पार करो मेरा बेड़ा बाबा पार करो मेरा बेड़ा। Lyrics
दोहा : शरण -शरण में आपकी महावीर हनुमान
मेरा बेड़ा पार करो मैं रटु सुबह और श्याम।
टेर : पार करो मेरा बेड़ा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।
गहरी गहरी नदियां नाव पुराणी दया करो हे अन्तर्यामी,
सबको आसरा तेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।1।।
मैं निर्गुनिया गुण नहीं कोई बाबा जगा दे किस्मत सोई,
देखो न अवगुण मेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।2।।
सत के दाता की ज्योत जगाई तेरे दर्शन की आस लगाई,
दिल में करो बसेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।3।।
सब पर नजर मेहर की कर दो सब भक्तों को ऐसा वर दो ,
भरा रहे भंडारा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।।4।।
राम मंदिर के बजरंग बाला खोल मेरी तक़दीर का ताला ,
तेरे चरणों में डेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।5।।
हनुमान चौक पर लगा है डेरा रोज लगे भक्तों का फेरा ,
सफल करो ये फेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।6।।
मेरा बेड़ा पार करो मैं रटु सुबह और श्याम।
टेर : पार करो मेरा बेड़ा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।
गहरी गहरी नदियां नाव पुराणी दया करो हे अन्तर्यामी,
सबको आसरा तेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।1।।
मैं निर्गुनिया गुण नहीं कोई बाबा जगा दे किस्मत सोई,
देखो न अवगुण मेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।2।।
सत के दाता की ज्योत जगाई तेरे दर्शन की आस लगाई,
दिल में करो बसेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।3।।
सब पर नजर मेहर की कर दो सब भक्तों को ऐसा वर दो ,
भरा रहे भंडारा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।।4।।
राम मंदिर के बजरंग बाला खोल मेरी तक़दीर का ताला ,
तेरे चरणों में डेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।5।।
हनुमान चौक पर लगा है डेरा रोज लगे भक्तों का फेरा ,
सफल करो ये फेरा बाबा पार करो मेरा बेड़ा।।6।।
Comments
Post a Comment