फादर साब Father Saab Lyrics in Hindi – King, Amit Bhadana

 Father Saab Lyrics in Hindi, sung by King, Amit Bhadana. This song is written by King and music composed by Section8. Starring Amit Bhadana.


Father Saab Song Details

Song Title Father Saab

Singers King, Amit Bhadana

Lyrics King

Music Section8

Music Label Amit Bhadana

Father Saab Lyrics in Hindi




रे बापू तूने सिखाया

जो कभी भूला नहीं

गलती ना हो तो

सूरज की आँखों में ताड़ ले


जहाँ को पड़े वो कदम रुके नहीं

सोच ऐसी हो चट्टानों का भी

सीना फाड़ दे


लोगो से तेरे घुटने

अज्ज तक टेके नहीं गए

क्यूंकि ऐसो से कभी

घमंड के कपडे फेके नहीं गए


और जो दाता रे आखिरी सांस तक

वो साथी होता है

ओ सोच का खड़ा भी

एक अनेक में बेटा काफी होता है


और जो हक़ के लिए लादे सबसे

वो बाप ही होता है

पीठ पे चढ़के दुनिया दिखे जिसके

वो बाप ही होता है


और जो डांटे चाहे मारे

पर दिल का साफ़ होता है

ज्यादा फिकर ना करे ज़माने की

वो बाप ही होता है


बापू तेरी खूबी सारी

मुझमें समां रखी

ओ तेरे जैसी मैंने

इज्ज़त कमा रखी


ओ जब फ़र्ज़ उठाया

जिम्मेदारियों का तब से ही

दुखी मैंने कभी नहीं माँ रखी

वो रोज मुझमें तेरी छवि

देखा करती बापू


परछाईयाँ शेरों की कहाँ मरती

एक वजह होती है जो जीने की बापू

वो माँ की आँखों में दिखा करती


तू नहीं दुनिया में

पर तेरी बात रहे

रामपाल फौजी के पोतों की

पूरी ठाठ रहे


ओ रख के हाथ जो सर पे

मिटा दे ग़म सारे बाप ही होता है

सही और गलत में फर्क बतावे

ऐसा बाप ही होता है


और जो डांटे चाहे मारे

पर दिल का साफ़ होता है

ज्यादा फिकर ना करे ज़माने की

वो बाप ही होता है


रे बापू आंख में ले आसमान से

जब जब चेहरा तेरा दीखता है

मैं रोज लडूं तूफ़ान से बंदा

तेहर कहाँ खिचता है


मैं रोज पूंछू भगवन से

क्यूँ तू साथ नहीं दीखता है

तू तरस ही खाते जगह बता दे

ख्वाब जहाँ बिकता है


क्यूँ ना वहीं से ही जाके

मैं खरीद लूं

मुझे मांगे से प्यार मिलता नहीं

पर तेरा ही दिया हुआ सब रखा

भोले बस मुझे बाप दीखता नहीं


आज तेरे बिना भी मैं

तेरी ही नज़रों से दुनिया देखता हूँ

मैं आज भी तेरे ना होने का दुःख

एक हस्ते हुए चेहरे से लपेटता हूँ


बापू तेरी दुआएं कुछ

इस तरह मेरे साथ हैं

आज धरती पे खड़ा होके मैं

पूरे का पूरा आसमान समेटता हूँ


बापू, बापू

बापू, बापू


और जो डांटे चाहे मारे

पर दिल का साफ़ होता है

ज्यादा फिकर ना करे ज़माने की

वो बाप ही होता है .



Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan