Monday, November 16, 2020

मैं किसी और का Main Kisi Aur Ka Hindi Lyrics – Darshan Raval

 Main Kisi Aur Ka Lyrics in Hindi, sung by Darshan Raval. The song is written by Gurpreet Saini, Gautam Sharma and music created by Siddharth Amit Bhavsar. Starring Darshan Raval. Music Label Indie Music.

Song Title: Main Kisi Aur Ka

Singer: Darshan Raval

Lyrics: Gautam G Sharma and Gurpreet Saini

Music: Siddharth Amit Bhavsar

Music Label: Indie Music

Main Kisi Aur Ka Lyrics in Hindi



कितने मौसम गुज़ार गये

ये दर्द क्यूँ गुज़रता ही नहीं

क्या वफ़ा करूँ मैं किसी और से

तू दिल से उतरता ही नहीं

क्यों उसकी आँखों में मुझे

तू आज भी ढूँढती है

लोगों से मेरा बातों बातों में

क्या हाल तू पूछती है


मैं किसी और का तू किसी और की

कैसे हैं जी रहे

झूठी ये ज़िंदगी


मैं किसी और का तू किसी और की

कैसे हैं जी रहे

झूठी ये ज़िंदगी


तनहाईयाँ होती है क्या

पूछो बिन तारों के अकेले महताब से

याद तुझे कितना किया

पूछो आँखों से बहते ये सैलाब से


जो भर दे ज़ख़्म प्यार का

मरहम कोई बना नहीं

जो हमसे दिल था कह रहा

वो क्यूँ हमने सुना नहीं


मैं किसी और का तू किसी और की

कैसे हैं जी रहे

झूठी ये ज़िंदगी


मैं किसी और का तू किसी और की

कैसे हैं जी रहे

झूठी ये ज़िंदगी


ओ… ओ…

मैं किसी और का तू किसी और की



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...