Churaya lyrics in Hindi, sung, written and music composed by Amit Trivedi.
Churaya Song Details
Song Title: Churaya
Singer: Amit Trivedi
Lyrics: Amit Trivedi
Music: Amit Trivedi
Music Label: AT Azaad
Churaya Lyrics in Hindi
ये दिल दिल दिल दिल दिल दिल दिल
मेरा दिल दिल दिल दिल दिल आ
ये दिल दिल दिल दिल दिल दिल दिल
मेरा दिल दिल दिल दिल दिल आ
आँखों आँखों में बातें यूँ चल रही है
ना बोली तुम ना मैंने कुछ कहा
जब आँखें आँखों से बातें कर ही रही है
तो हाले दिल भी सुन लो जरा
ओ यारा यारा यारा ये क्या हुआ
ये क्या हुआ यार
बदल ही गया है मेरा जहाँ
मेरा ये आसमां
हाय हाय चुराया चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा चुराया
चुराया क्यूँ बता
हाय हाय चुराया चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा
आहा आहा आहा आहा
हाय हाय चुराया चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा चुराया
चुराया क्यूँ बता
हाय हाय चुराया चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा
आहा आहा आहा आहा
तुमको देखूं मैं तुमको देखूं मैं
जहाँ भी ये नजर गयी
ऐसा जादू है मुझपे छाया
की दुनिया बदल गयी
धीरे धीरे से हौले हौले से
मेरे दिल में घर जो कर गयी
ऐसा लगता है मेरी मंजिल
तुम मुझको मिल गयी
ओ यारा यारा यारा
हाल मेरा आके तू देख जरा
हाय तूने मेरी जाना क्या कर दिया
क्या कर दिया बता
हाय हाय चुराया चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा चुराया
चुराया क्यूँ बता
हाय हाय चुराया चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा
आहा आहा आहा आहा
हाय हाय चुराया चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा चुराया
चुराया क्यूँ बता
हाय हाय चुराया चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा
आहा आहा आहा आहा
चुराया चुराया…
No comments:
Post a Comment