Ab Aaja Lyrics in Hindi, sung by Gajendra Verma, Jonita Gandhi, written by Aseem Ahmed Abbasee music composed by Gajendra Verma. Ab Aaja starring Gajendra Verma and Priyanka Khera.
Song: Ab Aaja
Singer: Gajendra Verma, Jonita Gandhi
Lyrics: Aseem Ahmed Abbasee
Music: Gajendra Verma
Ab Aaja Lyrics in Hindi
रूखे रूखे हैं
मौसम के लव बिन तेरे
सूखे पेड़ों से
हो गए मेरे शाम सवेरे
इक रंज है राह गुज़ारों में
इक आग लगी गुलज़ारों में
हर सांस घुली अंगारों में
सुन भी ले मेरी सदा
अब आजा सनम फिरू मैं बेक़रार
अब आजा सनम करूँ तेरा इंतजार
हो हो..
अब हैं अधूरी
तेरे बिना रातें ये सारी मेरी
अब हैं अधूरे
तेरे बिना ख्वाब ये सारे मेरे
हो.. तेरे बिन ना गुज़रने पे वक़्त तुला है
तेरे बिन जैसे दर्द हवा में घुला है
जैसे चोट हरी है जैसे जख्म खुला है
मेरा जीना हुआ सजा
अब आजा सनम फिरू मैं बेक़रार
अब आजा सनम करूँ तेरा इंतजार
हो हो..
बिन तेरे खाली खाली
तारों भरा होके भी आसमाँ
सुने रस्ते सारे
सुना सुना सा है सारा जहाँ
तेरे बिन तेरे बिन हाँ तेरे बिन
बेरुखी से कट’ते हैं मेरे दिन
तेरे बिना जैसे
जलती है चाँद सी रातें
तेरे बिन जैसे
खलती है होंठों को बातें
जैसे कोरे वरक जैसे खाली दावतें
जैसे सब कुछ है बेवजह
अब आजा सनम फिरू मैं बेक़रार
अब आजा सनम करूँ तेरा इंतज़ार
हो हो..
आ..
No comments:
Post a Comment