नयन Nayan Hindi Lyrics – Dhvani Bhanushali, Jubin Nautiyal

 Nayan Lyrics in Hindi sung by Dhvani Bhanushali and Jubin Nautiyal. Music composed by Lijo George and DJ Chetas. Nayan song lyrics are written by Manoj Muntashir and the video directed by Radhika Rao and Vinay Sapru.

Song Title: Nayan Hindi Lyrics

Singer: Dhvani Bhanushali, Jubin Nautiyal

Lyrics: Manoj Muntashir

Music: Lijo George, DJ Chetas

Music Label: T-Series

Nayan Lyrics in Hindi




हाँ हाँ..

मेरी ना सुने ये दिल मेरा

तेरे पीछे भागा है

रोके ना रुके ये दिल मेरा

जाने कैसी हलचल है


की मेरी साँसों में तू

एहसासों में तू

हर हंसी म मेरी बस तू


नयन ने बांध रखिने

में जयरा तमने जोया छे

नयन ने बांध रखिने

में जयरा तमने जोया छे


तुम्ही तुम हो मेरी साँसों में

हाँ हो ख्यालों में

नयन ने बांध रखिने

में जयरा तमने जोया छे


आँखों को बंद कर जब तुमको देखा

जो तू हो उस से भी प्यारा देखा


कैसे तुमको ये बताएं

कैसे तुमको ये समझाये

दर्द-ए-दिल का हाल क्या है

कैसे तुमको ये बतलाएं


सभी पढ़ चुके हैं ये चेहरा मेरा

तूने है लिखा

जो ज़ाहिर है सब पे

वो यारा तुझे कैसे ना दिखा


सभी पढ़ चुके हैं ये चेहरा मेरा

तूने है लिखा

जो ज़ाहिर है सब पे

वो यारा तुझे कैसे ना दिखा


ज़िन्दगी में तू शायरी मेरी तू

आशिकी है मेरी बस तू

नयन ने


नयन ने बांध रखिने

में जयरा तमने जोया छे

नयन ने बांध रखिने

में जयरा तमने जोया छे


नयन ने बांध रखिने

में जयरा तमने जोया छे


कैसे तुमको ये बताएं

कैसे तुमको ये समझाये

दर्द-ए-दिल का हाल क्या है

कैसे तुमको ये बतलाएं


नयन ने बांध रखिने

में जयरा तमने जोया छे



Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye