Saturday, March 10, 2018

Kitabein Bahot Si – Baazigar

Movie: Baazigar
Year: 1993
Director: Abbas-Mastan
Music: Anu Malik
Lyrics: Rani Malik
Singers: Asha Bhosle, Vinod Rathod

Asha
किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है
Vinod
पढ़ा है मेरी जान नज़र से पढ़ा है
Asha
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

Asha
किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है
Vinod
पढ़ा है मेरी जान नज़र से पढ़ा है
Asha
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

Vinod
उमंगें लिखी हैं जवानी लिखी हैं
तेरे दिल की साड़ी कहानी लिखी हैं
हो उमंगें लिखी हैं जवानी लिखी हैं
तेरे दिल की साड़ी कहानी लिखी हैं
Asha
कहीं हाले दिल भी सुनाता है चेहरा
Vinod
ना बोलो तो फिर भी बताता है चेहरा
ये चेहरा हकीक़त में एक आईना है
Asha
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है
किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है
Vinod
पढ़ा है मेरी जान नज़र से पढ़ा है
Asha
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

Asha
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
अगर हम कहें हमको उल्फत नहीं है
Vinod
कहोगी फिर कैसे मोहब्बत नहीं है
Asha
अगर हम कहें हमको उल्फत नहीं है
Vinod
कहोगी फिर कैसे मोहब्बत नहीं है


Asha
बड़े आये चेहरे पे ये मरने वाले
दिखावे का एहदे वफ़ा करने वाले
Vinod
दिखावा नहीं प्यार की इम्तहान है
Asha
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है
किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने
मगर कोई चेहरा भी तुमने पढ़ा है
Vinod
पढ़ा है मेरी जान नज़र से पढ़ा है
Asha
बता मेरे चेहरे पे क्या क्या लिखा है

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...