चरणों में तेरे अरदास बालाजी, पूरी करो भक्तो Lyrics
दोहा : सारे मार्ग बंद हुए न रहा कोई जोर
चरण शरण में आन पड़ा अब तेरे हाथ में डोर।
टेर : चरणों में तेरे अरदास बालाजी
पूरी करो भक्तो की आस बालाजी
बाल ब्रह्मचारी राम जी के प्यारे हो,
अंजनी के लाल पवन के दुलारे हो,
केसरी कुमार, रामदास बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
चरणों में तेरे जो सवाली आ गया,
द्वार पे जो लेके खाली झोली आ गया,
गया न कोई निराश बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
बड़े बड़े पापियों को मारा आपने,
राम जी के विरोधियों को मारा आपने,
कर दिया दुष्टों का नाश बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
बल और बूढी के दाता आप हो,
मेरी तकदीर के विधाता आप हो,
बना रहे मेरा विश्वास बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
यशवंत मन तेरा गुनहगार हैं,
तेरा भी तो नाम बाबा बक्शण हर है,
मेहर करो कृपा करो खाश बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
चरण शरण में आन पड़ा अब तेरे हाथ में डोर।
टेर : चरणों में तेरे अरदास बालाजी
पूरी करो भक्तो की आस बालाजी
बाल ब्रह्मचारी राम जी के प्यारे हो,
अंजनी के लाल पवन के दुलारे हो,
केसरी कुमार, रामदास बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
चरणों में तेरे जो सवाली आ गया,
द्वार पे जो लेके खाली झोली आ गया,
गया न कोई निराश बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
बड़े बड़े पापियों को मारा आपने,
राम जी के विरोधियों को मारा आपने,
कर दिया दुष्टों का नाश बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
बल और बूढी के दाता आप हो,
मेरी तकदीर के विधाता आप हो,
बना रहे मेरा विश्वास बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
यशवंत मन तेरा गुनहगार हैं,
तेरा भी तो नाम बाबा बक्शण हर है,
मेहर करो कृपा करो खाश बालाजी
पूरी करो भक्तो की….
Comments
Post a Comment