guru Randhawa. Lagdi Lahore Di Song is written by Guru Randhawa. Starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Nora Fatehi, and Prabhu Deva in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: लगदी लाहौर दी
फिल्म: स्ट्रीट डांसर 3डी
गायक: गुरु रंधावा, तुलसी कुमार
गीतकार: गुरु रंधावा
संगीतकार: सचिन-जिगर, गुरु रंधावा

Lagdi Lahore Di Lyrics in Hindi

काला जादू करदी आ
तेरी आँख सोहनिए
पूरा लंदन हिल्डा
हिले जो तेरा लक्क सोहनिए
ओ मुंडिया नु मारेगी
ना आवे हस सोहनिए
केड़ा पिंड शहर तेरा
तू मैनु दस्स सोहनिए

ओ लगदी
ओ लगदी लाहौर दी आ
जिस हिसाब ना हँसदी आ
ओ लगदी पंजाब दी आ
जिस हिसाब ना तकदी आ

कुड़ी दा पता करो
केड़े पिंड दी आ
केड़े शहर दी आ
ओ लगदी लाहौर दी आ
जिस हिसाब न हँसदी आ

कुड़ी दा पता करो
पता करो, पता करो

कातिल अदावां तों
बचना मैं चावां
पर बच वि ना पावां
की करां

दिल्ली दा नखरा आ
स्टाइल दा वखरा आ
इम्प्रेस ना कड़ी है
मेनू तेरी बात सोहनीये
लाख कोशिशि करले पर
मैं ना सेट होनिये

तेरे वस् दी ना मैं हूँ
तेरे वस् दी ना मैं हूँ
तू कर ट्रस्ट सोहनीये
 होर कुछ बाकि कहने को
तो चल दस सोहनीये

अखियाँ नाल गोली..
अखियाँ नाल गोली मरदी आ
अंदरों प्यार वि करदी आ

ओ लगदी लाहौर दी आ
जिस हिसाब ना हँसदी आ
कुड़ी दा पता करो
पता करो, पता करो..


हिंदुस्तानी Hindustani – Street Dancer 3D Lyrics

Hindustani Lyrics in Hindi from movie Street Dancer 3D sung by Shankar Mahadevan, Udit Narayan. Music composed by Harsh Upadhyay. Hindustani Song is written by Sameer. Starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Nora Fatehi, and Prabhu Deva in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: हिंदुस्तानी
फिल्म: स्ट्रीट डांसर 3डी
गायक: शंकर महादेवन, उदित नारायण
गीतकार: समीर
संगीतकार: हर्ष उपाध्याय

मूल स्रोत
गाना: सुनो गौर से दुनिया वालों
फिल्म: दस
गायक: शंकर महादेवन, उदित नारायण, महालक्ष्मी इयेर, दोम्निकुए
गीतकार: समीर
संगीतकार: शंकर एहसान लॉय

Hindustani Lyrics in Hindi

सुनो गौर से दुनिया वालो
बुरी नज़र न हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो
सबसे आगे है हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी हिंदुस्तानी..

सुनो गौर से दुनिया वालो
बुरी नज़र न हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो

सबसे आगे है हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी हिंदुस्तानी..

हमने कहा है तुम भी कहो
हमने कहा है जो तुम भी कहो

सुनो गौर से दुनिया वालो
बुरी नज़र न हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो

सबसे आगे है हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी हिंदुस्तानी..
जलते सरारे पानी के धारे हैं
हम काटे कटते नही

हिम्मत है उम्र है
जोश है और जान है
न झुके न मिटे
देश तो अपनी शान है

हमने कहा है जो तुम भी कहो

ऐ सुनो गौर से दुनिया वालो
बुरी नज़र न हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगालो

सबसे आगे है हिंदुस्तानी
हिंदुस्तानी

गर्मी Garmi – Street Dancer 3D Lyrics

Garmi Lyrics in Hindi from movie Street Dancer 3D sung by Badshah, Neha Kakkar, lyrics written by Badshah, music composed by Badshah. Starring Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Nora Fatehi, and Prabhu Deva in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: गर्मी
फिल्म: स्ट्रीट डांसर 3डी
गायक: बादशाह, नेहा कक्कर
गीतकार: बादशाह
संगीतकार: बादशाह

Garmi Lyrics in Hindi

अरे यार..
कोई एसी चला दो यारसही है, सही है
बाकी सारी फेक लगे
देख के तुझको ब्रैक लगे
दूर-दूर से ठीक है रानी
पास आऊँ तो सेक लगे

पारा इतना हाई हुआ
की थर्मामीटर टूट गया
सैयां जी का टपक टपक के
हाय पसीना छूट गया

कैसी गुंडा गर्दी है
बंदी तू बेदर्दी है
सर्दी में भी करदी है
करदी है
करदी, करदी..

हाय गर्मी, हाय गर्मी
हाय गर्मी, हाय गर्मी

दिसम्बर में करदी समर
तू लम्बोर्घिनी मैं हूँ हमर
वैसे भी कोई जल्दी नैइ मुझको
मैं बचपन से ही हूँ latecomer

मिलियन में तू बेबी एक
हिलती कमर जैसे स्नेक
तेरी सुन्दरता पे लिख दूं
दो फूट लम्बा लेख
करदूं सौ बात की एक
लेगी मुझको माथा टेक
गर्मी कहते हैं किसको
तू मुझको गले लगा के देख

ऐसे न तू देख परे
दिल क्यूँ मेरा ब्रैक करे
लाल ड्रेस में रानी बिलकुल
रेड बेलवेट का केक लगे

तेरे जैसे जाने कितनो के
दिल चकना चूर हुए
मेरे पीछे मरके आशिक
कितने ही मशहूर हुए

कैसी गुंडा गर्दी है
सर्दी में भी करदी है
करदी है

हाय गर्मी, हाय गर्मी
हाय गर्मी, हाय गर्मी

गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी हाय

हाय गर्मी

गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी
गर्मी, गर्मी हाय

Its your boy badshah
 


शंकरा रे शंकरा Shankara Re Shankara – Tanhaji Lyrics

Shankara Re Shankara Lyrics in Hindi from movie Tanhaji sung by Mehul Vyas, lyrics written by Anil Verma, music composed by Mehul Vyas. Starring Ajay Devgn, Saif Alli Khan, Kajol in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: शंकरा रे शंकरा
फिल्म: ताण्हाजी
गायक: मेहुल व्यास
गीतकार: अनिल वर्मा
संगीतकार: मेहुल व्यास

Shankara Re Shankara Lyrics in Hindi

डम डम डम डम डम डम डमक
डम डम डम डम डम डम डमक
शंकरा
शंकरा रे शंकरा रे
शंकरा रे शंकरा
डम डम डम डम डम डम डमक
डम डम डम डम डम डम डमक

शंकरा रे शंकरा रे
शंकरा रे शंकरा
शंकरा रे शंकरा रे
शंकरा रे शंकरा

बूझ बूझ बूझ धर पकड़
बूझ बूझ पकड़ पकड़ पकड़

शंकरा रे शंकरा रे
शंकरा रे शंकरा

चाँद चतुरमय खोपड़ी में
रक्त का दिया जला
चाँद चतुरमय खोपड़ी में
रक्त का दिया जला

डम डम डम डम डम डम डमक
डम डम डम डम डम डम डमक
डम डम डम डम डम डम

फूस बीती चिंगारी है
अकड़ मेरी मतवाली है
नाच धन तलवारें हैं
बोली में अंगारे हैं

लोमड़ी की खाल लिए
शेरों की चाल चला
नौटंकी खेल से
डोली चूल्हा जला

बूझ बूझ बूझ धर पकड़
बूझ बूझ पकड़ पकड़ पकड़

दिल के पट खोल रे
स्वामी तेरा आया रे
पांव में जुंग लिए
नौटंकी लाया रे
ऊँची ये दीवारें
कूदने को आया रे

बूझ बूझ बूझ धर पकड़
बूझ बूझ पकड़ पकड़ पकड़

शंकरा रे शंकरा रे
शंकरा रे शंकरा
शंकरा रे शंकरा रे
शंकरा रे शंकरा

चाँद चतुरमय खोपड़ी में
रक्त का दिया जला
चाँद चतुरमय खोपड़ी में
रक्त का दिया जला


माय भवानी Maay Bhavani – Tanhaji Lyrics

Maay Bhavani Lyrics in Hindi from movie Tanhaji sung by Sukhwinder Singh, Shreya Ghoshal, lyrics written by Swanand Kirkire, music composed by Ajay-Atul. Starring Ajay Devgn, Saif Alli Khan, Kajol in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: माय भवानी
फिल्म: ताण्हाजी
गायक: सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल
गीतकार: स्वानन्द किरकिरे
संगीतकार: अजय-अतुल

Maay Bhavani Lyrics in Hindi

सा-रा-रा होलिका जले
शत्रु राख में मिले
हमने जब जब समशिरे
तनी है माय भवानी
सन-न-न आंधियां उठे
शत्रु जड़ से मिटे
हमने बात यही मन में
ठानी है माय ऐ भवानी

हम सब मर्द मावाड़े
बड़े ख़ुदार हैं
अब हर एक दिन स्वराज का
त्योहार है

अब ये शीश ना झुके
तेरी लाज हम रखे
तेरे चरणों की शपथ
माँ जगदम्बे है माँ ऐ भवानी

हो धुवां धुवां गहरा था
घाना सा अँधेरा था
तूने उसमें रौशनी भरी

हे दान दिया भक्ति का
दान दिया शक्ति का
तूने ही तो झोलियाँ भरी

जो भी बरसों बरसों तरसी थी
आई उन होंटों पे हंसी
आंबे माता तेरी कृपा से
मेरे घर में आई ख़ुशी

हम चट्टान से डटे कभी ना
राह से हेट
हमने बात यही मन में
ठानी है माय ऐ भवानी

माँ ऐ भवानी
माँ ऐ भवानी


घमंड कर Ghamand Kar – Tanhaji Lyrics

Ghamand Kar Lyrics in Hindi from movie Tanhaji sung by Sachet Tandon, Parampara Thakur, lyrics written by Anil Verma, music composed by Sachet Parampara. Starring Ajay Devgn, Saif Alli Khan, Kajol in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: घमंड कर
फिल्म: ताण्हाजी
गायक: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर
गीतकार: अनिल वर्मा
संगीतकार: सचेत परंपरा

Ghamand Kar Lyrics in Hindi

भवानी के वीरों उठा लो भुजा को
सत्यागिनी को मस्तक सज़ा लो
स्वाहा हो शत्रु, प्रचंड मचा दो
शत्रु के लहू से
धरती का शृंगार कर
देश पर प्रहार है
प्रहार कर, प्रहार कर

घमंड कर, प्रचंड कर
तांडव सा युद्ध कर
युद्ध कर भयंकर

रा रा रा रा
रा रा रा..

घमंड से चलो
ना डरो, ना गिरो
काट सबको दिल से
जीत की ओर चलो

घमंड की पुकार है
ना डरो, ना डरो
दलदल में दम के
बढ़ चलो, बढ़ चलो

घमंड ही तेरे
शीश का श्रींगार है
चीर शीश सबके
बढ़ चलो, बढ़ चलो

घमंड से चलो
ना डरो, ना गिरो
काट सबको दिल से
जीत की ओर चलो

रक्त गिरेगा माटी तरेगी
प्यास बुझेगी हो
दुश्मन कटेगा, धरती सजेगी
देश सजेगा हो

रा रा रा रा
रा रा रा..

चल घर चलें Chal Ghar Chalen – Malang Lyrics

Chal Ghar Chalen Lyrics in Hindi from movie Malang sung by Arijit Singh. Chal Ghar Chalen Song is written by Sayeed Quadri, music composed, arranged and produced by Mithoon. Starring Aditya Roy Kapur, Disha Patani, Anil Kapoor and Kunal Kemmu in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: चल घर चलें
फिल्म: मलंग
गायक: अरिजीत सिंह
गीतकार: सयीद क़ादरी
संगीतकार: मिथून

Chal Ghar Chalen Lyrics in Hindi

पल पल मेरा तेरे ही संग बिताना है
अपनी वफ़ाओं से तुझे सजाना है
दिल चाहता है तुझे कितना बताना है
हाँ तेरे साथ ही मेरा ठिकाना है
अब थक चुके हैं ये कदम
चल घर चलें मेरे हमदम
होंगे जुदा ना जब तक है दम
चल घर चलें मेरे हमदम
ता उम्र प्यार ना होगा कम

चल घर चलें मेरे हमदम
मेरे रहो तुम और तेरे हम
चल घर चलें मेरे हमदम

ख़ुशबुओं से तेरी महके हर एक कमरा
दरों दीवार नहीं
काफी है तेरी पनाह
संग तेरे प्यार का जहां बसाना है

जिसमे रहें तुम और हम
चल घर चलें मेरे हमदम
मेरे रहो तुम और तेरे हम
चल घर चलें मेरे हमदम


मलंग Malang – Title Song Lyrics

Malang Lyrics in Hindi from movie Malang sung by Ved Sharma. Malang Song is written by Kunaal Vermaa, Harsh Limbachiya, music composed by Ved Sharma. Starring Aditya Roy Kapur, Disha Patani, Anil Kapoor and Kunal Kemmu in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: मलंग (शीर्षक गीत)
फिल्म: मलंग
गायक: वेद शर्मा
गीतकार: कुनाल वर्मा, हर्ष लिम्बाचिया
संगीतकार: वेद शर्मा

Malang Lyrics in Hindi

काफ़िर तो चल दिया
उस सफ़र के संग
काफ़िर तो चल दिया
उस सफ़र के संग
मंजिलें ना डोर कोई
ले के अपना रंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
मैं मलंग हाय रे

मैं बैरागी साजी हूँ
ये भटकता मन
मैं बैरागी साजी हूँ
ये भटकता मन

अब कहाँ ले जायेगा
ये आवारा मन
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
मैं मलंग हाय रे

रूबरू खुद से हुआ हूँ
मुझमें मुझको तू मिला
हो.. रूबरू खुद से हुआ हूँ
मुझमें मुझको तू मिला

बादलों के इस जहाँ में
आसमां तुझमें मिला
पिघली है अब रात भी
ऐसे हर्ब ये नम

ना खुदा में तो रहा
बन गया तू धरम
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
रहूँ मैं मलंग मलंग मलंग
मैं मलंग हाय रे

हमराह Humraah – Malang Lyrics

Humraah Lyrics in Hindi from movie Malang sung by Sachet Tandon. Humraah Song is written by Kunaal Vermaa, music composed by The Fusion Project. Starring Aditya Roy Kapur, Disha Patani, Anil Kapoor and Kunal Kemmu in lead roles. Music Label T-Series.

गाना: हमराह
फिल्म: मलंग
गायक: सचेत टंडन
गीतकार: कुणाल वर्मा
संगीतकार: द फ्यूज़न प्रोजेक्ट

Humraah Lyrics in Hindi

दिल को जाने क्या हुआ
मिलके अपना सा तू लगा
कैसे मैं करूँ बयां
तुमसे ये जुनून है या गुमान
ऐसे मुझे तुम मिले तुम मिले
जैसे कोई दिन खिले दिन खिले
जाने कहाँ हम चले हम चले
चाहे जो भी दिल करे

जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ

जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ

एहशानमंद है दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता
धर की दीवारें टूटी
दिल का जहां दिखा है
आंखों ने आज देखा ख्वाबों का आसमां है
तेरा करता हूँ शुक्रिया

जिस राह जिस राह भी जाऊं
तूझको तुझको ही चाहूँ
हमराह अब से मेरा तू
हमराह मैं भी तेरा हूँ

जिस राह जिस राह मैं भी
एहशानमंद है दिल अब से ये तेरा
ये मर्ज़ कैसा है क्या नाम दूं बता



दिल ने कहा Dil Ne Kaha – Panga Lyrics

Dil Ne Kaha Lyrics in Hindi from movie Panga sung by Jassie Gill, Asees Kaur, lyrics written by Javed Akhtar, music composed by Shankar-Ehsaan-Loy. Starring Kangana Ranaut, Jassie Gill in lead roles. Music Label Saregama India Ltd.

गाना: दिल ने कहा
फिल्म: पंगा
गायक: जस्सी गिल, असीस कौर
गीतकार: गुलज़ार
संगीतकार: शंकर एहसान लॉय

Dil Ne Kaha Lyrics in Hindi

हैं पहले पहल तुमसे मिली जो निगाहें
तो ये दिल ने कहा था अरे यही तो है वो
जिसे ढूंढ रहे थे जज़्बात तुम्हारी
चलो शुक्र करो के जिसे चाहा था
आज तैनू मिल गया वेख्वाबों की नवाज़िशें हैं
चाहतों की बारिशें हैं
डूब चले हैं जिसमें
मैं भी और तुम भी
हल्की हल्की सी दीवानगी है
हल्की हल्की मस्ती
दोनों खुश हैं देखो
अपनी आरज़ू का गुलशन खिल गया ओये

सांसें रुकने लगी
पलकें झुकने लगी
हो न हो ये मोहब्बत है

देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल
देखो हौले हौले आंखों आंखों में
दिल हो गया है कैसा निहाल

देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल
देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब ही गया है कैसा कमाल

देखो हौले हौले आंखों आंखों में
दिल हो गया है कैसा निहाल
देखो धीरे धीरे बातों बातों में
अब हो गया है कैसा कमाल

पंगा Panga – Kangana Ranaut Lyrics

Panga Lyrics in Hindi from movie Panga sung by Harshdeep Kaur, Divya Kumar, Siddharth Mahadevan, lyrics written by Gulzar, music composed by Shankar-Ehsaan-Loy. Starring Kangana Ranaut, Jassie Gill in lead roles. Music Label Saregama India Ltd.

गाना: पंगा
फिल्म: पंगा
गायक: हर्षदीप कौर, दिव्या कुमार, सिद्धार्थ महादेवन
गीतकार: गुलज़ार
संगीतकार: शंकर एहसान लॉय

Panga Lyrics in Hindi

सुन मैं बताऊँ तुझे
तू भी कहे वाह क्या कहा
हर बाज़ी होगी सदा अपने हाथ रे
दिल में जो हौसला रहा

जीना उन्ही का जीना है
जो होते हैं निडर
परवाह ना कर दुनिया की
जो करना है वो कर

मन की जजों सुने है वोही चंगा
है वोही चंगा

ले पंगा
लेले पंगा पंगा पंगा पंगा
पंगा पंगा पंगा लेले पंगा
लेले पंगा पंगा पंगा पंगा
पंगा पंगा पंगा लेले पंगा
ले पंगा, ले पंगा, ले पंगा

लेले पंगा रवाजों से
लेले पंगा समाजों से
ले पंगा बन्धनों से
लेले पंगा दुश्मनों से
ले ले पंगा बेइमानी से
ले ले पंगा मनमानी से
ले ले पंगा हर खुट्पिट से
ले ले पंगा हर लिमिट से

ले पंगा
लेले पंगा पंगा पंगा पंगा
पंगा पंगा पंगा लेले पंगा
लेले पंगा पंगा पंगा पंगा
पंगा पंगा पंगा लेले पंगा
ले पंगा, ले पंगा, ले पंगा

शायद Shayad – Love Aaj Kal Lyrics

Shayad Lyrics in Hindi from movie Love Aaj Kal sung by Arijit Singh. Shayad Song is written by Irshad Kamil, music composed by Pritam. Starring Kartik Aaryan Sara Ali Khan in lead roles. Music Label Sony Music India.

गाना: शायद
फिल्म: लव आज कल
गायक: अरिजीत सिंह
गीतकार: इरशाद कामिल
संगीतकार: प्रीतम

Shayad Lyrics in Hindi

शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमको
कहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे ख्याल में तुम एक दिन
मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद
जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं

आँखों को ख्वाब देना
खुद ही सवाल करके
खुद ही जवाब देना तेरी तरफ से
बिन काम काम करना जाना कहीं हो चाहे
हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ से

ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज्यादा
तुमसे कम नहीं

जो तुम ना हो

तुझे हासिल करूँगा Tujhe Hasil Karunga – Hacked Lyrics

Tujhe Hasil Karunga Lyrics in Hindi from movie Hacked sung by Stebin Ben. Tujhe Hasil Karunga Song is written by Kumaar, music composed by Sunny Inder. Starring Hina Khan, Rohan Shah, Mohit Malhotra & Sid Makkar in lead roles. Music Label Zee Music company.

गाना: तुझे हासिल करूँगा
फिल्म: हेक्ड़
गायक: स्टेबिन बेन
गीतकार: कुमार
संगीतकार: सनी इंदर

Tujhe Hasil Karunga Lyrics in Hindi

तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है
चाहे कुछ भी करे ये जहाँ
मैं लिखूँगा ये तक़दीर तेरी
चाहे कुछ भी लिखे आस्मां
तुझे हासिल करूँगा ये ज़िद है
चाहे कुछ भी करे ये जहाँ
मैं लिखूँगा ये तक़दीर तेरी
चाहे कुछ भी लिखे आस्मां

तेरे हंसने पे तेरे रोने पे
तेरे होने पे ना होने पे
हक़ है मेरा अब तेरे बिन
जीने से भी हर्ज है

दर्द है
ये जो दर्द है
ये दर्द ही मेरा इश्क़ है
मेरा इश्क़ है

दर्द है
ये जो दर्द है
ये दर्द ही मेरा इश्क़ है
मेरा इश्क़ है

चाहे नहीं रूबरू
पर मेरी नज़र में है तू
जब तक ना पा लूँ तुझे
ना आएगा मुझको सक़ून

चाहे नहीं रूबरू
पर मेरी नज़र में है तू
जब काट ना पा लूँ तुझे
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन
ना आएगा मुझको सुकून

बर्बादियों के रास्ते
मैंने चुन लिये तेरे वास्ते
रब जाने क्यूँ पिघलता नहीं
दिल तेरा ख़ुदगर्ज़ है

दर्द है
ये जो दर्द है
ये दर्द ही मेरा इश्क़ है
मेरा इश्क़ है

दर्द है
ये जो दर्द है
ये दर्द ही मेरा इश्क़ है
मेरा इश्क़ है







तू जो मिली Tu Jo Mili – Hacked Lyrics

Tu Jo Mili Lyrics in Hindi from movie Hacked sung by Yasser Desai. The song is written by Shakeel Azmi & music composed by Jeet Gannguli. Starring Hina Khan, Rohan Shah, Mohit Malhotra & Sid Makkar in lead roles. Music Label Zee Music Company.

गाना: तू जो मिली
फिल्म: हेक्ड़
गायक: यासर देसाई
गीतकार: शकील आज़मी
संगीतकार: जीत गांगुली

Tu Jo Mili Lyrics in Hindi

मैं गरमियों का दिन कोई
तेरे लिए हर पल जलूँ
तू सर्दियों की शाम है
पाऊँ तुझे तो मैं ढलूँ
हूँ ज़ख़्म ज़ख़्म मैं
पर मरहमों सी तू
दे दे मुझे तू सुकून

तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
मुझको मिला
मुझको मिला

बिन तेरे मैं ज़िंदगी के आइने में
कितना था अधूरा
खुदको तुझसे जोड़ के जो मैंने देखा
तो लगा हूँ पूरा

हम्म मैं था जो भी
ना था वो भी
अब हूँ जो भी
शुक्रिया है तेरा

पत्थरों में ये खुदा सा
ढूँढने का नज़रिया है तेरा

ना शक्स में ना शख़्सियत
बरसों से हूँ बेनाम सा
बंजारों सा फिरता हूँ मैं
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन
बन जा ना तू घर का पता

हूँ दर्द दर्द मैं
और है दावा सी तू
दे दे मुझे तू सुकून

तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
मुझको मिला
मुझको मिला..



अब ना फिर से Ab Na Phir Se – Hacked Lyrics

Ab Na Phir Se Lyrics in Hindi from movie Hacked sung by Yasser Desai. The song is written by Amjad-Nadeem & music composed by Amjad-Nadeem-Aamir. Starring Hina Khan, Rohan Shah, Mohit Malhotra & Sid Makkar in lead roles. Music Label Zee Music Company.

गाना: अब ना फिर से
फिल्म: हेक्ड़
गायक: यासर देसाई
गीतकार: अमजद नदीम
संगीतकार: अमजद नदीम आमिर

Ab Na Phir Se Lyrics in Hindi

अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत होअब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
इतनी भी ख़्वाहिश ना रही
किसी से चाहत हो

तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो
तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो

दर्द के साये में
मिलती अब राहत है
तेरी तमन्ना नहीं
तुझसे जुदा होके सीखा अब जीना है
एक तू ज़रूरी नहीं
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन
इतनी भी ख़्वाहिश ना रही
किसी की हसरत हो

दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो
दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो

अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो

महफ़ूज़ Mehfooz – Hacked Lyrics

Mehfooz Lyrics in Hindi from movie Hacked. This song is written, sung and music composed by Arko. Starring Hina Khan, Rohan Shah, Mohit Malhotra & Sid Makkar in lead roles. Music Label Zee Music Company.

गाना: महफ़ूज़
फिल्म: हेक्ड़
गायक: अर्कों
गीतकार: अर्कों
संगीतकार: अर्कों

Mehfooz Lyrics in Hindi

ए सुबह तू जा फलक से
लौट जा ज़रा
रात थम के कर रही है
हमसे मशवरा
ए सुबह तू जा फलक से
लौट जा ज़रा
रात थम के कर रही है
हमसे मशवरा

बादलों से कहदो जा के
मैं फ़ना हुवा
बिन बताये बिन रिझाए
बस तेरा हुआ

महफ़ूज़ है मेरी बाहों में
अब से तू सदा
मैं चल पड़ूँ तेरी राहों में
अब से यूँ सदा

महफ़ूज़ है मेरी बाहों में
अब से तू सदा
मैं चल पड़ूँ तेरी राहों में
अब से यूँ सदा

ए शिकायत अब ज़रूरत ना रही तेरी
ए नसीहत फिर मिलेंगे है दुआ मेरी
अब फ़ासाना अब ठिकाना तू मेरा हुआ
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन
ज़िंदगी का हर बहाना तू मेरा हुवा

महफ़ूज़ है मेरी बाहों में
अब से तू सदा
मैं चल पड़ूँ तेरी राहों में
अब से यूँ सदा

महफ़ूज़ है मेरी बाहों में
अब से तू सदा
मैं चल पड़ूँ तेरी राहों में
अब से यूँ सदा

लव्क़र लव करुया Lavkar Love Karuya – Hacked Lyrics

Lavkar Love Karuya Lyrics in Hindi from movie Hacked sung by Apeksha Dandekar. Lavkar Love Karuya Song is written by Manoj Yadav, music composed by Chirantan Bhatt. Starring Hina Khan, Rohan Shah, Mohit Malhotra & Sid Makkar in lead roles. Music Label Zee Music company.

गाना: लव्क़र लव करुया
फिल्म: हेक्ड़
गायक: स्टेबिन बेन
गीतकार: कुमार
संगीतकार: सनी इंदर

Lavkar Love Karuya Lyrics in Hindi

तन्न में मन में
आइ शपथ आग लगी है
हल्लु हल्लु साँसों पे
साँस चढ़ी है
हाए तन्न में मन में
आइ शपथ आग लगी है
हल्लु हल्लु साँसों पे
साँस चढ़ी है

धक धुक धक धुक होने लगी
इश्क़ चे प्यास देखो बढ़ने लगी
आजा रे आ आजा रे आ
फ़ालतू का चिलमन हटा आ

आता डुलम डुल्ल
लेट अस ना डू बेबी
खुल्लम खुल्ल
लेट अस ना डू बेबी
फ़ुल्लम फ़ुल
लेट अस ना डू बेबी
लव करो लव करो यार

आता डुलम डुल्ल
लेट अस ना डू बेबी
खुल्लम खुल्ल
लेट अस ना डू बेबी
फ़ुल्लम फ़ुल
लेट अस ना डू बेबी
लव करो लव करो यार
लव करो लव करो यार

डर मत पागल लव मेरा लीगल
माल खुलेआम कर दे
सोच मत तो मच प्यार कर सो मच
दुनिया जले तो जलूँ दे

तू तो मेरा लवर तुझको ही लविंग
माला लाइफ़ लोंग करूँ दे
आजा मेरे क्लोज़ में
लैला मजनू पोज़ में
चल्ल ना शो ऑफ़ करेंगे
जगह भी है ए वन
इधरइच है हेवन
सेटल हो जा रे

टाइम खोटी ना कर
स्पेशल है ऑफ़र
रेडी हो जा रे

आता डुलम डुल्ल
लेट अस ना डू बेबी
खुल्लम खुल्ल
लेट अस ना डू बेबी
फ़ुल्लम फ़ुल
लेट अस ना डू बेबी
लव करो लव करो यार

आता डुलम डुल्ल
लेट अस ना डू बेबी
खुल्लम खुल्ल
लेट अस ना डू बेबी
फ़ुल्लम फ़ुल
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन
लेट अस ना डू बेबी
लव करो लव करो यार

डुल्लम डुल्ल
खुल्लम खुल्ल
फ़ुल्लम फ़ुल
लव करो लव करो यार

डुल्लम डुल्ल
खुल्लम खुल्ल
फ़ुल्लम फ़ुल
लव करो लव करो यार

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...