Saturday, March 10, 2018

Khoya Khoya Chand – Kala Bazar

Movie: Kala Bazar
Year: 1960
Director: Vijay Anand
Music: S.D. Burman
Lyrics: Shailendra
Singers: Mohammed Rafi

ओ हो हो हो, खोया खोया चाँद, खुला आसमान
आँखों में सारी रात जायेगी
तुमको भी कैसे नींद आएगी
ओ ओ, खोया खोया चाँद, खुला आसमान
आँखों में सारी रात जायेगी
तुमको भी कैसे नींद आएगी
ओ ओ, खोया खोया चाँद

मस्ती भरी हवा जो चली
मस्ती भरी हवा जो चली
खिल खिल गयी ये दिल की कलि
मन की गली में है खलबली
के उनको तो बुलाओ
ओ हो हो हो, खोया खोया चाँद, खुला आसमान
आँखों में सारी रात जायेगी
तुमको भी कैसे नींद आएगी
ओ ओ, खोया खोया चाँद, खुला आसमान

तारे चलें, नज़ारे चलें
तारे चलें, नज़ारे चलें
संग संग मेरे वो सारे चले
चारों तरफ इशारे चले
किसी के तो हो जाओ
ओ हो हो हो, खोया खोया चाँद, खुला आसमान
आँखों में सारी रात जायेगी
तुमको भी कैसे नींद आएगी
ओ ओ, खोया खोया चाँद, खुला आसमान

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

ऐसी ही रात, भीगी सी रात
ऐसी ही रात, भीगी सी रात
हाथों में हाथ होते वो साथ
केह लेते उनसे दिल की ये बात
अब तो न सताओ
ओ हो हो हो, खोया खोया चाँद, खुला आसमान
आँखों में सारी रात जायेगी
तुमको भी कैसे नींद आएगी
ओ ओ, खोया खोया चाँद, खुला आसमान

हम मिट चले जिनके लिए
हम मिट चले हैं जिनके लिए
बिन कुछ कहे वो चुप चुप रहे
कोई ज़रा ये उनसे कहे
न ऐसे आज़माओ
ओ हो हो हो, खोया खोया चाँद, खुला आसमान
आँखों में सारी रात जायेगी
तुमको भी कैसे नींद आएगी
ओ ओ, खोया खोया चाँद, खुला आसमान

खोया खोया चाँद, खोया खोया चाँद
खोया खोया चाँद, खोया खोया चाँद

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...