Saturday, March 10, 2018

Chhupana Bhi Nahi Aata – Baazigar

Movie: Baazigar
Year: 1993
Director: Abbas-Mastan
Music: Anu Malik
Lyrics: Rani Malik
Singers: Vinod Rathod

छुपाना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता

छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता

हे हे हे आह आह आह, ला ला ला
हथेली पर तुम्हारा नाम
लिखते है मिटाते है
हथेली पर तुम्हारा नाम
लिखते है मिटाते है
तुम्ही से प्यार करते है
तुम्ही से ही क्यूँ छुपाते है
तुम्ही से ही क्यूँ छुपाते है
जुबान पे बात हैं लेकिन सुनाना ही नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता

मोहब्बत कैसे करते है
कोई तो हमको समझाए
मोहब्बत कैसे करते है
कोई तो हमको समझाए
कहीं ऐसा ना हो के
प्यार बिन उम्र कट जाए
प्यार बिन उम्र कट जाए
तुम से मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता

चोरी चोरी चुपके चुपके
तुमको देखा करते है
हे चोरी चोरी चुपके चुपके
तुमको देखा करते है
हाले दिल सुनाने से
ना जाने क्यूँ डरते है
ना जाने क्यूँ डरते है
कितना पागल दिल है मेरा मनाना भी नहीं आता
हमें तुमसे मोहब्बत है
बताना भी नहीं आता
छुपाना भी नहीं आता
जताना भी नहीं आता

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...