तूफ़ान Toofaan Lyrics in Hindi (Title Song)- Siddharth Mahadevan

Toofaan lyrics in Hindi sung by Siddharth Mahadevan. The song is written by Javed Akhtar and music composed by Shankar Ehsaan Loy. The video features Farhan Akhtar & Mrunal Thakur.


Toofan Song Details

Song Title: Toofaan (Title song)

Movie: Toofaan (2021)

Singer: Siddharth Mahadevan

Lyrics: Javed Akhtar

Music: Shankar Ehsaan Loy

Music label: Zee Music Company


Toofaan Lyrics in Hindi






रग रग में बहता लावा याद का

गुस्सा या गम है क्या पता

जो है नामुमकिन वही करना है एक दिन

अब तो यही है इम्तिहान तेरा

है जो गम तेरा दिल में ही छुपा

अपनी ताकत उसे तू बना

आगे दीवार है चलना दुस्वार है

एक ठोकर में उसको गिरा


तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो


तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

## में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो


चल लेके ये जूनून वादा पूरा करूँ

जो तूने खुद से था किया

दुश्मन हो आसमां या के सारा जहाँ

तू है कौन अब ये सबको दिखा


तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो


तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

## में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो


दिल में कोई आग फिर से जागी है

तन में सोया रहूँ आखें मरता है

एक जिद्द अपना रास्ता ढूंढ रही है

तूफां जो थम सा गया था

फिर चलता है


तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो


तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

## में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो


तूफां

पर्वत को तोड़ दे

तूफां

दरिया को मोड़ दे

तूफां

सूरज निचोड़ दे

हो हो


तूफां

हाथों में बिजलियाँ

तूफां

## में आँधियाँ

तूफां

लेकर चला कहाँ

हो हो


तूफां


 





Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye