Posts

Showing posts from January, 2018

Tera Noor Lyrics Tiger Zinda Hai तेरा नूर गीत फिल्म टाइगर ज़िंदा है

Image
Tera Noor Lyrics Tiger Zinda Hai तेरा नूर  गीत फिल्म टाइगर ज़िंदा है Song Title: Tera Noor Lyrics Movie: Tiger Zinda Hai Singer: Jyoti Nooran Lyrics: Irshad Kamil Music: Vishal-Shekhar Music Label: YRF Music आ आ हो अल बरी तेरा आदम मुझको दिखलावे की चीज़ बनाये क्यों मुझको मेरे जिस्म से आगे समझ ना पाए हो अल वाली बोलो ऐसा क्यूँ है मुझसे पैदा हुआ है जो वो हर पल हर दम मुझको कमज़ोर बताये जो थी तेरे वजूद पे दुनिया बैठी है बारूद पे दुनिया मूल तो सब को भूल गया है जीती है अब सूद पे दुनिया सारे कायदें किताबें भूल गए मिटटी में सारे फूल गए मुझको में कोई बात नहीं कोई औकात नहीं तू ही तो है शान मेरी तू ही है गुरूर क्यूँ दूर.. तेरा नूर.. ज़िक्र-ए-लाही का जब है मुझको सुरूर.. उल्फत के बिन कहाँ रिहाई बात किसीको समझ ना आई फिर भी सबको समझ बाटता हर सौदाई जिंदा जज़्बात नहीं हक में हालात नहीं मानूंगी ना हार मुझे है फ़तेह का फितूर क्यूँ दूर.. तेरा नूर.. ज़िक्र-ए...

Swag Se Swagat Tiger Zinda Hai Lyrics स्वैग से स्वागत गीत

Image
Song Title: Swag Se Swagat Lyrics Movie: Tiger Zinda Hai Singers: Vishal Dadlani, Neha Bhasin Lyrics: Irshad Kamil Music: Vishal-Shekhar Music Label: YRF Music Swag Se Swagat Tiger Zinda Hai Lyrics स्वैग से स्वागत गीत  Listen close to what I gotta say Cause you know there ain’t no other way Love is the message You ready Let’s go Yeah we can make it better Yeah when we come together Yeah all you got is me Yeah all I got is you इश्क के आगे कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ इश्क से बेहतर कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ इश्क से ऊपर कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ इश्क बिना हम कुछ नहीं इश्क से ऊँचा कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ इश्क से बढ़कर कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ इश्क से अच्छा कुछ नहीं कुछ नहीं कुछ इश्क बिना हम कुछ नहीं चाहें जो आयें लेके दिल में इश्क मोहब्बत सबको गले लगाना अपने कल्चर की है आदत स्वैग से करेंगे सबका स्वागत  स्वैग से करेंगे सबका स्वागत हो मिलके चलता चल मसले करके हल बेहतर होगा कल ये सबसे कहते रहना रहना बनके दिल दिल ...

Daata Tu Tiger Zinda Hai Lyrics दाता तू गीत टाइगर ज़िंदा है

Image
Song Title: Daata Tu Lyrics Movie: Tiger Zinda Hai Singer: Shreya Ghoshal Lyrics: Irshad Kamil Music: Vishal-Shekhar Music label: YFR Music Daata Tu Tiger Zinda Hai Lyrics दाता तू गीत टाइगर ज़िंदा है  हौसला है तेरे होने से आसमां के कोने कोने से रहमत बरसा दे तू राहत पहुंचा दे दाता तू दाता तू अपनी पनाह दे तू राहत पहुंचा दे दाता तू दाता तू मुश्किल को आसां कर दे मुश्किल को शायद आये दिल से जो मांगे कोई सुनता दुआ है तो ओझल हैं राहें सारी रस्ता दिखला दे दाता तू दाता तू तेरे आगे फैलाया है दामन भीगी आँखों से खाली ना लौटना हमको तू है मालिक तू है खालिक जैसे भी हैं तेरे हैं माने क्यूँ बेगाना हमको बेसहारों के सहारे तेरे हिते जो इशारे डूबी नैया को किनारे लाता तू दाता तू.. दाता तू.. हौसला है तेरे होने से तेरे होने से आसमां के कोने कोने से कोने कोने से रहमत बरसा दे तू राहत पहुंचा दे दाता तू  दाता तू अपनी पनाह दे तू राहत पहुंचा दे दाता तू दाता तू हम्म.. अवल भी तू ही है, आखिर भी तू आखिर भी तू भीतर...

Zinda Hai Tiger Zinda Hai Lyrics जिंदा है गीत टाइगर ज़िंदा है

Image
Song Title: Zinda Hai Lyrics Movie: Tiger Zinda Hai Singer: Sukhwinder Singh Rap lyrics: Raftaar Lyrics: Irshad Kamil Music: Vishal-Shekhar, Julius Packiam Music label: YFR Music       Zinda Hai Tiger Zinda Hai Lyrics जिंदा है गीत टाइगर ज़िंदा है   शेहरा साहिल जंगल बस्ती बाग वो शोला शोला जलता चिराग वो हो.. पर्वत पानी आंधी अम्बर आग वो शोला शोला जलता चिराग वो हर काली रात से लड़ता है वो जलता और निखरता है वो आगे ही आगे बढ़ता जबतक जिंदा है.. भीतर तूफान अभी जिंदा है ज़ज्बों में जान अभी जिंदा है सागर खामोशी में भी सागर ही रहता है लहरों से कहता है वो जिंदा है है.. भीतर तूफान अभी जिंदा है ज़ज्बों में जान अभी जिंदा है रातों के शाये में है वो छुपा दुश्मन न देखेगा कल की सुबह  कहाँ से आया वो कहाँ है जाता ना मुझको पता है ना तुझको पता हाँ वो निहता ही शत्रु को करता निरस्त वेष बदलता है जैसे हो वस्त्र झट से उखड़ेगा भीतर से मरेगा उसका इरादा है ब्रह्मा का अंतर वो ज्ञानी है है स्वाभीमानी वही तू जनता उसकी कहानी नहीं जिंदा है जिंदा रहेगा...

Dil Diyan Gallan Lyrics Tiger Zinda Hai दिल दियां गल्लां गीत टाइगर ज़िंदा है

Image
Song Title: Dil Diyan Gallan Lyrics Movie: Tiger Zinda Hai Singer: Atif Aslam Lyrics: Irshad Kamil Music: Vishal-Shekhar Choreography: Vaibhavi Merchant Music label: YFR Music Dil Diyan Gallan Lyrics Tiger Zinda Hai दिल दियां गल्लां गीत टाइगर ज़िंदा है  कच्ची डोरियों, डोरियों, डोरियों से मैनु तू बांध ले पक्की यारीयों, यारीयों, यारीयों में होंदे ना फासले ये नाराज़गी कागज़ी सारी तेरी मेरे सोह्णेया सुन ले मेरी दिल दियां गल्लां करांगे नाल नाल बह के आँख नाले आँख नू मिला के दिल दियां गल्लां हाय करांगे रोज़ रोज़ बह के सच्चियाँ मोहब्बतां निभा के सताये मैनु क्यों दिखाए मैनु क्यों ऐवें झूठी मुट्ठी रूस के रूसाके दिल दियां गल्लां हाय करांगे नाल नाल बह के आँख नाले आँख नू मिला के [तेनु लाखां तों छुपा के रखां अक्खां ते सजा के तू ऐ मेरी वफ़ा रख अपना बना के मैं तेरे लइयां तेरे लइयां यारा ना पाविं कदे दूरियां] x 2 मैं जीना हाँ तेरा.. मैं जीना हाँ तेरा तू जीना है मेरा दस् लेना की नखरा दिखा के दिल दियां गल्लां करांगे नाल नाल बह के ...

Ek Dil Ek Jaan Lyrics Padmavati एक दिल एक जान पद्मावती गीत

Image
Song Title: Ek Dil Ek Jaan Movie: Padmavati Singer: Shivam Pathak Lyrics: A M Turaz Music: Sanjay Leela Bhansali Music Label: T-Series Ek Dil Ek Jaan Lyrics Padmavati एक दिल एक जान पद्मावती गीत  एक दिल है एक जान है दोनों तुझपे कुर्बान है एक मैं हूँ एक ईमान है दोनों तुझपे हाँ तुझपे दोनों तुझपे कुर्बान है एक दिल है.. आ.. इश्क भी तू मेरा प्यार भी तू मेरी बात ज़ात जज़्बात भी तू परवाज़ भी तू रूह-ए-साज़ भी तू मेरी सांस नब्ज़ और हयात भी तू मेरा राज़ भी तू कुफर आज भी तू मेरी आस प्यास और लिबास भी तू मेरी जीत भी तू मेरी हार भी तू  मेरा राज़ राज़ और मिसाज भी तू मेरे इश्क के हर मकाम में हर सुबह में हर शाम में इक रुतबा है एक शान है दोनों तुझपे हाँ तुझपे दोनों तुझपे कुर्बान है एक दिल है.. Ek dil hai ek jaan hai dono tujhpe qurbaan hai ek main hoon ek imaan hai dono tujhpe haan tujhpe dono tujhpe qurbaan hai ek dil hai.. aa.. ishq bhi tu mera pyar bhi tu meri baat zaat jazbaat bhi tu parwaaz bhi tu ...

Ghoomar Lyrics Padmavati घूमर गीत पद्मावती

Image
Song Title: Ghoomar Movie: Padmavati Singers: Shreya Ghoshal, Swaroop Khan Lyrics: A M Turaz Music: Sanjay Leela Bhansali Music Label: T-Series                              Ghoomar Lyrics Padmavati घूमर गीत पद्मावती  घूमर रमवाने आप पधारो सा.. आवो जी आवो जी घूमार्दी खेलबा ने पधारो सा घूमार्दी खेलबा ने बालम थारो गुरर गुरर गुरावे आज म्हारो जिवड़ो घनो हिच्कावे ओ घबरावे मन में भावे म्हारो बदिलो भंवर मन भावे चमक चम बाजे पायल बाजे बैसा खेले.. छमक छमक घुंघरा बाजे आओ सा घूमार्दी खेलबा ने आओ सा घूमार्दी खेलबा ने कनक प्रीत की सर पे ओढ़ कर घूमर घूमर घूमे हाँ घूमर घूमर घूमे ओ.. रलक रीत सब जग की छोड़ कर घूमर घूमर घूमे भरके ढोला वाले ठाठ घूमर घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे घूमर घूमर घूमे रे बैसा घूमर घूमे रे म्हारी सारी काय बोले ढोला जी की छाया हौले मन का घूमर जब भी डोले सूनेपन में मेला करके ढोल वाले ठाठ घूमर घूमर घूमर घूमर घूमर घूमे रे घूमर घूमर घूमे रे ...

Dulhe Ka Sehra Suhaana Lyrics दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है

Image
शेहनाइयो की सदा कह रही है ख़ुशी की मुबारक घडी आ गयी है सजी सुर्ख जोड़ी मे चांद सी दुल्हन ज़मीन पे फलक से पारी आ गयी है दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है.. दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है पलभर मे कैसे बदलते है रिश्ते.. अब तो हर अपना बेगाना लगता है दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है.. सात फेरो से बंधा जन्मो का यह बंधन, प्यार से जोड़ा है रब ने प्रीत का दामन.. है नयी रस्में, नयी कसमें, नयी उलझान होंठ है खामोश, लेकिन कह रही धड़कन धड़कन धड़कन, धड़कन धड़कन.. धड़कन मेरी धड़कन, धड़कन तेरी धड़कन.. धड़कन, धड़कन, धड़कन, धड़कन.. धड़कन, मेरी धड़कन, मेरी धड़कन मुश्किल अश्को को छुपाना लगता है.. दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है पलभर मे कैसे बदलते है रिश्ते अब तो हर अपना बेगाना लगता है दुल्हे का सेहरा सुहाना लगता है, दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है.. मै तेरी बाहो के झूले मे पली बाबुल जा रही हूं छोडके तेरी गली बाबुल मै तेरी बाहो के झूले मे पली बाबुल... जा रही हूं छोडके तेरी गली बाबु...

Tere Naam Hum Ne Kiya Hai Lyrics तेरे नाम हम ने किया है जीवन

Image
  तेरे नाम हम ने किया है जीवन आपना सारा सनम हो जीवन आपना सारा सनम तेरे नाम तेरे नाम तेरे नाम हम ने किया है जीवन आपना सारा सनम हो जीवन आपना सारा सनम प्यार बहुत करते है तुमसे इश्क है तू हमारा सनम हो इश्क है तू हमारा सनम तेरे इश्क ने साथिया तेरा हाल क्या करदिया.. निदो मे आंखो मे प्यासे ख्वाबो मे तू ही तू है यारा महकी सांसो मे हर बेचैनी रह रह के यह कहती है हर धड़कन मे तेरी चाहत रहती है तेरे बिना तेरे बिना तेरे बिना नामुमकिन है ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम हो ज़िन्दगी का गुज़ारा सनम लगी छोटे ना लगी छोटे ना लगी छोटे ना, इश्क का धागा तोते ना.. तेरे इश्क ने साथिया तेरा हाल क्या करदिया.. दुर्री है मजबूरी है तन्हाई है तेरी याद हमे किस मूड पे लायी है आपनी तो मंजिल है तेरी राहो मे जीना मरना है अब तेरी बाहो मे तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए इस दुनिया का हर सितम है गवारा सनम हो हर सितम है गवारा सनम तेरे नाम हम ने किया है जीवन आपना सारा सनम हो जीवन आपना सारा सनम तेरे नाम तेरे नाम तेरे नाम हम ने किया है जीवन आपना सारा सनम हो जीवन आपना सारा सनम तेरे नाम.. तेरे नाम हम ने ...

Bhole O Bhole Tu Rutha Lyrics भोले ओ भोले तू रूठा दिल टूटा गीत

Image
भोले ओ भोले तू रूठा दिल टूटा मेरे यार को मन दे, वो प्यार फिर जगा दे.. क्या होगा फिर तेरा गौरी जो रूठा जाए शंकर तेरे माथे का चंदा जो टूटा जाए दम दम दम डमरू ना बाजे बम बम बम फिर तू ना नाचे यार अगर ना माने मेरे यार को... वो बिचड़ा तो कसम से फिर मै ना जी सकूगा मेरे भोले तेरे जैसे मै ज़हर ना पि सकूगा जिस्म हू मै वो जान है मेरी उसको नही पहचान है मेरी प्यार मेरा तू जाने मेरे यार को...