ख़ास Khaas Lyrics in Hindi – Dino James
Khaas Lyrics in Hindi song, music composed by Bluish Music and the song is written by Dino James.
Khaas Song Details
Song Title: Khaas Hindi Lyrics
Singers: Dino James
Music: Dino James
Lyrics: Dino James
Khaas Lyrics in Hindi
ये कैसी जिद है बेटा
और खेलेगा तो पाऊ खो देगा
जाने दे
कला सीखना अलग उसे निभाना अलग
तुम अच्छा करती हो
पर तुम में कुछ खास नहीं है
दिस इस डिनो
ऑलवेज रियल मी, पीस!
हूँ मैं खास
हूँ मैं खास
हूँ मैं खास
हूँ मैं खास
सुबह उठ के छोटे बस ये चयन कर
सक्सेस के बीज को अन्दर प्लांट कर
नहीं संग भेद के तू है पैंथर
सब लिख दिया है मारे इंटर
दिस इस द रियल मी, विथ रियल मी
ये फ्यूचर रेडी और कोई फियर नि
5 जी की स्पीड और कोई गियर नहीं
दूर दूर तक देखा कोई नियर नहीं
ये चाँद सितारे और धरती सारी
सब मुड़ रही है मेरे हक़ में
सक्सेस को सारा सब लाद के
मुझे घर पहुचती बेटा ट्रक में
अब तक किसी ने सोचा नहीं है
वो सब लिखा है मेरे लक में
मुझे सच में टच भी
कोई कर नि सकता
मुझे टफ बनाया बेटा जग ने
नहीं फेक टॉक्स हूँ मैं बरवे बहुत
एंड दिस इस व्हाट आई छोटे मेड फॉर
मैं जनता हूँ की तू थक गया है
पर छोटे जायेगा बस एक और
परिवार संग कोई नजर नी लगती
हमें रब्ब ने रखा है सेफ बहुत
पूरी कायनात मेरे साथ है
है पीछे मेरे सारे ग्रेट फ़ोर्स
मैं ये कैसे करता सब ढूंढें राज़
सोचो कैसे लड़ी मैंने लू में फ्लाज़
अब खुश नसीबी मेरा चूमें हाथ
रियल मी हूँ में छोटे
और हूँ मैं ख़ास
हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास
रियल मी, रियल मी
हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास
रियल मी, रियल मी
हाल तेरा है ये टेम्पररी
पर विश्वास छोटे तेरा परमानेंट
बस कूदी मारदे तू साइड में रहके
कैसे जानेगा अपना पर का स्ट्रेंग्थ
सब बहुत डरायेंगे लेकिन डरना नहीं
सब थर थाराए ऐसा भर करंट
जो भी मिला उसके लिए शुक्रिया
पर इतने से पेट मेरा भरता नहीं
जब आँख खुली तो फिर लौ जली
अब फटने वाले भी फ्यूचर रेडी
अब सस्ते में सौदा होगा नहीं
सिर्फ अपनी होगी अब मोनोपोली
मेरे जैसा वर्ल्ड में कोई नहीं है ब्रो
तुझे सेम लगता है तो तू सही है ब्रो
जो भी मन ने बोला वो सब चैये ब्रो
हम उड़ने वाले नहीं चाहिए पहिये ब्रो
मंजिल मेरी अब दूर कहाँ
मुझे चाँद सितारे देते उर्जा
5जी की स्पीड है फुल पॉवर
रियल मी है हम और सूरमा
मेरा मकसद लेकर मेरा खून चला
पीछे दुनिया चलती है घूम जरा
आधा वादा मुझे चाहिए नि
कम्पलीट इंडिपेंडेंट पूर्ण स्वराज
हर सफ़र में तेरे साथ हूँ
तेरी सोच बदल दूं करूँ जादू
सब चंगे होने वाला है वास्तु
रियल मी हूँ छोटे और मैं खास हूँ
जाके तूफानों के सेण्टर में खड़ा
मैं तो पर्वतों से जाके हूँ भिड़ा
तेरी गलती नि तू जाने ना मुझे
रियल मी हूँ सोने चांदी से खरा
हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास
हूँ मैं ख़ास
रियल मी, रियल मी
हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास
हूँ मैं ख़ास
रियल मी, रियल मी
Dare To Leap
Comments
Post a Comment