नोक झोक Nok Jhok – Chhapaak Lyrics

Nok Jhok Lyrics in Hindi from movie Chhapaak sung by Siddharth Mahadevan, lyrics written by Gulzar, music composed by Shankar Ehsaan Loy. Starring Deepika Padukone, Vikrant Massey. Music Label Zee Music Company.

गाना: नोक झोक
फिल्म: छपाक
गायक: सिद्धार्थ महादेवन
गीतकार: गुलज़ार
संगीतकार: शंकर-एहसान-लॉय

Nok Jhok Lyrics in Hindi

बात बात पे कह देते हैं नोक झोक
बस निक झोक, बस नोक झोक
बात बात पे कह देते हैं नोक झोक
बस निक झोक, बस नोक झोक

हम्म.. पल पल चोंचे मारते रहना
चुभती है पर हंसते रहना
तागों में कोई गिरह नहीं
पर बातों में फंसते रहना

नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक

कितना कुछ तो कह लेते हैं
लेकिन कुछ भी सुना नहीं है
बोलती ही रहती है आँखें
कहना है जो कहा नहीं है
कहा नहीं है..

सीधे सीधे रास्ते
रूठे रूठे लगते हैं
कहना है जो कहा नहीं है
कहा नहीं है..

नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
बस नोक झोक, बस नोक झोक
एक ही दर्द की छाँव तले
कौन थे वो जो गले मिले
उनमें कोई अजनबी था क्या
साथ साथ जो साथ चले

कितना कुछ तो कह ही दिया है
काफी कुछ अब सुन भी लिया है
बोलने दो अब आँखों को आगे
बाकी है कुछ
बाकी है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है

रूठे रूठे रास्ते
नए नए से लगते हैं
बाकी है कुछ
बाकि है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है

कहा नहीं है
बोलने दो आँखों को आगे
बाकी है कुछ कहा नहीं है
कहा नहीं है


Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye