Saturday, March 10, 2018

Aap Ki Ankhon Mein – Ghar

Movie: Ghar
Year: 1978
Director: Manik Chatterje
Music: R.D. Burman
Lyrics: Gulzar
Singers: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar

Kishore
आप की आँखों में कुछ महेके हुए से राज़ है
आप की आँखों में कुछ महेके हुए से राज़ है
आप से भी खूबसूरत आप के अंदाज़ है
आप की आँखों में कुछ महेके हुए से राज़ है

लैब हिले तो मोगरे के फूल खिलते हैं कहीं
लैब हिले तो मोगरे के फूल खिलते हैं कहीं
आप की आँखों में क्या साहिल भी मिलते है कहीं
आप की खामोशियाँ भी आप की आवाज़ है

Lata
आप की आँखों में कुछ महेके हुए से राज़ है
आप की आँखों में कुछ महेके हुए से राज़ है
आप से भी खूबसूरत आप के अंदाज़ है
आप की आँखों में कुछ महेके हुए से राज़ है

आप की बातों में फिर कोई शरारत तो नहीं
आप की बातों में फिर कोई शरारत तो नहीं
बेवजा तारीफ़ करना आप की आदत तो नहीं
आप की बदमाशियों के ये नये अंदाज़ है

Kishore
आप की आँखों में कुछ महेके हुए से राज़ है
Lata
ओ, आप से भी खूबसूरत आप के अंदाज़ है
आप की आँखों में कुछ महेके हुए से राज़ है

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...